Archita Phukan Viral Video: असम की वायरल गर्ल Baby doll Archi के पुराने वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग

खबर सार :-
Archita Phukan Viral Video: असम की मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन उर्फ बेबीडॉल आर्ची अपने बोल्ड वीडियो के लिए इंटरनेट सनसनी बन गई हैं। उनके रील ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इन वीडियो में उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास देखने लायक है। लोग उनके लुक के दीवाने हैं, तो कई शर्म से मुंह फेर रहे हैं।

Archita Phukan Viral Video: असम की वायरल गर्ल Baby doll Archi के पुराने वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग
खबर विस्तार : -

Archita Phukan Viral Video: असम की मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन उर्फ बेबी डॉल आर्ची पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उनके बोल्ड कंटेंट और हॉट लुक्स ने उन्हें रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है। सोशल मीडिया पर अर्चिता फुकन की खूब चर्चा हो रही है। इंस्टाग्राम पर बेबी डॉल अर्ची ( Babydoll Archi) के नाम से मशहूर अर्चिता का एक पुराना रील तेज़ी से वायरल हो रहा है।

Archita Phukan Viral Video: तीन हजार में चलती है क्या...

इस वीडियो को अर्चिता ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था, जिस पर एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट ने भी रिप्लाई किया था। इस वीडियो में अर्चिता ने बताया कि केएनएमए म्यूजियम के बाहर रील शूट करते समय एक शख्स ने उन पर '3000 में चलोगी क्या' और 'कितने में...' जैसे अश्लील कमेंट्स किए। हालाँकि, इसके लिए उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। 

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए अर्चिता फुकन ने लिखा, "छोटी ड्रेस पहनने का मतलब यह नहीं है कि मैं बिकाऊ हूं। कुछ खुला पहनने का मतलब यह नहीं है कि मैं किसी के गंदे विचारों को न्योता दे रही हूं। इसका मतलब है कि मैं अपने शरीर के साथ सहज हूं, आत्मविश्वास से भरी हूं और किसी की मंज़ूरी पर नहीं जीती। अगर किसी महिला का त्वचा का प्रदर्शन आपको किसी पुरुष के खुलेआम गंदी बातें करने से ज़्यादा परेशान करता है, तो समस्या आपके अंदर है।"

Archita Phukan Viral Video: वीडियो को 18.5 मिलियन लोगों ने देखा

दरअसल इस वायरल वीडियो के बारे में अर्चिता ने बताया कि "मैं केएनएमए (KNMA) म्यूजियम के बाहर रील शूट कर रही थी, तभी वहां से गुज़र रहे एक शख्स ने कहा- कितने में दो...? और 3000 में चलेगी क्या ? जैसे अश्लील कमेंट किए। हालांकि उस समय मुझे पूरी बात समझ नहीं आई क्योंकि सामने कुछ लड़के भी ऐसी ही हरकतें कर रहे थे।"  

यहां देखें वीडियोः https://www.instagram.com/reel/DLFLyAhhbIZ/?utm_source=ig_embed&ig_rid=10ecf5a5-6686-4b4a-8bef-eb02d7c2e554

बता दें कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन की इस रील को अब तक 18.5 मिलियन (1 करोड़ 85 लाख) लोग देख चुके हैं। यह वीडियो 19 जून को पोस्ट किया गया था। कुछ लोग उनके लुक के फिदा हैं, तो कई शर्म से मुंह फेर रहे हैं। इतना ही नहीं इस उनकी इस रील पर एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट ने इस वीडियो पर एक लव इमोजी कमेंट किया था। इस पर अर्चिता फुकन ने जवाब दिया- Love You Babe। लस्ट का कमेंट देखकर एक यूजर ने कहा- OMG ! आपको ग्लोबल स्टार केंड्रा का कमेंट मिला।  Wow ।

Babydoll Archi Viral Video: कौन हैं अर्चिता फुकन

गौरतलब है कि असम की रहने वाली अर्चिता फुकन को 'बेबीडॉल आर्ची' के नाम से जाना जाता है। वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वह इंस्टाग्राम पर 'बेबीडॉल आर्ची' (Babydoll Archi) के नाम से सक्रिय हैं । इंस्टाग्राम पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके 670K फॉलोअर्स भी हैं। वह अपने बोल्ड लुक, ग्लैमरस वीडियो और फैशन से जुड़े स्टाइलिश कंटेंट के लिए जानी जाती हैं। वह इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर रील और शॉर्ट वीडियो पोस्ट करती हैं, जिसकी वजह से 'बेबीडॉल आर्ची' युवा दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इसके अलावा वह आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को सपोर्ट करती भी नजर आई थीं। हाल ही में वह अमेरिकी एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। जिसके बाद लगातार चर्चा में है।