Uzbek Sex Racket Lucknow : राजधानी लखनऊ का दिल कहा जाने वाले ओमेक्स हजरतगंज अपार्टमेंट स्थित एक फ्लैट में जिस्म का धंधे का खुलासा करते हुए पुलिस और एफआरआरओ (विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) की संयुक्त टीम ने दो विदेशी महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
छापेमारी की इस कार्रवाई को सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस द्वारा अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई में पता चला कि दोनों महिलाओं के पास उज्बेकिस्तान की नागरिकता हैं और दोनों ही बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में निवास कर रही थीं। दोनों के पास पासपोर्ट और वीजा मौजूद जैसे वैध दस्तावेज नदारद थे।
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि दोनों महिलाओं ने एक स्थानीय डॉक्टर से प्लास्टिक सर्जरी करवा रखी है। विवेक गुप्ता नाम के डाक्टर ने दोनों महिलाओं की प्लास्टिक सर्जरी कराई जिससे उनकी विदेशी होने की पहचान को छुपाया जा सके। इस बात का भी खुलासा हुआ कि वे दोनों महिलाओं ने बिना पहचान पत्र के ही भारत में रहना शुरू कर दिया था।
दोनों महिलाओं की रहने खाने पीने से लेकर संरक्षण देने तक की सहायता एक अन्य कर रहा था। इस व्यक्ति की पहचान त्रिजिन राज उर्फ अर्जुन राणा के रूप में हुई हैै। मिली जानकारी के अनुसार त्रिजिन राज खुद को एक पत्रकार बताता था और इन दो महिलाअेां में से एक महिला से उसने शादी भी कर रखी थी।
पुलिस की माने तो, इस जिस्म फरोशी के धंधे की मुखिया लोयोला नाम की महिला जो की मास्टरमाइंड लोयोला नाम की महिला है, जो उज्बेकिस्तान की मूल निवासी है। पुलिस से मिल जानकारी के अनुसार वहां की सरकार ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया हुआ है। लोयोला भारत में अवैध रूप से दाखिल हुई और लखनऊ में छिपकर रह रही थी।
एफआरआरओ की टीम ने दोनों महिलाओं की प्लास्टिक सर्जरी करने वाले आरोपी डाक्टर डॉ. विवेक गुप्ता और दोनों महिलाओं की मदद करने वाले अर्जुन राणा के खिलाफ विदेशी अधिनियम, पासपोर्ट अधिनियम, और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की कवायद शुरू की जा चुकी है। पुलिस ने बताया कि वह इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या कुछ और विदेशी नागरिक भी है जो चेहरा या नाम बदलकर भारत में रह रहे हैं।
इस बात का भी पता लगाने की कोशिशें हो रही है कि यह भी जांच कर रही है कि अब तक कितने विदेशी नागरिकों की पहचान बदलकर भारत में बसाया गया है। डॉ. गुप्ता से इस मामले में गहन पूछताछ की जा रही है। जारी है कि उन्होंने कितनों की चेहरे की सर्जरी की है।
विदेशी नागरिकों को अवैध रूप से शरण देने और प्लास्टिक सर्जरी कर पहचान बदलवाने की यह घटना सुरक्षा एजेंसियों के होश फाख्ता कर चुकी है। सुरक्षा एजेंसियों ने इसे बड़ी चुनौती माना है और इस मामले के अंतरराष्ट्रीय पहलुओं को देखते हुए जल्द ही विदेश मंत्रालय और खुफिया एजेंसियों को भी इस जांच से जोड़ा जा सकता है।
अन्य प्रमुख खबरें
मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पकड़ी गई तो लाइसेंस होगा रद्द, जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट ना करें पुलिस अधीक्षक ने किया जागरूक
Golden Temple Bomb Threat: स्वर्ण मंदिर को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
Uttarakhand Earthquake: देर रात भूकंप के झटकों से कांप उठा उत्तराखंड, जानें कितनी रही तीव्रता
स्कूली बच्चों के साथ दुर्घटना होने पर अभिभावक सहित प्रधानाचार्य पर दर्ज होगा केसः जिलाधिकारी
UP Transport Department : पीओएस मशीनों से होगा चालान, वाहन स्वामी मौके पर कर सकेंगे चालान का भुगतान
Kedarnath Mandir: यूपी के इस जिले में हूबहू ‘केदारनाथ’ मंदिर बनाने पर मचा बवाल, रोक लगाने की मांग
झांसी महानगर में अब सवारी वाहन होंगे क्यूआर कोड से लैस
Amroha Accident: अमरोहा में स्कूल वैन और पिकअप की जोरदार टक्कर, टीचर व मासूम की मौत, कई छात्र घायल