Croma Macbook Air M4 Black Friday Sale: ब्लैक फ्राइडे की धमाकेदार सेल शुरू हो गई है। इस सेल के दौरान एप्पल के प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। बहुत से लोग अपने पसंदीदा गैजेट्स खरीदने के लिए ऑनलाइन सेल का इंतजार करते हैं। MacBook Air M4 अभी क्रोमा पर ब्लैक फ्राइडे सेल में ओरिजिनल कीमत से आधे दाम पर मिल रहा है। अगर आप भी यह लैपटॉप खरीदने के लिए सोच रहे हैं, तो यह एक शानदार मौका है।
बता दें कि Apple MacBook Air M4 को भारत में ₹99,900 की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन, अब यह लैपटॉप Croma पर 55,911 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर मिल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टूडेंट टीचर ऑफर के साथ, इस लैपटॉप की कीमत ओरिजिनल कीमत से घटकर 88,911 रुपये हो गई है। इतना ही वहीं Croma डिवाइस पर 10,000 का बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है।
इसके अलावा, Croma 10,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है। इसका मतलब है कि अगर आप अपना पुराना लैपटॉप या Mac नए MacBook Air M4 के लिए एक्सचेंज करते हैं, तो आपको Croma पर 13,000 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है। यह ऑफर 30 नवंबर तक वैलिड है। यह डील एक शानदार मौका है, इसलिए हम आपको फैसला करने में मदद करने के लिए लैपटॉप के फीचर्स भी बता रहे हैं।
जब से Apple के अपने सिलिकॉन चिप्स आए हैं, तब से MacBooks की परफॉर्मेंस एक बड़ी ताकत रही है। M4 चिपसेट भी इससे अलग नहीं है; यह सच में एक पावरफुल प्रोसेसर है। हमें यह रोज़ाना के कामों, क्रिएटिव कामों और मल्टीटास्किंग के लिए एक बढ़िया डिवाइस लगता है। लेकिन ज़्यादातर Macs की तरह, M4 MacBook Air गेमिंग के लिए सही नहीं है। इसके अलावा, MacBook Air में पंखा नहीं है, इसलिए मल्टीटास्किंग करते समय आपको लगातार आने वाली आवाज़ की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
मैकबुक एयर M4 लैपटॉप का डिज़ाइन शानदार है। इसमें पूरी तरह से एल्यूमीनियम की बनावट और प्रीमियम फील है। यह हल्का भी है और इसमें क्लासिक मैकबुक डिज़ाइन बना हुआ है। डिवाइस में दो Thunderbolt 4 पोर्ट और बाईं ओर एक MagSafe पोर्ट है। इसमें एक 3.5mm हेडफ़ोन जैक भी है।
इस Apple लैपटॉप की सबसे खास बात इसकी बैटरी लाइफ है। मैकबुक एयर M4 की बैटरी जबरदस्त है यह मल्टीटास्किंग के साथ 10 घंटे से ज़्यादा चलती है। हालांकि, विंडोज लैपटॉप ने भी इस सेक्टर में सुधार किए हैं, लेकिन Apple अभी भी बढ़त बनाए हुए है।
मैकबुक एयर M4 में 13.6-इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है। यह एक LCD पैनल है और कीमत के हिसाब से काफी अच्छा है। यह P3 वाइड कलर गैमट को सपोर्ट करता है, जो इसे फोटोग्राफी और एडिटिंग के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनाता है।
अन्य प्रमुख खबरें
अश्लील कंटेंट पर ‘एक्स’ ने मानी चूक, 600 से अधिक अकाउंट डिलीट, ग्रोक AI पर कसा शिकंजा
एलन मस्क का बड़ा ऐलान, 2 गीगावाट तक बढ़ेगी एक्सएआई की कंप्यूटिंग क्षमता
एआई के नए युग में भारत का 'इंडियाएआई मिशन', 10,300 करोड़ रुपए का बजट, 38,000 जीपीयू तैनात
Tecno Pova Curve 2 5G : दमदार बैटरी और प्रीमियम डिजाइन के साथ जल्द दे सकता है दस्तक
10,001mAh बैटरी के साथ जल्द आ सकता है Realme का नया स्मार्टफोन, सामने आई बड़ी जानकारी
साइबर ठगी पर डीओटी का बड़ा प्रहार, एफआरआई से 6 महीने में 660 करोड़ रुपए के फ्रॉड पर कसी नकेल
सैमसंग ने पेश किया दुनिया का पहला एक्सिनोस 2600 चिपसेट, गैलेक्सी S26 को मिलेगी 2nm की ताकत
भारतीय टीम के सैटेलाइट इंटरनेट कॉन्सेप्ट ने जीता नासा का 2025 स्पेस ऐप्स चैलेंज
Australia Social Media Ban: नए कानून के तहत 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन
दुनिया में बनने वाला हर पांच में एक आईफोन भारत में तैयार, घरेलू बिक्री भी रिकॉर्ड स्तर पर
Cloudflare Down: क्लाउडफ्लेयर में आई तकनीकी गड़बड़ी, X से लेकर ChatGPT तक सैकड़ों वेबसाइट्स ठप
स्मार्ट पोर्टेबल डिटेक्शन तकनीक की बड़ी सफलता, पानी और भोजन में कीटनाशक पकड़ना संभव
एप्पल ने लॉन्च किया नया 'लिक्विड ग्लास' सेक्शन