Payal Gaming के Dubai MMS Leak वीडियो ने मचाया बवाल ! यूजर्स बोले- मेरी पायल ऐसा नहीं कर सकती...

खबर सार :-
Payal Gaming Dubai Viral Video: पायल गेमिंग का वीडियो वायरल होने पर फैंस का कहना है कि पायल ने इतने सालों में जो इमेज बनाई है, वह इस तरह के दावों से बिल्कुल मेल नहीं खाती। उनके मुताबिक, बिना किसी पक्के सबूत के किसी के कैरेक्टर पर सवाल उठाना गलत है।

Payal Gaming के Dubai MMS Leak वीडियो ने मचाया बवाल ! यूजर्स बोले- मेरी पायल ऐसा नहीं कर सकती...
खबर विस्तार : -

Payal Gaming Dubai Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की बाढ़ सी आई हुई है। हाल ही में 19 मिनट 34 सेकंड के वीडियो ने इंटरनेट पर हड़कंप मचा दिया था। अब इस कड़ी पायल गेमिंग ( Payal Gamingg) का एक कथित MMS वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस 1 मिनट 20 सेकंड के वीडियो के दुबई का होने का दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई स्क्रीनशॉट और तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। इस वीडियो ने यूजर्स को चौंका दिया है। 

Payal Gaming Dubai Viral Video: क्या है वायरल वीडियो का सच

 इन दावों के सामने आने के बाद पायल गेमिंग के फैंस हैरान हैं। कई लोग इस दावे पर यकीन करने को तैयार नहीं हैं और खुलकर कह रहे हैं – “ये पक्का AI से बना होगा”। कई यूज़र्स खुलकर कह रहे हैं - मेरी पायल ऐसा नहीं कर सकती। क्या मजबूरी थी, पायल जी? फिलहाल, न तो पायल गेमिंग और न ही किसी भरोसेमंद एजेंसी ने इस कथित वीडियो या MMS के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी किया है, और न ही इन दावों की पुष्टि हुई है।

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर कई यूजर्स एक वीडियो शेयर कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि इसमें दिख रही लड़की पायल गेमिंग है। वीडियो में एक लड़की एक आदमी के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रही है, और इसके बारे में अफवाहें तेजी से फैल रही हैं। हालांकि, पायल गेमिंग के फैंस और कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस वीडियो को फेक या AI-जेनरेटेड (डीपफेक) बताया है और लोगों से इसे शेयर न करने की अपील की है।

Payal Gaming Dubai Viral Video: पायल गेमिंग के बचाव में उतरे फैंस 

वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स पायल गेमिंग के सपोर्ट में आए हैं। एक नेटिजन ने X पर लिखा, "वह लड़की पायल गेमिंग नहीं थी ???? फेक न्यूज मत फैलाओ (sic)।" एक और यूजर ने गुस्से में लिखा कि जो लोग पायल गेमिंग के नाम पर डीपफेक AI-जेनरेटेड MMS क्लिप के स्क्रीनशॉट फैला रहे हैं... "तुम मादर..., तुम्हारी मांओं के वीडियो का लिंक भी किसी दिन आएगा ???? इंशाअल्लाह (sic)।"

कौन हैं  Payal Gaming उर्फ पायल धरे 

दरअसल इंफ्लुएंसर और लोकप्रिय यूट्यूबर पायल धारे भारत की सबसे पॉपुलर फीमेल गेमर्स में से एक हैं। छत्तीसगढ़ की रहने वाली पायल को 2019 में YouTube पर PUBG और  BGMI स्ट्रीमिंग से अपनी पहचान बनाई । जबकि S8UL Esports से जुड़ने के बाद, वह देश की टॉप स्ट्रीमर्स में से एक बन गईं और उन्होंने "बेस्ट फीमेल गेमर" सहित कई अवॉर्ड जीते हैं। 

पायल की पॉपुलैरिटी गेमिंग से कहीं ज़्यादा है। उन्होंने Samsung, OnePlus, AMD, MSI और iQOO जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ कोलैबोरेट किया है। उनके इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं और उन्हें 2024 में "मोबाइल स्ट्रीमर ऑफ़ द ईयर" का अवॉर्ड मिला। यहां तक ​​कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके काम की तारीफ की है।

Deepfake वीडियो पर सवाल उठाए गए

एक और यूज़र ने साफ तौर पर कहा कि ऐसे काम सिर्फ़ व्यूज़ और इंप्रेशन के लिए किए जा रहे हैं। उन्होंने लिखा, "मैं पायल गेमिंग का फैन नहीं हूँ, लेकिन व्यूज़ और इंप्रेशन के लिए AI वीडियो बनाना बिल्कुल गलत है। कृपया पायल का फेक AI वीडियो (sic) न फैलाएँ।" ये रिएक्शन साफ दिखाते हैं कि बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो के पायल गेमिंग से जुड़े होने के दावे को गलत मानते हैं।

AI और Deepfake का बढ़ता खतरा

हाल के महीनों में, कई कंटेंट क्रिएटर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के नाम पर फेक MMS और Deepfake वीडियो वायरल किए गए हैं। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि AI और Deepfake टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल किसी की भी इमेज को नुकसान पहुंचा सकता है। सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहें मिनटों में करियर और मेंटल हेल्थ पर असर डाल सकती हैं। 

पायल गेमिंग (Payal Gaming Viral Videos) से जुड़े इस कथित MMS मामले के बारे में कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को फेक और AI का इस्तेमाल करके बनाया गया बताया जा रहा है। इसलिए, यूजर्स से अनुरोध है कि वे बिना वेरिफाई किए कोई भी वीडियो शेयर न करें और अफवाहों का हिस्सा न बनें। यूजर्स को सलाह दी जा रही है कि वे बिना पुष्टि किसी भी वीडियो या लिंक को न शेयर करें, क्योंकि यह न सिर्फ गलत है बल्कि कानूनी परेशानी का कारण भी बन सकता है।

अन्य प्रमुख खबरें