Uttarakhand IAS Transfer: उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देर रात 33 IAS और 24 PCS अफसरों का तबादला

खबर सार :-
Uttarakhand IAS Transfer: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव पहले धामी सरकार ने बड़े पैमाने पर IAS और PCS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। साथ ही चार जिलों के डीएम को भी बदल दिया गया है। इसके अलावा आशीष कुमार को हटाकर एनएचएम मिशन निदेशक स्वाति एस भदौरिया को पौड़ी की जिलाधिकारी बनाया गया है।

Uttarakhand IAS Transfer: उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देर रात 33 IAS और 24 PCS अफसरों का तबादला
खबर विस्तार : -

Uttarakhand IAS Transfer: उत्तराखंड की धामी सरकार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 33 आईएएस और 24 पीसीएस समेत 57 अफसरों का तबादला कर दिया।  इनमें से रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पौड़ी और चंपावत जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल है। आदेश में कहा गया है कि सभी अफसरों का तत्काल प्रभाव से तबादला किया जाता है। ऐसे में अफसरों को जल्द ही नई पोस्टिंग पर ज्वाइन करना होगा।

Uttarakhand IAS Transfer: इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर

जिन अफसरों का तबादला किया गया है कि उनमें 1992 बैच के अफसर और मुख्य सचिव आनंद बर्धन से जलागम विभाग का प्रभार ले लिया गया है। जबकि यह जिम्मेदारी दी 2003 बैच के अधिकारी दिलीप जावलकर को सौंपी गई। इससे पहले वह वित्त, निर्वाचन और सहकारिता विभाग के सचिव थे। अब उन्हें सहकारिता विभाग के सचिव की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। भारतीय वन सेवा के अफसर पराग मधुकर अभी तक जल संसाधन विभाग के मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थे। उन्हें इस जिम्मेदारी से भी मुक्त कर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।

Uttarakhand IAS Transfer: तीन जिलों के जिलाधिकारी बदले 

उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा जारी आदेश में तीन जिलाधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इसमें 2015 बैच के आईएएस अधिकारी नवनीत पांडे को चंपावत के जिलाधिकारी पद से हटाकर कार्मिक एवं सतर्कता विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। वहीं 2016 बैच के अधिकारी सौरभ गहरवार को भी रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी पद से हटा दिया गया है। उन्हें सिडकुल प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह उत्तराखंड के मुख्य PMGSY अधिकारी के पद पर भी काम करेंगे। इसके अलावा 2016 बैच के अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट को भी उत्तरकाशी के जिलाधिकारी पद से हटाकर ऊर्जा एवं सहकारिता विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है।

साथ ही 2012 बैच के अधिकारी आशीष कुमार चौहान अभी तक पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी थे। उन्हें अब इस पद से हटाकर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण का निदेशक बनाया गया है। उन्हें खेल एवं युवा कल्याण विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है। आशीष कुमार की जगह 2012 बैच की अधिकारी स्वाति एस भदौरिया को पौड़ी गढ़वाल का जिलाधिकारी बनाया गया है। स्वाति इससे पहले राज्यपाल की अपर सचिव, भाषा, तकनीकी शिक्षा एवं सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। स्वाति की जगह 2013 बैच की अधिकारी रीना जोशी को राज्यपाल की अपर सचिव बनाया गया है।

अन्य प्रमुख खबरें