Diljit Dosanjh Coffee In London: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अक्सर सुर्खियों में रहते है। वह अपनी दमदार एक्टिंग और सिंगिंग के लिए तो मशहूर हैं ही, साथ ही अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस बीच दिलजीत दोसांझ ने अपनी लंदन जर्नी का मजेदार वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे लंदन की सबसे सबसे महंगी कॉफी ( coffee) पीते नजर आए।
दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "लंदन की सबसे महंगी कॉफी।" वीडियो में दिलजीत एक होटल में कॉफी पीते नजर आए। उन्होंने काले और सफेद रंग की जैकेट और डार्क सनग्लासेस में स्टाइलिश लुक अपनाया। वो मेन्यू को देखते हुए मजाकिया अंदाज में कहते हैं, " मैं जापान टाइपिका नेचुरल कॉफी पीने जा रहा हूं, जिसकी कीमत 265 पाउंड है, यानी भारत में इसकी कीमत 31 हजार रुपये है।
उन्होंने मजाक में यह भी कहा, ''इतने में तो भारत में शादी अटेंड कर लेता। उन्होंने कहा ये इतनी महंगी है कि आज मैं खाना नहीं खाऊंगा, बस यही पीऊंगा।" इस कॉफी के हर घूंट की कीमत 7,000 रुपये है। इसके बाद वह मजाक में बोले, "कॉफी तो फीकी है, इतना ही नहीं, वो वेटर को आवाज लगाते हैं और कहते हैं कि कॉफी के साथ लड्डू और बूंदी भी ले आओ। दरअसल ये कॉफी जापान के ओकिनावा में उगाई जाती है। "इस कॉफी को 'डीपली जूसी' बताया गया है, जिसमें हल्की अम्लता और फलों जैसा स्वाद है, जो इसे कॉफी प्रेमियों के लिए खास बनाता है।
दिलजीत सिंगिंग और एक्टिंग के साथ अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और स्टाइलिश लुक्स के हमेशा चर्चा में रहते हैं। साथ ही दिलजीत दोसांझ अपने खाने के वीडियो पर अपनी जीवंत और मनोरंजक टिप्पणी के लिए भी लोकप्रिय हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने खाना पकाने के रोमांच की झलकियां साझा करते हैं। वह मज़ेदार फ़ूड वीडियो पोस्ट करते हैं, जिसमें न केवल रेसिपी बल्कि नए कुकिंग स्टाइल भी दिखाए जाते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Archita Phukan की इन तस्वीरें ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, देखकर चकराया फैंस का दिमाग
Prabhas Bald Photo: प्रभास की रियल तस्वीर हुई वायरल, सिर से गायब हुए बाल... पहचान पाना मुश्किल
Archita Phukan Viral Video: असम की वायरल गर्ल Baby doll Archi के पुराने वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग
Archita Phukan Viral Video: अमेरिकी एडल्ट स्टार के साथ दिखीं इन्फ्लुएंसर बेबीडॉल आर्ची, मचा बवाल
Virat Kohli: 23 साल की इस एक्ट्रेस की फोटो लाइक कर बुरे फंसे कोहली, देनी पड़ी सफाई