श्रीगंगानगरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश चल रहे वंदे गंगा, जल संरक्षण-जन अभियान के तहत गुरुवार को श्रीगंगानगर जिले के शिवपुर हैड पर मीडिया फील्ड विजिट का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मीडिया कर्मियों को जल संसाधन विभाग द्वारा किए जा रहे जल संरक्षण कार्यों का प्रत्यक्ष अवलोकन कराया गया और विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पीपल पूजन, कलश यात्रा, पौधारोपण के साथ-साथ जल संसाधन विभाग की आगामी कार्ययोजना भी साझा की गई।
‘‘वंदे गंगा, जल संरक्षण-जन अभियान‘‘ के तहत शिवपुर हैड में आयोजित मीडिया फील्ड विजिट के दौरान जल संसाधन विभाग के एसई धीरज चावला द्वारा मीडिया कर्मियों को राज्य सरकार द्वारा जल संरक्षण कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया गया कि इन कार्यों के पूर्ण होने के पश्चात सिंचाई सुविधा में बढ़ोतरी होगी। राज्य सरकार की मंशा है कि किसानों को सिंचाई के लिये पर्याप्त पानी मिल सके, इसके लिये सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
चावला किसानों को जल के महत्व से अवगत करवाते हुए उपलब्ध सिंचाई जल के कुशलतम उपयोग के साथ-साथ डिग्गी निर्माण के लिये भी प्रोत्साहित करते हैं ताकि कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी की जा सके।
चावला किसानों को आश्वस्त करते हुए कहते है कि प्रदेश सरकार द्वारा गंगनगर, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, भाखड़ा नहर से सिंचित होने वाले क्षेत्र के किसानों की बेहतरी के लिये निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। उनका मानना है कि इन कार्यों से जल संरक्षण के प्रति किसानों और आमजन में जागरूकता बढ़ी है और जिनके महत्वपूर्ण परिणाम भविष्य में दिखाई देंगे। इन गतिविधियों से जिले में जल की उपयोगिता बढ़ी है। कम पानी में ज्यादा खेती की तकनीक से किसानों का भी लाभ पहुंचा है।
‘‘वंदे गंगा, जल संरक्षण-जन अभियान‘‘ के तहत शिवपुर हैड में आयोजित मीडिया फील्ड विजिट के दौरान जिला परिषद की ओर से कलश यात्रा के बाद पीपल पूजन का भी आयोजन किया गया। जिला परिषद एसीईओ हरीराम चौहान ने बताया कि स्थानीय महिलाओं और बालिकाओं द्वारा उत्साहपूर्वक कलश यात्रा निकालते हुए पीपल पूजन किया गया। इस दौरान महिलाओं और बालिकाओं द्वारा मंगल गीत गाये गये।
शिवपुर हैड पहुंचकर महिलाओं ने बड़े ही उत्साह से राज्य सरकार द्वारा संचालित ‘‘वंदे गंगा, जल संरक्षण-जन अभियान‘‘ की सराहना की। महिलाओं को मानना था कि इससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। इसके पश्चात पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थितजनों से गुडहल और अमरूद के पौधे रोपित किये।
मीडिया फील्ड विजिट के दौरान जल संसाधन विभाग की ओर से मीडिया कर्मियों को मॉडल के माध्यम से नहरी तंत्र की जानकारी दी गई। जल संसाधन विभाग की ओर से गंग कैनाल हैरिटेज हाउस में संचालित म्यूजियम अवलोकन के दौरान चावला ने बताया कि राज्य सरकार किसानों की खुशहाली और कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाना सरकार की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है। अंतिम छोर पर स्थित खेतों तक भी पर्याप्त नहरी पानी पहुंचा कर किसानों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में नहरी जल पर निर्भरता को देखते हुए राज्य सरकार ने आईजीएनपी, भाखड़ा नहर और गंगनहर प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं।
मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए चावला ने बताया कि किसानों की लम्बे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए गंगनहर प्रणाली में क्षतिग्रस्त लाइनिंग की मरम्मत, सीसी लाइनिंग, फीडर पुनर्निर्माण, ऑटोमेशन आदि के 1195 करोड़ रुपए के कार्य करवाने की योजना है।
इससे सीपेज लॉस में कमी आएगी और किसानों को उनके हक का पूरा पानी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि 200 करोड़ रुपए की लागत से फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण कार्य की केन्द्रीय जल आयोग से स्वीकृति मिल चुकी है। यह कार्य पूरा होने पर क्षेत्र में खेतों को समय पर और भरपूर पानी मिल सकेगा। 300 करोड़ रुपए की लागत से बीकानेर कैनाल के पंजाब में स्थित भाग (आर.डी. 45 से 368) की सीसी लाइनिंग, ग्रेवल रोड तथा पट्ड़ों के निर्माण कार्यों पूर्ण होने से किसानों को लाभ होगा।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक अनिल कुमार शाक्य, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार राजपुरोहित, ज्योति, गंगानगर पंचायत समिति विकास अधिकारी भंवरलाल स्वामी, ग्राम पंचायत सरपंच सुनीता देवी, ग्राम विकास अधिकारी सतनाम सिंह सहित मीडिया कर्मी मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
27 अगस्त को होगा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, किसी को नहीं दी जाएगी मानद उपाधि
Delhi Flood: दिल्ली में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा, खतरे के निशान के पार पहुंची यमुना, लोगों में दहशत
Mumbai Rain Alert: मूसलाधार बारिश से थमी मुंबई की रफ्तार, सड़कें और रेलवे ट्रैक सब डूबे
Delhi Weather : दिल्ली-NCR में भारी बारिश से डूबीं सड़कें, IMD ने जारी की चेतावनी
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर घंटाघर में त्रिदिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ
स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी सुरक्षा : एक साथ दो बड़े पर्वों की चुनौतियां और सुरक्षा की तैयारी
Jaunpur Bus Accident: जौनपुर में रोडवेज बस और ट्रक जोरदार टक्कर, 5 की मौत
Har Ghar Tiranga: 'हर घर तिरंगा' में उमड़ा जनसैलाब, लखनऊ से CM योगी ने अभियान का किया आगाज
Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा में भयानक सड़क हादसा, पिकअप-कंटेनर की टक्कर में 11 की मौत
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में शिक्षकों द्वारा छात्रों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया
Sepreme Court Big Decision: दिल्ली-एनसीआर में पुराने वाहनों पर नहीं लगेगी रोकः सुप्रीम कोर्ट