Palli Gram TV Star Sofik SK Viral Video: सोफिक SK का नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। वजह है उनका एक कथित MMS वीडियो जो वायरल हो गया है। इसमें सोफिक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ प्राइवेट पल बिताते दिख रहे हैं। वीडियो के वायरल होने और सोशल मीडिया पर हंगामा मचने के बाद, सोफिक और उनकी गर्लफ्रेंड ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उनका दावा है कि एक करीबी दोस्त ने वीडियो चुराया और जानबूझकर वायरल किया। हालांकि, लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिरी सोफिक SK कौन है।
बता दें कि सोफिक एक पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले, वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉमेडी वीडियो और बंगाली ड्रामा से जुड़े वीडियो शेयर करते हैं। वे अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं। लोग उनके वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं। सोफिक की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है, इंस्टाग्राम पर उनके 17,000 से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं। फनी अंदाज में वीडियो बनाकर दर्शकों का दिल जीतते हैं। उन्हें "Sofiker Chalaki" वीडियो से बहुत पॉपुलैरिटी मिली, जिससे वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इतना ही नहीं सोफी SK, पल्ली ग्राम टीवी के लीड एक्टर हैं, जो उनका अपना YouTube चैनल है।
बंगाल के इस पॉपुलर इन्फ्लुएंसर की सोशल मीडिया पर इस समय खूब चर्चा हो रही है। ऐसा उनके किसी पोस्ट की वजह से नहीं, बल्कि एक वीडियो की वजह से है जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। दरअसल कॉमेडी और बंगाली लोक ड्रामा वीडियो बनाने वाले सोफिक SK का गर्लफ्रेंड के साथ एक प्राइवेट MMS वीडियो वायरल हो गया है। करीब 15 मिनट लंबे इस MMS को 300,000 से ज़्यादा लोग देख चुके हैं।
इससे सोफिक SK विवादों में आ गए हैं। उनकी गर्लफ्रेंड के साथ उनके कथित प्राइवेट वीडियो के लीक होने से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। कुछ लोगों का मानना है कि यह वीडियो सोफिक SK और उनकी गर्लफ्रेंड का है, तो कुछ इसे फेक बता रहे हैं। आपको बता दें अभी हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी का ऐसा ही एक कथित MMS वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद वायरल हुए इस वीडियो एक बार फिर से हलचल मचा दी है। हालांकि सोफी और उनकी गर्लफ्रेंड ने कहा कि वायरल वीडियो को उनके एक करीबी दोस्त ने चुराया था और फिर उसे फैला दिया। हालांकि इंडिया पब्लिक खबर इस MMS की पुष्टि नहीं करता है।
अन्य प्रमुख खबरें
KING: 'किंग' के सेट से लीक हुआ शाहरुख की लाडली सुहाना का लुक, वायरल हुई तस्वीर
Parineeti Chopra Pregnant: मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा, पति राघव चड्ढा संग साझा की गुड न्यूज
Archita Phukan की इन तस्वीरें ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, देखकर चकराया फैंस का दिमाग
Prabhas Bald Photo: प्रभास की रियल तस्वीर हुई वायरल, सिर से गायब हुए बाल... पहचान पाना मुश्किल
Archita Phukan Viral Video: असम की वायरल गर्ल Baby doll Archi के पुराने वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग
Archita Phukan Viral Video: अमेरिकी एडल्ट स्टार के साथ दिखीं इन्फ्लुएंसर बेबीडॉल आर्ची, मचा बवाल
Diljit Dosanjh ने लंदन में पी दुनिया की सबसे महंगी कॉफी ! कीमत देख बोले- इतनी तो भारत में शादी...
Virat Kohli: 23 साल की इस एक्ट्रेस की फोटो लाइक कर बुरे फंसे कोहली, देनी पड़ी सफाई