Tech News: केंद्र सरकार ने बुधवार को जानकारी दी कि देश भर में 100 अत्याधुनिक 5जी लैब स्थापित की जा चुकी हैं। इन लैब का उद्देश्य भारत को 6जी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वैश्विक लीडर के रूप में तैयार करना है। संचार मंत्रालय ने बताया कि दूरसंचार विभाग (DoT) ने ‘एमरजिंग साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025’ में भाग लिया और ‘डिजिटल कम्युनिकेशन’ पर आयोजित सत्र का नेतृत्व किया। इस सत्र की अध्यक्षता दूरसंचार सचिव और डिजिटल संचार आयोग के अध्यक्ष डॉ. नीरज मित्तल ने की।
डॉ. मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि दूरसंचार अब केवल एक सेवा नहीं, बल्कि अर्थव्यवस्था और तकनीकी प्रगति की रीढ़ बन गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत भारत ने दुनिया में सबसे तेज़ 5जी रोलआउट किया है। देश के विभिन्न हिस्सों में स्थापित ये 100 5जी लैब्स न सिर्फ नई तकनीकी खोजों का केंद्र बनेंगी, बल्कि 6जी के लिए भी प्रयोगशाला का कार्य करेंगी। इन लैब्स के जरिए इंडस्ट्री, स्टार्टअप्स और अकादमिक संस्थान मिलकर यूज केस डेवलप करेंगे और भारत को 6जी लीडरशिप की दिशा में आगे बढ़ाएंगे।
डॉ. मित्तल ने ‘भारत 6जी एलायंस’ के बारे में भी विस्तार से बताया। यह पहल प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी दृष्टिकोण से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि एलायंस ने अब तक 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग समझौते किए हैं। लक्ष्य यह है कि 2030 तक भारत वैश्विक 6जी पेटेंट में कम से कम 10 प्रतिशत योगदान दे सके।
डॉ. मित्तल ने कहा कि सरकार का दृष्टिकोण बहुआयामी है। यह न केवल अनुसंधान और विकास (R&D) को प्रोत्साहन देता है, बल्कि घरेलू मैन्युफैक्चरिंग और शिक्षा जगत, उद्योग व सरकार के बीच सेतु का निर्माण भी करता है। 6जी तकनीक के लिए 100 से अधिक समर्पित आरएंडडी प्रोजेक्ट्स को सहायता दी जा रही है, जिनका फोकस स्वदेशी चिपसेट, एआई-आधारित नेटवर्क और इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम पर है।
अन्य प्रमुख खबरें
सैमसंग ने पेश किया दुनिया का पहला एक्सिनोस 2600 चिपसेट, गैलेक्सी S26 को मिलेगी 2nm की ताकत
भारतीय टीम के सैटेलाइट इंटरनेट कॉन्सेप्ट ने जीता नासा का 2025 स्पेस ऐप्स चैलेंज
Australia Social Media Ban: नए कानून के तहत 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन
दुनिया में बनने वाला हर पांच में एक आईफोन भारत में तैयार, घरेलू बिक्री भी रिकॉर्ड स्तर पर
Cloudflare Down: क्लाउडफ्लेयर में आई तकनीकी गड़बड़ी, X से लेकर ChatGPT तक सैकड़ों वेबसाइट्स ठप
स्मार्ट पोर्टेबल डिटेक्शन तकनीक की बड़ी सफलता, पानी और भोजन में कीटनाशक पकड़ना संभव
एप्पल ने लॉन्च किया नया 'लिक्विड ग्लास' सेक्शन
Poco F8 Pro का रिटेल बॉक्स लीक, 'Sound By Bose' ब्रांडिंग के साथ, चार्जर नहीं मिलेगा बॉक्स में
करियर प्लानिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग में एआई की अहम भूमिका
फेस्टिव सीजन और जीएसटी 2.0 सुधार से बढ़ी डिजिटल पेमेंट की रफ्तार
ग्लोबल मंच पर धूम मचा रहा भारत का डिजिटल पेमेंट UPI, मलेशिया में भी इस्तेमाल पर सहमति