Archita Phukan की इन तस्वीरें ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, देखकर चकराया फैंस का दिमाग

खबर सार :-
Archita Phukan Viral Video: असम की मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन उर्फ बेबीडॉल आर्ची अपने बोल्ड वीडियो के लिए इंटरनेट सनसनी बन गई हैं। उनके रील ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इन वीडियो में उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास देखने लायक है। लोग उनके लुक के दीवाने हैं, तो कई शर्म से मुंह फेर रहे हैं।

Archita Phukan की इन तस्वीरें ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, देखकर चकराया फैंस का दिमाग
खबर विस्तार : -

Archita Phukan Viral Video: अपनी बोल्ड और ग्लैमरस अदाओं से सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाली असम की अर्चिता फुकन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 'बेबीडॉल आर्ची' (Babydoll Archi) के नाम से मशहूर यह मॉडल और एक्ट्रेस अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से इंस्टाग्राम पर छाई हुई हैं। उनके बोल्ड और हॉट लुक्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

Babydoll Archi:अर्चिता की तस्वीरों ने मचाया तहलका

दरअसल, अर्चिता फुकन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिन्हें देखकर फैन्स की नज़रें भी शर्म से झुक गईं। एक तस्वीर में बेबीडॉल अर्चिता मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप में नजर आई। उन्होंने इसे 'स्ट्रीट स्टाइल' बताया और कैप्शन में लिखा, " "Mini skirt on Indian roads, what will people say? (भारतीय सड़कों पर मिनी स्कर्ट, लोग क्या कहेंगे ) "। हालांकि लोगों को उनका कॉन्फिडेंस और स्टाइल खूब पसंद आ रहा है।

बेबीडॉल अर्चिता की एक तस्वीर में वह हल्के ऑलिव कलर की ड्रेस में अपनी अदाओं का जादू बिखेरती नजर आईं। इस रील के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ("Felt Cute.. might delete later") "बहुत क्यूट लग रही हूं... शायद बाद में डिलीट कर दूं"। एक और तस्वीर में वह ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं। यह तस्वीर भी तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर यूजर्स ने अर्चिता की बोल्डनेस की सराहना कर रहे है। इसके अलावा अर्चिता ने डेनिम मिनी स्कर्ट और ब्लैक टॉप पहनकर अपनी फिटनेस फ्लॉन्ट की। यह वीडियो भी इंटरनेट पर छाया हुआ है। जिस पर फैन्स ने जमकर कमेंट्स और लाइक्स की बरसात कर दी। 

Babydoll Archi को बदनाम करने की साजिश

दरअसल बेबीडॉल अर्ची अपने फिगर और फैशन स्टाइल से हर वीडियो में कुछ नया पेश करती रहती हैं। अर्चिता ने अपने इसी अंदाज़ से सोशल मीडिया पर हज़ारों फॉलोअर्स बटोरे हैं। अर्चिता उस वक्त सुर्खियों में आई जब अमेरिकी एडल्ट स्टार के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इससे उनके करियर को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। लेकिन बाद में पता चला कि यह सब एक गहरी साज़िश का हिस्सा था। ये सब अर्चिता के पूर्व प्रेमी प्रतीम बोरा ने उनसे बदला लेने के लिए उनकी तस्वीरों को एआई टूल्स की मदद से मॉर्फ कर दिया और उन्हें अश्लील सामग्री में बदलकर इंटरनेट पर फैला दिया।

Archita Phukan की इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग

गौरतलब है कि असम की रहने वाली अर्चिता फुकन को 'Babydoll Arch' के नाम से जानी जाती है। वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं।  इंस्टाग्राम पर वह 'बेबीडॉल आर्ची' (Babydoll Archi) के नाम से सक्रिय हैं । अर्चिता फुकन की इंस्टाग्राम पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके 670K फॉलोअर्स भी हैं।  अर्चिता फुकन अपने बोल्ड लुक, ग्लैमरस वीडियो और फैशन से जुड़े स्टाइलिश कंटेंट के लिए फेमस है।

 वह इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर रील और शॉर्ट वीडियो पोस्ट करती हैं, जिसकी वजह से 'बेबीडॉल आर्ची' युवा दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इसके अलावा वह आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को सपोर्ट करती भी नजर आई थीं। हाल ही में वह अमेरिकी एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। जिसके बाद लगातार चर्चा में है।