CM Yogi Janta Darshan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनता दर्शन के दौरान एक मां से मुलाकात करके उनके जीवन में आशा की किरण जगाई। उसने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए अपने सात महीने के बच्चे की बीमारी के लिए आर्थिक सहायता का अनुरोध किया। सीएम ने महिला की बात सुनी और उसे तुरंत एम्बुलेंस से केजीएमयू भेज दिया। आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद, हृदय रोग से पीड़ित बच्चे का इलाज शुरू हो गया। जनता दर्शन में राज्य भर से 60 से अधिक शिकायतकर्ता शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक से संपर्क किया, उनकी शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को समय पर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
दरअसल राजधानी लखनऊ के राजेंद्र नगर स्थित ऐशबाग की एक महिला सोमवार को सीएम आवास पर आयोजित जनता दर्शन में शामिल हुईं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi ) को बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति खराब है। वह सीमित संसाधनों के साथ किराए के मकान में रहती हैं। उनके सात महीने के बच्चे को हृदय रोग है। उन्होंने बच्चे के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। सीएम ने बच्चे को दुलारा और महिला को आश्वासन दिया कि वह चिंता न करें, सरकार उनकी मदद करेगी। इसके बाद उन्होंने बच्चे को तुरंत एम्बुलेंस से केजीएमयू भिजवाया और कुलपति को उसके इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बच्चे का इलाज शुरू हो गया है।
बुलंदशहर से अर्धसैनिक बल के जवान भी "जनता दर्शन" में शामिल हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपनी ज़मीन पर अतिक्रमण की शिकायत की। सीएम ने उनकी प्रार्थना स्वीकार करते हुए कहा, "चाहे आप सीमा पर तैनात हों या आंतरिक सुरक्षा के लिए, आपको अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। सरकार आपके परिवार के लिए जिम्मेदार है।" जिसके बाद सीएम ने अधिकारियों को मामले की जांच कर शीघ्र समाधान निकालने के निर्देश दिए।
बता दें कि सोमवार को "जनता दर्शन" में राज्य भर से 60 से ज़्यादा शिकायतकर्ता शामिल हुए। सीएम ने व्यक्तिगत रूप से सभी से संपर्क किया। उन्होंने एक-एक करके उनके आवेदन लिए, उनकी समस्याएं सुनीं और फिर संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान लोग ज़मीन अधिग्रहण, आर्थिक सहायता, पुलिस और बिजली समेत विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं को लेकर आए थे। सीएम ने याचिकाकर्ताओं को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा और सेवा सरकार का कर्तव्य है। सरकार पहले दिन से ही इसी लक्ष्य के साथ काम कर रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
Azam Khan और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा
खदान हादसाः जिलाधिकारी ने घायलों को शत-प्रतिशत सहायता का दिलाया भरोसा
हार्टफुलनेस के गीतोपदेश के माध्यम से बच्चों के चरित्र निर्माण की अनूठी पहल
श्रीगंगानगर में मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित
अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था ने पुलिस अधीक्षक को भेंट किया प्रतीक चिन्ह
डिबाई ग्लोबल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन
Bihar New Government: बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू, राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार
Balasaheb Thackeray: बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
एस एन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
सुन लो जयचंदों , परिणाम बेहद खौफनाक होगा.... बहन रोहिणी का दर्द देख भड़के तेज प्रताप
Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा मुठभेड़ में 15 लाख के इनामी तीन नक्सली ढेर
डिफेंस कॉरिडोर की सड़क के लिए नहर विभाग बना रोड़ा
संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी गईं आमजन की समस्याएँ, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान पर जोर