Semiconductor Plant's: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को बताया कि गुजरात में तीन प्रमुख सेमीकंडक्टर प्लांट्स में पायलट प्रोडक्शन शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि इन प्रोजेक्ट्स पर कार्य अपेक्षा से अधिक तेजी से चल रहा है और अगले दो से तीन महीनों में उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है।
वैष्णव ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी और आईटी मंत्री अर्जुन मोढवाडिया के साथ चारों सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि कायन्स और सीजी के प्लांट्स में पायलट प्रोडक्शन प्रारंभ हो चुका है, जबकि माइक्रोन के मिनी प्लांट में उत्पादन पहले से जारी है और अब इसे और विस्तार दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि धोलेरा में फैब प्रोजेक्ट पर भी तेजी से कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में धोलेरा देश का एक बड़ा हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा, जो सेमीकंडक्टर निर्माण में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा। वैष्णव ने कहा कि “भारत अब सेमीकंडक्टर चिप्स के उत्पादन में वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की स्थिति में पहुंच रहा है। पहली मेड-इन-इंडिया 28-90 एनएम चिप जल्द ही बाजार में उतारी जाएगी।”
सेमीकंडक्टर निर्माण में नैनोमीटर (एनएम) का माप चिप के सूक्ष्म आकार और ट्रांजिस्टर की घनत्व को दर्शाता है। 28-90 एनएम चिप्स का उपयोग ऑटोमोटिव, दूरसंचार, बिजली वितरण और रेलवे सिस्टम्स में किया जाता है। इनका उत्पादन भारत के तकनीकी आत्मनिर्भरता मिशन को नई गति देगा और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में घरेलू विनिर्माण को मजबूत करेगा।
इससे पहले शनिवार को केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित इन्फो वैली में सिक्सेम प्राइवेट लिमिटेड के कंपाउंड सेमीकंडक्टर फैब और एटीएमपी फैसिलिटी के भूमि पूजन समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग छह गुना और निर्यात आठ गुना बढ़ा है। आज, इलेक्ट्रॉनिक्स भारत के तीसरे सबसे बड़े निर्यात क्षेत्र के रूप में उभर चुका है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट्स ओडिशा को इस वृद्धि यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर देंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
एप्पल ने लॉन्च किया नया 'लिक्विड ग्लास' सेक्शन
Poco F8 Pro का रिटेल बॉक्स लीक, 'Sound By Bose' ब्रांडिंग के साथ, चार्जर नहीं मिलेगा बॉक्स में
करियर प्लानिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग में एआई की अहम भूमिका
6G टेक्नोलॉजी की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत
फेस्टिव सीजन और जीएसटी 2.0 सुधार से बढ़ी डिजिटल पेमेंट की रफ्तार
ग्लोबल मंच पर धूम मचा रहा भारत का डिजिटल पेमेंट UPI, मलेशिया में भी इस्तेमाल पर सहमति
साइबर हब से भारत के नागरिकों को खतरा: रिपोर्ट
अडानी और गूगल के बीच बड़ी साझेदारीः विशाखापत्तनम में बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर
लेंस्कार्ट का नया इनोवेशन..! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI लेन-देन
भविष्य में चरखे की तरह आत्मनिर्भरता का प्रतीक होगा सेमीकंडक्टरः ज्योतिरादित्य सिंधिया
गूगल का 'एआई मोड' अब सात नई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध
Make in India : देश से अप्रैल-सितंबर में 10 अरब डॉलर के आईफोन का निर्यात
भारत में 16 अक्टूबर को लॉन्च होगा OxygenOS 16, Oneplus के कई डिवाइस को मिलेगा अपडेट
AI से लैस Oneplus OxygenOs16 मार्केट में धमाका करने को तैयार, जानें फीचर्स और लॉन्चिंग की डेट