ग्राम प्रधान पर खेत पर जबरन कब्जा और मारपीट करने का आरोप, मामला दर्ज

खबर सार :-
किसान के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों व अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित किसान का आरोप है कि दूधली गांव के मौजूदा ग्राम प्रधान शोभित पुंडीर

ग्राम प्रधान पर खेत पर जबरन कब्जा और मारपीट करने का आरोप, मामला दर्ज
खबर विस्तार : -

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र के दूधली गांव के ग्राम प्रधान और उनके समर्थकों तथा ग्राम प्रधान के पिता पर किसान के साथ मारपीट करने और उसकी खेती की जमीन व फसल पर कब्जा करने का आरोप लगा है। 

वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया एक्शन

किसान के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों व अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित किसान का आरोप है कि दूधली गांव के मौजूदा ग्राम प्रधान शोभित पुंडीर और उसके पिता ब्रजपाल जबरदस्ती उसके खेत में घुस आए, उसकी फसल नष्ट कर दी और उसके खेत पर कब्जे का प्रयास किया। 

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

किसान ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अन्य प्रमुख खबरें