Muzaffarnagar: गेहूं निकाल रहे मजदूर की लहन मशीन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

खबर सार :-
लहन मशीन से गेहूं निकाल रहा था तो मशीन का पहिया टूटकर किसान को लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे चरथावल सीएचसी ले गए जहां घायल मजदूर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

Muzaffarnagar: गेहूं निकाल रहे मजदूर की लहन मशीन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
खबर विस्तार : -

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव नगला राई में लहन मशीन से खेत से गेहूं निकाल रहे मजदूर अमित पुत्र बेगराज उम्र करीब 35 वर्ष की लहन मशीन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।

मशीन का पहिया टूटने से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि जब बेगराज लहन मशीन से गेहूं निकाल रहा था तो मशीन का पहिया टूटकर किसान को लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे चरथावल सीएचसी ले गए जहां घायल मजदूर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

जांच में जुटी पुलिस

मजदूर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक अपने पीछे चार बच्चे छोड़ गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अन्य प्रमुख खबरें