Uttarakhand IAS Transfer: उत्तराखंड की धामी सरकार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 33 आईएएस और 24 पीसीएस समेत 57 अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें से रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पौड़ी और चंपावत जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल है। आदेश में कहा गया है कि सभी अफसरों का तत्काल प्रभाव से तबादला किया जाता है। ऐसे में अफसरों को जल्द ही नई पोस्टिंग पर ज्वाइन करना होगा।
जिन अफसरों का तबादला किया गया है कि उनमें 1992 बैच के अफसर और मुख्य सचिव आनंद बर्धन से जलागम विभाग का प्रभार ले लिया गया है। जबकि यह जिम्मेदारी दी 2003 बैच के अधिकारी दिलीप जावलकर को सौंपी गई। इससे पहले वह वित्त, निर्वाचन और सहकारिता विभाग के सचिव थे। अब उन्हें सहकारिता विभाग के सचिव की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। भारतीय वन सेवा के अफसर पराग मधुकर अभी तक जल संसाधन विभाग के मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थे। उन्हें इस जिम्मेदारी से भी मुक्त कर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।
उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा जारी आदेश में तीन जिलाधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इसमें 2015 बैच के आईएएस अधिकारी नवनीत पांडे को चंपावत के जिलाधिकारी पद से हटाकर कार्मिक एवं सतर्कता विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। वहीं 2016 बैच के अधिकारी सौरभ गहरवार को भी रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी पद से हटा दिया गया है। उन्हें सिडकुल प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह उत्तराखंड के मुख्य PMGSY अधिकारी के पद पर भी काम करेंगे। इसके अलावा 2016 बैच के अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट को भी उत्तरकाशी के जिलाधिकारी पद से हटाकर ऊर्जा एवं सहकारिता विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है।
साथ ही 2012 बैच के अधिकारी आशीष कुमार चौहान अभी तक पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी थे। उन्हें अब इस पद से हटाकर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण का निदेशक बनाया गया है। उन्हें खेल एवं युवा कल्याण विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है। आशीष कुमार की जगह 2012 बैच की अधिकारी स्वाति एस भदौरिया को पौड़ी गढ़वाल का जिलाधिकारी बनाया गया है। स्वाति इससे पहले राज्यपाल की अपर सचिव, भाषा, तकनीकी शिक्षा एवं सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। स्वाति की जगह 2013 बैच की अधिकारी रीना जोशी को राज्यपाल की अपर सचिव बनाया गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
27 अगस्त को होगा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, किसी को नहीं दी जाएगी मानद उपाधि
Delhi Flood: दिल्ली में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा, खतरे के निशान के पार पहुंची यमुना, लोगों में दहशत
Mumbai Rain Alert: मूसलाधार बारिश से थमी मुंबई की रफ्तार, सड़कें और रेलवे ट्रैक सब डूबे
Delhi Weather : दिल्ली-NCR में भारी बारिश से डूबीं सड़कें, IMD ने जारी की चेतावनी
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर घंटाघर में त्रिदिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ
स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी सुरक्षा : एक साथ दो बड़े पर्वों की चुनौतियां और सुरक्षा की तैयारी
Jaunpur Bus Accident: जौनपुर में रोडवेज बस और ट्रक जोरदार टक्कर, 5 की मौत
Har Ghar Tiranga: 'हर घर तिरंगा' में उमड़ा जनसैलाब, लखनऊ से CM योगी ने अभियान का किया आगाज
Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा में भयानक सड़क हादसा, पिकअप-कंटेनर की टक्कर में 11 की मौत
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में शिक्षकों द्वारा छात्रों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया
Sepreme Court Big Decision: दिल्ली-एनसीआर में पुराने वाहनों पर नहीं लगेगी रोकः सुप्रीम कोर्ट