Uttarakhand IAS Transfer: उत्तराखंड की धामी सरकार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 33 आईएएस और 24 पीसीएस समेत 57 अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें से रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पौड़ी और चंपावत जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल है। आदेश में कहा गया है कि सभी अफसरों का तत्काल प्रभाव से तबादला किया जाता है। ऐसे में अफसरों को जल्द ही नई पोस्टिंग पर ज्वाइन करना होगा।
जिन अफसरों का तबादला किया गया है कि उनमें 1992 बैच के अफसर और मुख्य सचिव आनंद बर्धन से जलागम विभाग का प्रभार ले लिया गया है। जबकि यह जिम्मेदारी दी 2003 बैच के अधिकारी दिलीप जावलकर को सौंपी गई। इससे पहले वह वित्त, निर्वाचन और सहकारिता विभाग के सचिव थे। अब उन्हें सहकारिता विभाग के सचिव की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। भारतीय वन सेवा के अफसर पराग मधुकर अभी तक जल संसाधन विभाग के मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थे। उन्हें इस जिम्मेदारी से भी मुक्त कर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।
उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा जारी आदेश में तीन जिलाधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इसमें 2015 बैच के आईएएस अधिकारी नवनीत पांडे को चंपावत के जिलाधिकारी पद से हटाकर कार्मिक एवं सतर्कता विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। वहीं 2016 बैच के अधिकारी सौरभ गहरवार को भी रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी पद से हटा दिया गया है। उन्हें सिडकुल प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह उत्तराखंड के मुख्य PMGSY अधिकारी के पद पर भी काम करेंगे। इसके अलावा 2016 बैच के अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट को भी उत्तरकाशी के जिलाधिकारी पद से हटाकर ऊर्जा एवं सहकारिता विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है।
साथ ही 2012 बैच के अधिकारी आशीष कुमार चौहान अभी तक पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी थे। उन्हें अब इस पद से हटाकर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण का निदेशक बनाया गया है। उन्हें खेल एवं युवा कल्याण विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है। आशीष कुमार की जगह 2012 बैच की अधिकारी स्वाति एस भदौरिया को पौड़ी गढ़वाल का जिलाधिकारी बनाया गया है। स्वाति इससे पहले राज्यपाल की अपर सचिव, भाषा, तकनीकी शिक्षा एवं सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। स्वाति की जगह 2013 बैच की अधिकारी रीना जोशी को राज्यपाल की अपर सचिव बनाया गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
बड़ा ऐलानः 8 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, 1000 करोड़ का बजट मंजूर
UP: दो लड़कों की हत्या के बाद किसान ने परिवार संग लगाई आग, छह लोगों की मौत
मां दुर्गा देवी का पट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु, ब्लॉक प्रमुख ने किया शुभारंभ
दशहरा मेला में वाहनों का रूट डायवर्जन, अभी जान लीजिए कैसी रहेगी व्यवस्था
पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय ढपालीपुरिवा में सीडीओ ने किया कन्या पूजन
छात्र-छात्राओं ने चित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन, 2 अक्टूबर तक होगा आयोजन
सांसद आनन्द गोंड ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण
लकड़ी लेने जंगल गई महिला से सामूहिक दुष्कर्म, महिला यू-ट्यूबर सहित आरोपी गिरफ्तार
चुनाव आयोग और भाजपा का गठजोड़ लोकतंत्र के लिए खतरा: अभिषेक सिंह राणा
यूपी में दिवाली पर पराग के नए उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी, मंत्री ने जारी किए निर्देश
राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यसमिति की बैठक, सदस्यता अभियान पर जोर
बरेली में बवाल की साजिश पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तौकीर रजा के रिश्तेदार पर चला बुलडोजर
Punjab floods: जमीयत उलेमा फैजाबाद ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की