नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव अभी भी जारी है। इस बीच साजिशें रचने और भ्रम फैलाने का काम भी तेजी से हो रहा है। ताजा मामला ब्रह्मपुत्र नदी के पानी को लेकर सामने आया है, जिसमें पाकिस्तान ने चीन की ओर से ब्रह्मपुत्र नदी का पानी रोके जाने का शिगूफा छोड़ दिया है। इस पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। उन्होंने झूठ फैलाने के लिए पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए एक्स पर लिखा कि ब्रह्मपुत्र ऐसी नदी नहीं है, जिस पर भारत का ऊपरी हिस्सा निर्भर है। यह हमारे यहां होने वाली बारिश से पोषित है, इसलिए चीन ने ब्रह्मपुत्र का पानी बंद किया तो भारत को ही लाभ होगा।
सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने सोशल मीडया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि क्या होगा अगर चीन भारत को ‘ब्रह्मपुत्र’ का पानी देना बंद कर दे? पाकिस्तान के नए डराने वाले बयान का जवाब। भारत ने पुरानी सिंधु जल संधि से निर्णायक रूप से खुद को अलग कर लिया है और इसके बाद पाकिस्तान अब एक और मनगढ़ंत धमकी दे रहा है। अगर चीन ने ब्रह्मपुत्र का पानी रोक दिया तो? आइए, इस मिथक को तथ्यों और स्पष्टता के साथ तोड़ते हैं। ब्रह्मपुत्र: भारत में बढ़ने वाली नदी है।
सीएम हिमंता के अनुसार ‘ब्रह्मपुत्र’ के कुल पानी में चीन का मात्र 30-35 प्रतिशत योगदान है, जो ज्यादातर हिमनदों के पिघलने और तिब्बत की कम बारिश से होता है। इसमें शेष 65-70 प्रतिशत पानी का हिस्सा भारत से ही आता है, क्योंकि असम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में भारी मानसून से नदी में पानी आता है। साथ ही, सुबनसिरी, लोहित, कामेंग, मानस, धनसिरी, जिया-भाराली, कोपिली, कृष्णाई, दिगारू और कुलसी जैसी सहायक नदियां ब्रह्मपुत्र को जल पहुंचाती हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत-चीन सीमा तूतिंग पर पानी का बहाव 2,000 से 3,000 क्यूबिक मीटर/सेकंड होता है, जबकि असम के मैदानों जैसे गुवाहाटी में मानसून में 15,000 से 20,000 क्यूबिक मीटर/सेकंड हो जाता है। ब्रह्मपुत्र ऐसी नदी नहीं है, जिस पर भारत के ऊपरी हिस्से पर रहने वाले निर्भर हैं। यह भारत की बारिश से पोषित नदी है, जो हमारे क्षेत्र में और मजबूत होती है।
सीएम सरमा ने कहा कि पाकिस्तान को सच जानना चाहिए। अगर चीन ने पानी का बहाव कम किया (जो संभावना कम है, क्योंकि चीन ने कभी ऐसी धमकी नहीं दी), तो यह भारत के लिए असम की वार्षिक बाढ़ को कम करने में मदद कर सकता है, जो हर साल लाखों लोगों को विस्थापित करती है और आजीविका नष्ट करती है। जबकि पाकिस्तान, जिसने 74 साल तक सिंधु जल संधि के तहत पानी का विशेष अधिकार लिया, अब बुरी तरह से घबराया हुआ है, क्योंकि भारत अपने संप्रभु अधिकारों को वापस ले रहा है। याद रखें कि ब्रह्मपुत्र एक स्रोत पर निर्भर नहीं है, यह हमारी भौगोलिक स्थिति, मानसून और सभ्यता की ताकत से चलती है। ब्रह्मपुत्र सत्य है।
अन्य प्रमुख खबरें
ईरान ने भारतीयों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश रोका: विदेश मंत्रालय ने जारी की कड़ी चेतावनी
Sheikh Hasina: शेख हसीना को सजा-ए-मौत पर बांग्लादेश में फिर बवाल, सड़कों पर उतरे समर्थक
Sheikh Hasina Sentenced to Death : जानिए उन नेताओं को जिन्हें पहले फांसी की सजा हो चुकी है
बांग्लादेश : शेख हसीना पर फैसला आज, तनावपूर्ण हालात के बीच 'शूट एट साइट' का आदेश
Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 42 भारतीयों की मौत
जापान में फिर आया जोरदार भूकंप, लगातार झटकों से दहशत में जनता
GTA 6 की रिलीज में फिर से देरी, फैंस की निराशा साफ़, गेम डेवलपर ने मांगी माफी
गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को यूएस में नहीं मिलेगी एंट्री, ट्रंप सरकार ने बदले वीजा के नियम
सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन की जेंडर नीति को दी वैधता, पासपोर्ट पर केवल होंगे मेल और फीमेल ऑप्शन
अमेरिका में हवाई सेवाओं पर भी दिखने लगा सरकारी शटडाउन का असर
Anunay Sood : ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का 32 वर्ष की आयु में निधन, फैंस में शोक की लहर
अमेरिका में रिपब्लिकन उम्मीदवारों को मिल रही हार पर हार, मिकी शेरिल न्यू जर्सी की नई गवर्नर