Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में बुधवार रात से लगातार हो रही बारिश कहर बरपा रही है। इस बीच चमोली के नंदानगर में बादल फटने से भारी तबाही हुई। इस दौरान 12 लोग लापता हो गए। आपदा में नंदानगर तहसील के कुंती लगफली, सरपानी और धुर्मा गांव सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं, जहां कई घर मलबे में दब गए हैं और खेत-खलिहान तबाह हो गए हैं। सूचना मिलते ही चिकित्सा दल, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
चमोली में बादल फटने के बाद, मलबा हटाने और लोगों को सुरक्षित निकालने का काम जारी है। एक चिकित्सा दल भी घटनास्थल पर भेजा गया है। नंदानगर घाट क्षेत्र के धुरमा गांव में बादल फटने के बाद पांच घर क्षतिग्रस्त हो गईं। जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है और लापता लोगों की तलाश जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि नंदानगर तहसील के धुर्मा गांव में भारी बारिश के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गई हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन मोक्ष नदी अभी भी बह रही है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस आपदा पर दुख व्यक्त किया है। सीएम ट्वीट ने कर कहा- उन्हें चमोली जिले के नंदानगर घाट क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आस-पास के घरों के क्षतिग्रस्त होने की दुखद खबर मिली है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। वह प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं और स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं। वह सभी की सुरक्षा की कामना करते हैं।
देहरादून जिले में सोमवार रात से बारिश जारी है। बुधवार देर रात, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि राहत और बचाव दल ने चार अज्ञात शव बरामद किए हैं। एक सौदा में एक गुलरघाटी में एक विकासनगर में और एक अन्य में। मृतकों की कुल संख्या 21 हो गई है, जबकि 17 लोग अभी भी लापता हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और जिला प्रशासन की टीमें लगातार बचाव और राहत अभियान चला रही हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़: 2 बदमाश गोली लगने से घायल, तीन गिरफ्तार
मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी के साथ किया निरीक्षण, मुख्य अभियंता को किया तलब
विधायक हरि प्रकाश के पिता का निधन, सभी पार्टियों के पदाधिकारियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री पद छीना, आरा से PM Modi का महागठबंधन पर वार
बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर श्याम मंदिर से निकाली भव्य शोभायात्रा
Air Pollution: दिल्ली-NCR की हवा फिर हुई जहरीली, 400 के पार पहुंचा AQI, आसमान में छाई धुंध की चादर
Anant Singh: दुलारचंद हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने बाहुबली अनंत सिंह को किया गिरफ्तार
Lucknow Municipal Corporation : बिना लाइसेंस कुत्ता पालने पर कड़ी कार्रवाई की, कई चालान काटे
लेखपालों की 8 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन, उठी ये मांग
PM Narednra Modi: पीएम मोदी ने किया छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा का उद्घाटन, जानें क्या है खासियत
रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, जनता ने बढ़ चढ़कर लिया भाग
फिल्म उदयपुर फाइल्स के बाद अमित जानी ने किया था ‘संभल फाइल्स’ का ऐलान, लगातार मिल रहीं धमकियां
यातायात माह आज से शुरू, करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल