MacBook Air M4 Price: क्रोमा ब्लैक फ्राइडे सेल में बंपर ऑफर, आधे से भी कम दाम में मिल रहा Apple का लेटेस्ट लैपटॉप

खबर सार :-
Croma MacBook Air M4 Black Friday Sale: Apple M4 MacBook Air ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान भारी डिस्काउंट पर मिल रहा है। क्रोमा इस लैपटॉप पर कंबाइंड डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और स्टूडेंट-टीचर ऑफर दे रहा है, जिससे इसकी कीमत 55,911 रुपये हो गई है।

MacBook Air M4 Price: क्रोमा ब्लैक फ्राइडे सेल में बंपर ऑफर, आधे से भी कम दाम में मिल रहा Apple का लेटेस्ट लैपटॉप
खबर विस्तार : -

Croma Macbook Air M4 Black Friday Sale: ब्लैक फ्राइडे की धमाकेदार सेल शुरू हो गई है।  इस सेल के दौरान एप्पल के प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। बहुत से लोग अपने पसंदीदा गैजेट्स खरीदने के लिए ऑनलाइन सेल का इंतजार करते हैं। MacBook Air M4 अभी क्रोमा पर ब्लैक फ्राइडे सेल में ओरिजिनल कीमत से आधे दाम पर मिल रहा है। अगर आप भी यह लैपटॉप खरीदने के लिए सोच रहे हैं, तो यह एक शानदार मौका है।

MacBook Air M4 पर कितना मिल रहा डिस्काउंट

बता दें कि Apple MacBook Air M4 को भारत में ₹99,900 की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन, अब यह लैपटॉप Croma पर 55,911 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर मिल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टूडेंट टीचर ऑफर के साथ, इस लैपटॉप की कीमत ओरिजिनल कीमत से घटकर 88,911 रुपये हो गई है। इतना ही वहीं Croma डिवाइस पर 10,000 का बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है। 

इसके अलावा, Croma 10,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है। इसका मतलब है कि अगर आप अपना पुराना लैपटॉप या Mac नए MacBook Air M4 के लिए एक्सचेंज करते हैं, तो आपको Croma पर 13,000 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है। यह ऑफर 30 नवंबर तक वैलिड है। यह डील एक शानदार मौका है, इसलिए हम आपको फैसला करने में मदद करने के लिए लैपटॉप के फीचर्स भी बता रहे हैं। 

MacBook Air M4 की परफॉर्मेंस

जब से Apple के अपने सिलिकॉन चिप्स आए हैं, तब से MacBooks की परफॉर्मेंस एक बड़ी ताकत रही है। M4 चिपसेट भी इससे अलग नहीं है; यह सच में एक पावरफुल प्रोसेसर है। हमें यह रोज़ाना के कामों, क्रिएटिव कामों और मल्टीटास्किंग के लिए एक बढ़िया डिवाइस लगता है। लेकिन ज़्यादातर Macs की तरह, M4 MacBook Air गेमिंग के लिए सही नहीं है। इसके अलावा, MacBook Air में पंखा नहीं है, इसलिए मल्टीटास्किंग करते समय आपको लगातार आने वाली आवाज़ की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

MacBook Air M4 की डिज़ाइन

मैकबुक एयर  M4 लैपटॉप का डिज़ाइन शानदार है। इसमें पूरी तरह से एल्यूमीनियम की बनावट और प्रीमियम फील है। यह हल्का भी है और इसमें क्लासिक मैकबुक डिज़ाइन बना हुआ है। डिवाइस में दो Thunderbolt 4 पोर्ट और बाईं ओर एक MagSafe पोर्ट है। इसमें एक 3.5mm हेडफ़ोन जैक भी है।

MacBook Air M4 बैटरी लाइफ

इस Apple लैपटॉप की सबसे खास बात इसकी बैटरी लाइफ है। मैकबुक एयर M4 की बैटरी जबरदस्त है यह मल्टीटास्किंग के साथ 10 घंटे से ज़्यादा चलती है। हालांकि, विंडोज लैपटॉप ने भी इस सेक्टर में सुधार किए हैं, लेकिन Apple अभी भी बढ़त बनाए हुए है।

MacBook Air M4 की जबरदस्त डिस्प्ले

मैकबुक एयर  M4 में 13.6-इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है। यह एक LCD पैनल है और कीमत के हिसाब से काफी अच्छा है। यह P3 वाइड कलर गैमट को सपोर्ट करता है, जो इसे फोटोग्राफी और एडिटिंग के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनाता है।

अन्य प्रमुख खबरें