Switzerland Blast: 40 की मौत...100 से अधिक जख्मी, न्यू ईयर की रात बम धमाके से दहला स्विट्जरलैंड

खबर सार :-
Switzerland Blast: स्विट्जरलैंड के क्रांस-मोंटाना में देर रात एक बार में हुए ज़बरदस्त धमाके में 40 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। स्विस ब्रॉडकास्टर SRF के मुताबिक, बड़ी संख्या में जले हुए लोगों की वजह से आस-पास के अस्पतालों पर काफी दबाव पड़ गया है। पुलिस ने बताया कि धमाका रात करीब 1:30 बजे हुआ, जब बार के अंदर 150 से ज़्यादा लोग थे, हालांकि इसका कारण अभी पता नहीं चला है।

Switzerland Blast: 40 की मौत...100 से अधिक जख्मी, न्यू ईयर की रात बम धमाके से दहला स्विट्जरलैंड
खबर विस्तार : -

Switzerland Blast: स्विट्जरलैंड के मशहूर स्की रिसॉर्ट  ( Swiss ski resort) शहर क्रांस-मोंटाना (Crans-Montana) में नए साल के जश्न के दौरान एक लक्जरी बार में हुए जबरदस्त धमाके ने पूरे देश को हिला दिया है। इस दुखद घटना में अब तक 40 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है, जबकि 100 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। हालांकि  पुलिस और अधिकारियों ने अभी तक मरने वालों की सही संख्या जारी नहीं की है, लेकिन हालात को देखते हुए इसे साल की सबसे बड़ी त्रासदी मानी जा रही है। 

Switzerland Blast: धमाके के वक्त रिजॉर्ट में चल रही थी पार्टी

यह घटना ले कॉन्स्टेलेशन बार एंड लाउंज में हुई, जो क्रान्स-मोंटाना के शहर में स्थित है। धमाके के वक्त रिजॉर्ट में नए साल की पार्टियां चल रही थीं। जहां 150 से ज़्यादा लोग मौजूद थे। अचानक हुए बम धमाके के बाद बार में लगी भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई। स्विट्जरलैंड के वालेस कैंटन पुलिस के प्रवक्ता गाएतान लाथियों के मुताबिक मामले के हर पहलू से जांच की जा रही है। हालांकि इस घटना को फिलहाल आग लगने का हादसा माना जा रहा है, न कि आतंकवादी हमला।

Switzerland Blast: CCTV कैमरों से हो रही जांच 

पुलिस के मुताबिक, पूरे इलाके को घेरकर सील कर दिया गया है। रिज़ॉर्ट को खाली करा लिया गया है। शव बरामद कर लिए गए हैं और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। धमाके के कारण की जांच की जा रही है। पुलिस पूरे इलाके की तलाशी ले रही है।  रिज़ॉर्ट के अंदर और आसपास लगे CCTV कैमरों की भी जांच की जा रही है।

उधर इस हादसे की तुलना 2012 के सिएरे बस हादसे से की जा रही है, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों को डर है कि मरने वालों की संख्या काफी बढ़ सकती है। शुरुआती जांच में अभी तक 'आपराधिक साजिश' या आतंकवादी हमले का कोई सबूत नहीं मिला है। जांचकर्ता दुर्घटना की संभावना पर भी विचार कर रहे हैं। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब स्विट्जरलैंड असामान्य सूखे के दौर के बीच जंगल की आग से जूझ रहा है।

ब्रिटिश टूरिस्ट्स के बीच काफी लोकप्रिय रिज़ॉर्ट

क्रांस मोंटाना (Crans Montana bar ) स्विट्जरलैंड के वैलिस कैंटन में एक महंगा स्की रिज़ॉर्ट ( Swiss ski resort) है। यह खास तौर पर ब्रिटिश टूरिस्ट्स के बीच काफी लोकप्रिय है। इस रिज़ॉर्ट में जनवरी के आखिर में एक बड़ा स्पीड स्कीइंग इवेंट, FIS वर्ल्ड कप होने वाला है। क्रैंस-मोंटाना स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न से थोड़ी दूरी पर है और वहां लगभग दो घंटे में पहुंचा जा सकता है।

अन्य प्रमुख खबरें