Uttar Pradesh Weather : लखनऊ- उत्तर प्रदेश के निवासियों को जल्द ही गरमी के प्रकोप से राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है। मौसम विभाग की माने तो जल्द ही यूपी में अब झमाझम बारिश होने की संभावना है। सूबे के लगभग सभी क्षेत्रों में आज बरसात होने की संभावना से इनकार नहीं किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान तेजी से कम हो सकता है, इस संभावना से यूपीवासियों को राहत मिली है।
राजधानी लखनऊ में रविवार की रात से ही यूपी के मौसम में बदलाव दिखने लगा था। आज सोमवार की सुबह का मौसम बड़ा ही सुहावना कहा जा सकता है। सुबह और 11 बजे तक के मौसम को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्म लू के थपेड़ों से आज राहत मिल सकती है। इससे पहले रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे गर्मी की अकड़ थोड़ी ढीली पड़ी।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज (सोमवार) से बारिश का सिलसिला और तेज होने की उम्मीद की जा रही है। आज सुबह 50 से 55 जिलों में बिजली व पानी के साथ ही आसमान पर छाई बदली ने सूरज की तपिश को कम कर मौसम सुहावना कर दिया। कई जिलों में तेज आवाज के साथ बिजली चमकी और हवाएं चलीं। कहीं-कहीं पर बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों में पारा छह डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है। मौसम में नरमी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही लू में भी कमी आएगी। मौसम विभाग ने जल्द ही पूरे सूबे में बारिश की संभावना का अनुमान लगाया है। पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी दोनों क्षेत्रों में आज कई जगहों पर गरज-चमक के साथ झमाझम बरसात हो सकती है। साथ ही कुछ जगहों पर बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
मौसम विभाग की माने तो आने वाले 18 जून से सूबे में मानसून पूरी तरह आ चुका होगा। बारिश का सिलसिले में तेजी आएगी और 20 जून तक मानसून पूरे प्रदेश को अपनी गिरफ्त में ले चुका होगा। इसके साथ ही तापमान में तेज गिरावट देखने को भी मिलेगी। गरमी से जनता को राहत मिलेगी और मौसम सुहावना हो जाएगा।
यूपी में आज मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, सहारनपुर, शामली, मेरठ, गाजियाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, इटावा, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, हापुड़, नोएडा, औरैया, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट कानपुर, जालौन, झांसी, और कौशांबी में बारिश की संभावना है। यहां बिजली गरजने के साथ 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना जाताई जा रही हैं।
वहीं बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बरेली, फर्रूखाबाद, हरदोई, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, मथुरा, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, कासगंज, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, बहराइच, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, मीरजापुर, बस्ती, महाराजगंज, कुशीनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, सोनभद्र और चंदौली व आसपास के तमाम इलाकों में आज एक या दो जगहों पर बारिश होगी।
उत्तर प्रदेश में बीते एक दिन में आंधी-बारिश के साथ बिजली गिरने से करीब 23 की मौत की खबर आ चुकी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवारों को मदद देने के निर्देश दिए हैं। आने वाले कुछ दिनों में मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल सकता है। भारी बारिश व बिजली गिरने की चेतावनी जारी कर दी गई है। यूपी के लोगों को सावधानी बरतने के अपील जारी की गई है। आंधी और बारिश की वजह से लोगों को होने वाले नुकसान में तत्काल मदद मुहैया कराने के लिए प्रशासन तत्पर दिखाई देने लगा है।
अन्य प्रमुख खबरें
बड़ा ऐलानः 8 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, 1000 करोड़ का बजट मंजूर
UP: दो लड़कों की हत्या के बाद किसान ने परिवार संग लगाई आग, छह लोगों की मौत
मां दुर्गा देवी का पट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु, ब्लॉक प्रमुख ने किया शुभारंभ
दशहरा मेला में वाहनों का रूट डायवर्जन, अभी जान लीजिए कैसी रहेगी व्यवस्था
पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय ढपालीपुरिवा में सीडीओ ने किया कन्या पूजन
छात्र-छात्राओं ने चित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन, 2 अक्टूबर तक होगा आयोजन
सांसद आनन्द गोंड ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण
लकड़ी लेने जंगल गई महिला से सामूहिक दुष्कर्म, महिला यू-ट्यूबर सहित आरोपी गिरफ्तार
चुनाव आयोग और भाजपा का गठजोड़ लोकतंत्र के लिए खतरा: अभिषेक सिंह राणा
यूपी में दिवाली पर पराग के नए उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी, मंत्री ने जारी किए निर्देश
राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यसमिति की बैठक, सदस्यता अभियान पर जोर
बरेली में बवाल की साजिश पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तौकीर रजा के रिश्तेदार पर चला बुलडोजर
Punjab floods: जमीयत उलेमा फैजाबाद ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की