Switzerland Blast: स्विट्जरलैंड के मशहूर स्की रिसॉर्ट ( Swiss ski resort) शहर क्रांस-मोंटाना (Crans-Montana) में नए साल के जश्न के दौरान एक लक्जरी बार में हुए जबरदस्त धमाके ने पूरे देश को हिला दिया है। इस दुखद घटना में अब तक 40 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है, जबकि 100 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। हालांकि पुलिस और अधिकारियों ने अभी तक मरने वालों की सही संख्या जारी नहीं की है, लेकिन हालात को देखते हुए इसे साल की सबसे बड़ी त्रासदी मानी जा रही है।
यह घटना ले कॉन्स्टेलेशन बार एंड लाउंज में हुई, जो क्रान्स-मोंटाना के शहर में स्थित है। धमाके के वक्त रिजॉर्ट में नए साल की पार्टियां चल रही थीं। जहां 150 से ज़्यादा लोग मौजूद थे। अचानक हुए बम धमाके के बाद बार में लगी भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई। स्विट्जरलैंड के वालेस कैंटन पुलिस के प्रवक्ता गाएतान लाथियों के मुताबिक मामले के हर पहलू से जांच की जा रही है। हालांकि इस घटना को फिलहाल आग लगने का हादसा माना जा रहा है, न कि आतंकवादी हमला।
पुलिस के मुताबिक, पूरे इलाके को घेरकर सील कर दिया गया है। रिज़ॉर्ट को खाली करा लिया गया है। शव बरामद कर लिए गए हैं और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। धमाके के कारण की जांच की जा रही है। पुलिस पूरे इलाके की तलाशी ले रही है। रिज़ॉर्ट के अंदर और आसपास लगे CCTV कैमरों की भी जांच की जा रही है।
उधर इस हादसे की तुलना 2012 के सिएरे बस हादसे से की जा रही है, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों को डर है कि मरने वालों की संख्या काफी बढ़ सकती है। शुरुआती जांच में अभी तक 'आपराधिक साजिश' या आतंकवादी हमले का कोई सबूत नहीं मिला है। जांचकर्ता दुर्घटना की संभावना पर भी विचार कर रहे हैं। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब स्विट्जरलैंड असामान्य सूखे के दौर के बीच जंगल की आग से जूझ रहा है।
क्रांस मोंटाना (Crans Montana bar ) स्विट्जरलैंड के वैलिस कैंटन में एक महंगा स्की रिज़ॉर्ट ( Swiss ski resort) है। यह खास तौर पर ब्रिटिश टूरिस्ट्स के बीच काफी लोकप्रिय है। इस रिज़ॉर्ट में जनवरी के आखिर में एक बड़ा स्पीड स्कीइंग इवेंट, FIS वर्ल्ड कप होने वाला है। क्रैंस-मोंटाना स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न से थोड़ी दूरी पर है और वहां लगभग दो घंटे में पहुंचा जा सकता है।
अन्य प्रमुख खबरें
नए साल पर जेलेंस्की का संदेश, कहा- हमें युद्ध का अंत चाहिए, यूक्रेन का नहीं
रूस ने ताइवान को फिर चीन का अटूट हिस्सा बताया, 'ताइवान की स्वतंत्रता' का विरोध
खालिदा जिया: भारत में जन्म, पाकिस्तान में बीता बचपन और बांग्लादेश की राजनीति में निर्णायक भूमिका
ताइवान में भूकंप से हिलीं गगनचुंबी इमारतें, राष्ट्रपति ने लोगों से की अलर्ट रहने की अपील
मॉब लिंचिंग से मचा अंतरराष्ट्रीय हंगामा: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर कनाडा-अमेरिका भड़के
बांग्लादेश में 12 फरवरी को ही होंगे आम चुनाव : मुख्य सलाहकार प्रो. यूनुस
हमारा मिसाइल प्रोग्राम देश की सुरक्षा के लिए, ये चर्चा का विषय नहीं : ईरान
पाकिस्तान में सरकार के खिलाफ विपक्ष ने फूंका बिगुल: 8 फरवरी 2026 को देशव्यापी “ब्लैक डे”
मॉस्को में कार बम धमाका: रूसी सेना के शीर्ष अधिकारी की मौत, यूक्रेन पर संदेह
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या का मामलाः 10 आरोपी गिरफ्तार, जगह-जगह चल रहे ऑपरेशन
वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई पूरे लैटिन अमेरिका के लिए घातक होगी: लूला दा सिल्वा