KING: 'किंग' के सेट से लीक हुआ शाहरुख की लाडली सुहाना का लुक, वायरल हुई तस्वीर

खबर सार :-
Suhana Khan King First Look Leak: बॉलीवुड के मशहूर स्टार शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म किंग को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। शाहरुख खान के बाद अब सुहाना खान का लुक भी फिल्म किंग के सेट से लीक हो गया है।

KING: 'किंग' के सेट से लीक हुआ शाहरुख की लाडली सुहाना का लुक, वायरल हुई तस्वीर
खबर विस्तार : -

KING Suhana Khan: शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'किंग' इस समय बॉलीवुड की सबसे चर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में गिनी जा रही है। दर्शक न केवल इसलिए उत्साहित हैं क्योंकि यह शाहरुख (Shahrukh Khan) की अगली बड़े बजट की फिल्म है, बल्कि इसलिए भी क्योंकि इसमें पहली बार वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। यह बाप-बेटी की जोड़ी पर्दे पर कैसी केमिस्ट्री पेश करेगी, यह देखने के लिए प्रशंसक बेहद उत्सुक हैं।

Suhana Khan का फर्स्ट लुक हुआ लीक

फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सेट से लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले शाहरुख का लुक लीक हुआ था, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। अब इसी क्रम में फिल्म 'किंग' के सेट से सुहाना खान (Shahrukh Khan) का लुक भी लीक हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में सुहाना कैमरे के सामने खड़ी होकर शूटिंग करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर ने फैन्स के बीच एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है। साफ है कि सुहाना अपनी पहली बड़े पर्दे की फिल्म में दमदार और ग्लैमरस अंदाज में नजर आएंगी।

KING: फिल्म किंग में सितारों की फौज

फिल्म की स्टारकास्ट भी किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं है। दीपिका पादुकोण फिल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं। वह शाहरुख खान की एक्स गर्लफ्रेंड का किरदार निभाती नजर आएंगी, जो कहानी में एक दिलचस्प मोड़ लाएगा। अभिषेक बच्चन फिल्म में मुख्य विलेन के तौर पर नजर आएंगे। उनका नया और ग्रे शेड वाला किरदार दर्शकों को चौंका सकता है।

इसके अलावा फिल्म में इंडस्ट्री के कई दिग्गज और लोकप्रिय चेहरे भी नजर आएंगे। अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, अभय वर्मा, रानी मुखर्जी और अरशद वारसी जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इतनी बड़ी स्टारकास्ट के साथ साफ है कि 'किंग' एक मल्टीस्टारर फिल्म होगी, जिसका हर किरदार कहानी में अपनी खास छाप छोड़ेगा।

अन्य प्रमुख खबरें