Uzbek Sex Racket Lucknow : राजधानी लखनऊ का दिल कहा जाने वाले ओमेक्स हजरतगंज अपार्टमेंट स्थित एक फ्लैट में जिस्म का धंधे का खुलासा करते हुए पुलिस और एफआरआरओ (विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) की संयुक्त टीम ने दो विदेशी महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
छापेमारी की इस कार्रवाई को सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस द्वारा अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई में पता चला कि दोनों महिलाओं के पास उज्बेकिस्तान की नागरिकता हैं और दोनों ही बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में निवास कर रही थीं। दोनों के पास पासपोर्ट और वीजा मौजूद जैसे वैध दस्तावेज नदारद थे।
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि दोनों महिलाओं ने एक स्थानीय डॉक्टर से प्लास्टिक सर्जरी करवा रखी है। विवेक गुप्ता नाम के डाक्टर ने दोनों महिलाओं की प्लास्टिक सर्जरी कराई जिससे उनकी विदेशी होने की पहचान को छुपाया जा सके। इस बात का भी खुलासा हुआ कि वे दोनों महिलाओं ने बिना पहचान पत्र के ही भारत में रहना शुरू कर दिया था।
दोनों महिलाओं की रहने खाने पीने से लेकर संरक्षण देने तक की सहायता एक अन्य कर रहा था। इस व्यक्ति की पहचान त्रिजिन राज उर्फ अर्जुन राणा के रूप में हुई हैै। मिली जानकारी के अनुसार त्रिजिन राज खुद को एक पत्रकार बताता था और इन दो महिलाअेां में से एक महिला से उसने शादी भी कर रखी थी।
पुलिस की माने तो, इस जिस्म फरोशी के धंधे की मुखिया लोयोला नाम की महिला जो की मास्टरमाइंड लोयोला नाम की महिला है, जो उज्बेकिस्तान की मूल निवासी है। पुलिस से मिल जानकारी के अनुसार वहां की सरकार ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया हुआ है। लोयोला भारत में अवैध रूप से दाखिल हुई और लखनऊ में छिपकर रह रही थी।
एफआरआरओ की टीम ने दोनों महिलाओं की प्लास्टिक सर्जरी करने वाले आरोपी डाक्टर डॉ. विवेक गुप्ता और दोनों महिलाओं की मदद करने वाले अर्जुन राणा के खिलाफ विदेशी अधिनियम, पासपोर्ट अधिनियम, और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की कवायद शुरू की जा चुकी है। पुलिस ने बताया कि वह इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या कुछ और विदेशी नागरिक भी है जो चेहरा या नाम बदलकर भारत में रह रहे हैं।
इस बात का भी पता लगाने की कोशिशें हो रही है कि यह भी जांच कर रही है कि अब तक कितने विदेशी नागरिकों की पहचान बदलकर भारत में बसाया गया है। डॉ. गुप्ता से इस मामले में गहन पूछताछ की जा रही है। जारी है कि उन्होंने कितनों की चेहरे की सर्जरी की है।
विदेशी नागरिकों को अवैध रूप से शरण देने और प्लास्टिक सर्जरी कर पहचान बदलवाने की यह घटना सुरक्षा एजेंसियों के होश फाख्ता कर चुकी है। सुरक्षा एजेंसियों ने इसे बड़ी चुनौती माना है और इस मामले के अंतरराष्ट्रीय पहलुओं को देखते हुए जल्द ही विदेश मंत्रालय और खुफिया एजेंसियों को भी इस जांच से जोड़ा जा सकता है।
अन्य प्रमुख खबरें
27 अगस्त को होगा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, किसी को नहीं दी जाएगी मानद उपाधि
Delhi Flood: दिल्ली में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा, खतरे के निशान के पार पहुंची यमुना, लोगों में दहशत
Mumbai Rain Alert: मूसलाधार बारिश से थमी मुंबई की रफ्तार, सड़कें और रेलवे ट्रैक सब डूबे
Delhi Weather : दिल्ली-NCR में भारी बारिश से डूबीं सड़कें, IMD ने जारी की चेतावनी
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर घंटाघर में त्रिदिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ
स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी सुरक्षा : एक साथ दो बड़े पर्वों की चुनौतियां और सुरक्षा की तैयारी
Jaunpur Bus Accident: जौनपुर में रोडवेज बस और ट्रक जोरदार टक्कर, 5 की मौत
Har Ghar Tiranga: 'हर घर तिरंगा' में उमड़ा जनसैलाब, लखनऊ से CM योगी ने अभियान का किया आगाज
Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा में भयानक सड़क हादसा, पिकअप-कंटेनर की टक्कर में 11 की मौत
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में शिक्षकों द्वारा छात्रों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया
Sepreme Court Big Decision: दिल्ली-एनसीआर में पुराने वाहनों पर नहीं लगेगी रोकः सुप्रीम कोर्ट