अयोध्या। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुल सचिव सभागार में परीक्षा नियंत्रक विनय कुमार सिंह को नवनियुक्त कुलसचिव बनाए जाने के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अपने स्वागत उद्बोधन में कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर स्थित है, अतः हमें उनके उन्हें अपना आदर्श मानकर उससे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा, “हमें मिलकर विश्वविद्यालय को सुचारू तरीके से चलाना है। इसके लिए बेहतर प्रबंधन की जरूरत पड़ेगी। सभी कर्मचारियों को विश्वविद्यालय प्रबंधन में सहयोग की भावना रखनी चाहिए।
उन्होंने कर्मचारियों की कार्यक्षमता की सराहना करते हुए कहा कि जैसे शरीर के सभी अंग अगर स्वस्थ्य हो तो शरीर भी स्वस्थ होता है, वैसे ही सभी विभागों और कर्मचारियों के समन्वय से संस्था सुचारु रूप से अपरा दायित्व निभा सकती है। उन्होंने पारदर्शिता, निष्ठा और नियमों का पालन करते हुए कार्य करने पर बल दिया और कुलपति के नेतृत्व में ईमानदारी से कार्य करने की अपील की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने विनय कुमार सिंह का पुष्पगुच्छ और मालाओं से भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अधिकारी और कर्मचारीगण
उप कुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, डॉ. रीमा श्रीवास्तव, मो. शहील; सहायक कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र वर्मा, सत्यप्रिय सावंत, बी.एन.डी. दुबे; डॉ. राजेश कुमार सिंह, अनूप सिंह, योगेश श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, विष्णु प्रताप यादव, राजेश कुमार, जयशंकर मिश्र, सचिन पांडे, दिव्य नारायण, अनिल शर्मा, अनिल कुमार, बालकुमार, नागेंद्र यादव, विनोद शर्मा, रामसागर यादव, अनिल दुबे, हरकेश सिंह, डॉ. आदित्य प्रकाश सिंह, आशीष जायसवाल, मनोज वर्मा, महेंद्र कुमार, दिलीप पाल, अवनी दीक्षित, आनंद शंकर मल, रामजनक वर्मा, श्रीमती कृतिका निषाद, बालभी तिवारी, नीरज कुमारी, सरिता भास्कर, मधुबाला सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
Rahul Gandhi को बड़ी राहत, अमित शाह पर टिप्पणी के मामले में चाईबासा कोर्ट से मिली जमानत
Encroachment on Jhansi Fort : झांसी के ऐतिहासिक किले पर फिर अतिक्रमण, संरक्षित दीवार तोड़ी गई
Bihar politics : पार्टी टूटने के आरजेडी का दावे ने जदयू की उड़ाई नींद
जिलाधिकारी ने कहा- जिले भर में चलेगा हर घर तिरंगा अभियान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होंगे सम्मानित
ड्रोन अफवाहों को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की संयुक्त बैठक
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा, जिलाधिकारी ने किया प्रोत्साहित
नंदी ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों को दौरा, बांटी राहत सामग्री
Vote Adhikar Yatra: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा स्थगित, सामने आई ये बड़ी वजह
Postal Department Jhansi : डाक विभाग की नई पहल: आईटी 2.0 एप्लीकेशन लॉन्च
Chhattisgarh Liquor Scam: भूपेश बघेल और बेटे चैतन्य को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं