Cyber Alert: म्यांमार में साइबर अपराधियों पर चल रही सख्त कार्रवाई के बीच भारत के लिए खतरा अभी टला नहीं है। इंडिया नैरेटिव की एक रिपोर्ट के अनुसार, म्यांमार के कायिन राज्य, वा क्षेत्र और चीन-म्यांमार की सीमावर्ती पट्टी में सक्रिय कई साइबर घोटाला केंद्र भारतीय नागरिकों को फर्जी ऑनलाइन नौकरी के विज्ञापनों के जरिए फंसा रहे हैं। इन केंद्रों तक म्यांमार की केंद्र सरकार की पहुंच बेहद सीमित है।
इन घोटाला केंद्रों में लोगों को अच्छी सैलरी का लालच देकर बुलाया जाता है, फिर उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया जाता है। उन्हें क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी, ऑनलाइन ठगी और रोमांस स्कैम में जबरन शामिल किया जाता है। रिपोर्ट में बताया गया कि नई दिल्ली, बीजिंग और बैंकॉक ने म्यांमार की राजधानी नेपीता से इस अवैध नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
म्यांमार के सैन्य सूचना मंत्रालय ने खुलासा किया कि सेना ने पिछले पांच वर्षों से साइबर अपराध, मनी लॉन्ड्रिंग और मानव तस्करी का पर्याय बन चुके केके पार्क को मुक्त करा लिया है। इस अभियान में 2,000 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया और 30 स्टारलिंक सैटेलाइट टर्मिनल जब्त किए गए।
ये साइबर हब भारत के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गए हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार, मार्च 2024 तक दक्षिण पूर्व एशिया में स्थित साइबर ठिकानों से लगभग 300 भारतीय नागरिकों को बचाया गया था। बाद में थाईलैंड के रास्ते करीब 540 लोगों को वापस लाया गया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि कायिन राज्य में सशस्त्र समूहों के नियंत्रण, भ्रष्टाचार और विदेशी अपराधी निवेश के चलते यह इलाका साइबर अपराध का अड्डा बन गया है। हालांकि, म्यांमार की सेना की हालिया कार्रवाई पड़ोसी देशों के लिए संकेत है कि वह सीमाओं पर नियंत्रण बढ़ाने और आपराधिक गतिविधियों को रोकने की क्षमता रखती है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इन ठिकानों के पीछे मौजूद अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क अब भी सक्रिय हैं और वे सीमा पार तस्करी, क्रिप्टो-धोखाधड़ी और मानव शोषण में गहराई से जुड़े हुए हैं। ऐसे में भारत को अपनी साइबर सुरक्षा व्यवस्था और जागरूकता अभियानों को और मजबूत करना होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
अडानी और गूगल के बीच बड़ी साझेदारीः विशाखापत्तनम में बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर
लेंस्कार्ट का नया इनोवेशन..! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI लेन-देन
भविष्य में चरखे की तरह आत्मनिर्भरता का प्रतीक होगा सेमीकंडक्टरः ज्योतिरादित्य सिंधिया
गूगल का 'एआई मोड' अब सात नई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध
Make in India : देश से अप्रैल-सितंबर में 10 अरब डॉलर के आईफोन का निर्यात
भारत में 16 अक्टूबर को लॉन्च होगा OxygenOS 16, Oneplus के कई डिवाइस को मिलेगा अपडेट
AI से लैस Oneplus OxygenOs16 मार्केट में धमाका करने को तैयार, जानें फीचर्स और लॉन्चिंग की डेट
भारत 6जी, एआई और सैटेलाइट कम्युनिकेशन में निभाएगा अहम भूमिका : ज्योतिरादित्य सिंधिया
Tech Report : भारत में स्मार्टफोन क्रांति, 5G हैंडसेट्स की हिस्सेदारी 87 प्रतिशत तक पहुंची
Google 27th Birthday: 27 साल का हुआ सर्च इंजन गूगल, ऐसे बना इंटरनेट की दुनिया का शहंशाह
कल दुनिया देखेगी 'मेक इन इंडिया' की ताकत, लॉन्च होगा बीएसएनएल का 'स्वदेशी' 4जी नेटवर्क
Cyber Fraud: त्योहारों में साइबर फ्रॉड से बचें: शॉपिंग और पेमेंट के समय रखें खास सावधानी
Apple iPhone 17 Series 2025: युवाओं में Apple Brands को लेकर बढ़ी दीवानगी, कंपनी ने दिया रोमांचक ऑफर