Uzbek Sex Racket Lucknow : राजधानी लखनऊ का दिल कहा जाने वाले ओमेक्स हजरतगंज अपार्टमेंट स्थित एक फ्लैट में जिस्म का धंधे का खुलासा करते हुए पुलिस और एफआरआरओ (विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) की संयुक्त टीम ने दो विदेशी महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
छापेमारी की इस कार्रवाई को सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस द्वारा अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई में पता चला कि दोनों महिलाओं के पास उज्बेकिस्तान की नागरिकता हैं और दोनों ही बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में निवास कर रही थीं। दोनों के पास पासपोर्ट और वीजा मौजूद जैसे वैध दस्तावेज नदारद थे।
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि दोनों महिलाओं ने एक स्थानीय डॉक्टर से प्लास्टिक सर्जरी करवा रखी है। विवेक गुप्ता नाम के डाक्टर ने दोनों महिलाओं की प्लास्टिक सर्जरी कराई जिससे उनकी विदेशी होने की पहचान को छुपाया जा सके। इस बात का भी खुलासा हुआ कि वे दोनों महिलाओं ने बिना पहचान पत्र के ही भारत में रहना शुरू कर दिया था।
दोनों महिलाओं की रहने खाने पीने से लेकर संरक्षण देने तक की सहायता एक अन्य कर रहा था। इस व्यक्ति की पहचान त्रिजिन राज उर्फ अर्जुन राणा के रूप में हुई हैै। मिली जानकारी के अनुसार त्रिजिन राज खुद को एक पत्रकार बताता था और इन दो महिलाअेां में से एक महिला से उसने शादी भी कर रखी थी।
पुलिस की माने तो, इस जिस्म फरोशी के धंधे की मुखिया लोयोला नाम की महिला जो की मास्टरमाइंड लोयोला नाम की महिला है, जो उज्बेकिस्तान की मूल निवासी है। पुलिस से मिल जानकारी के अनुसार वहां की सरकार ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया हुआ है। लोयोला भारत में अवैध रूप से दाखिल हुई और लखनऊ में छिपकर रह रही थी।
एफआरआरओ की टीम ने दोनों महिलाओं की प्लास्टिक सर्जरी करने वाले आरोपी डाक्टर डॉ. विवेक गुप्ता और दोनों महिलाओं की मदद करने वाले अर्जुन राणा के खिलाफ विदेशी अधिनियम, पासपोर्ट अधिनियम, और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की कवायद शुरू की जा चुकी है। पुलिस ने बताया कि वह इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या कुछ और विदेशी नागरिक भी है जो चेहरा या नाम बदलकर भारत में रह रहे हैं।
इस बात का भी पता लगाने की कोशिशें हो रही है कि यह भी जांच कर रही है कि अब तक कितने विदेशी नागरिकों की पहचान बदलकर भारत में बसाया गया है। डॉ. गुप्ता से इस मामले में गहन पूछताछ की जा रही है। जारी है कि उन्होंने कितनों की चेहरे की सर्जरी की है।
विदेशी नागरिकों को अवैध रूप से शरण देने और प्लास्टिक सर्जरी कर पहचान बदलवाने की यह घटना सुरक्षा एजेंसियों के होश फाख्ता कर चुकी है। सुरक्षा एजेंसियों ने इसे बड़ी चुनौती माना है और इस मामले के अंतरराष्ट्रीय पहलुओं को देखते हुए जल्द ही विदेश मंत्रालय और खुफिया एजेंसियों को भी इस जांच से जोड़ा जा सकता है।
अन्य प्रमुख खबरें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को किया प्रोत्साहित, SIR का किया निरीक्षण
आईआरसीटीसी नए साल पे लेकर आया एक अद्भुत पैकेज, श्रद्धालुओं को होगा लाभ
Azam Khan और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा
खदान हादसाः जिलाधिकारी ने घायलों को शत-प्रतिशत सहायता का दिलाया भरोसा
हार्टफुलनेस के गीतोपदेश के माध्यम से बच्चों के चरित्र निर्माण की अनूठी पहल
श्रीगंगानगर में मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित
जनता दर्शन में पहुंची मां ने लगाई मासूम के जीवन की गुहार, CM योगी ने तुरंत लिया एक्शन
अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था ने पुलिस अधीक्षक को भेंट किया प्रतीक चिन्ह
डिबाई ग्लोबल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन
Bihar New Government: बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू, राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार
Balasaheb Thackeray: बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
एस एन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
सुन लो जयचंदों , परिणाम बेहद खौफनाक होगा.... बहन रोहिणी का दर्द देख भड़के तेज प्रताप