Uzbek Sex Racket Lucknow : राजधानी लखनऊ का दिल कहा जाने वाले ओमेक्स हजरतगंज अपार्टमेंट स्थित एक फ्लैट में जिस्म का धंधे का खुलासा करते हुए पुलिस और एफआरआरओ (विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) की संयुक्त टीम ने दो विदेशी महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
छापेमारी की इस कार्रवाई को सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस द्वारा अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई में पता चला कि दोनों महिलाओं के पास उज्बेकिस्तान की नागरिकता हैं और दोनों ही बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में निवास कर रही थीं। दोनों के पास पासपोर्ट और वीजा मौजूद जैसे वैध दस्तावेज नदारद थे।
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि दोनों महिलाओं ने एक स्थानीय डॉक्टर से प्लास्टिक सर्जरी करवा रखी है। विवेक गुप्ता नाम के डाक्टर ने दोनों महिलाओं की प्लास्टिक सर्जरी कराई जिससे उनकी विदेशी होने की पहचान को छुपाया जा सके। इस बात का भी खुलासा हुआ कि वे दोनों महिलाओं ने बिना पहचान पत्र के ही भारत में रहना शुरू कर दिया था।
दोनों महिलाओं की रहने खाने पीने से लेकर संरक्षण देने तक की सहायता एक अन्य कर रहा था। इस व्यक्ति की पहचान त्रिजिन राज उर्फ अर्जुन राणा के रूप में हुई हैै। मिली जानकारी के अनुसार त्रिजिन राज खुद को एक पत्रकार बताता था और इन दो महिलाअेां में से एक महिला से उसने शादी भी कर रखी थी।
पुलिस की माने तो, इस जिस्म फरोशी के धंधे की मुखिया लोयोला नाम की महिला जो की मास्टरमाइंड लोयोला नाम की महिला है, जो उज्बेकिस्तान की मूल निवासी है। पुलिस से मिल जानकारी के अनुसार वहां की सरकार ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया हुआ है। लोयोला भारत में अवैध रूप से दाखिल हुई और लखनऊ में छिपकर रह रही थी।
एफआरआरओ की टीम ने दोनों महिलाओं की प्लास्टिक सर्जरी करने वाले आरोपी डाक्टर डॉ. विवेक गुप्ता और दोनों महिलाओं की मदद करने वाले अर्जुन राणा के खिलाफ विदेशी अधिनियम, पासपोर्ट अधिनियम, और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की कवायद शुरू की जा चुकी है। पुलिस ने बताया कि वह इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या कुछ और विदेशी नागरिक भी है जो चेहरा या नाम बदलकर भारत में रह रहे हैं।
इस बात का भी पता लगाने की कोशिशें हो रही है कि यह भी जांच कर रही है कि अब तक कितने विदेशी नागरिकों की पहचान बदलकर भारत में बसाया गया है। डॉ. गुप्ता से इस मामले में गहन पूछताछ की जा रही है। जारी है कि उन्होंने कितनों की चेहरे की सर्जरी की है।
विदेशी नागरिकों को अवैध रूप से शरण देने और प्लास्टिक सर्जरी कर पहचान बदलवाने की यह घटना सुरक्षा एजेंसियों के होश फाख्ता कर चुकी है। सुरक्षा एजेंसियों ने इसे बड़ी चुनौती माना है और इस मामले के अंतरराष्ट्रीय पहलुओं को देखते हुए जल्द ही विदेश मंत्रालय और खुफिया एजेंसियों को भी इस जांच से जोड़ा जा सकता है।
अन्य प्रमुख खबरें
Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में आफत की बारिश, तीन NH समेत 179 सड़कें बंद
लोगों के लिए काल बनी पाइप लाइन योजना, 4 की गई जान
माफिया, गुंडों से नहीं मेधा और हुनर से होगी मऊ की पहचान-एके शर्मा
Prayagraj Jihadi Conspiracy : जिहादियों के चंगुल से बच निकली प्रयागराज की नाबालिग
स्कूलों को खत्म नहीं होने देंगे, AAP करेगी संघर्ष
Open Gym: स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम जरूरीः जनपद न्यायाधीश कमलेश कच्छल
BIDA New Plan: बीडा से चमकेगी बुंदेलखंड की किस्मत, उपलब्ध होंगे रोजगार के नए संसाधन
अवधेश प्रसाद बोले: संविधान बचाना है तो भाजपा को हटाना होगा़, 2027 में सरकार बनाने का लिया संकल्प
रील बाजों ने ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां, झांसी पुलिस ने सिखाया सबक
Prayagraj Violence: : प्रयागराज में चंद्रशेखर आजाद को रोकने पर भड़के समर्थक, जमकर काटा बवाल
बिजली कम्पनियां जुलाई माह के बिल में उपभोक्ताओं से फिर वसूलेंगी ईंधन अधिभार शुल्क
Banda News: बांदा में सपा नेता की अवैध गुटखा फैक्ट्री का भंडाफोड़
UPPSC written exam: चार हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा
भारत गौरव ट्रेन से होगी दक्षिण भारत की दिव्य यात्रा