Uttar Pradesh Weather : लखनऊ- उत्तर प्रदेश के निवासियों को जल्द ही गरमी के प्रकोप से राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है। मौसम विभाग की माने तो जल्द ही यूपी में अब झमाझम बारिश होने की संभावना है। सूबे के लगभग सभी क्षेत्रों में आज बरसात होने की संभावना से इनकार नहीं किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान तेजी से कम हो सकता है, इस संभावना से यूपीवासियों को राहत मिली है।
राजधानी लखनऊ में रविवार की रात से ही यूपी के मौसम में बदलाव दिखने लगा था। आज सोमवार की सुबह का मौसम बड़ा ही सुहावना कहा जा सकता है। सुबह और 11 बजे तक के मौसम को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्म लू के थपेड़ों से आज राहत मिल सकती है। इससे पहले रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे गर्मी की अकड़ थोड़ी ढीली पड़ी।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज (सोमवार) से बारिश का सिलसिला और तेज होने की उम्मीद की जा रही है। आज सुबह 50 से 55 जिलों में बिजली व पानी के साथ ही आसमान पर छाई बदली ने सूरज की तपिश को कम कर मौसम सुहावना कर दिया। कई जिलों में तेज आवाज के साथ बिजली चमकी और हवाएं चलीं। कहीं-कहीं पर बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों में पारा छह डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है। मौसम में नरमी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही लू में भी कमी आएगी। मौसम विभाग ने जल्द ही पूरे सूबे में बारिश की संभावना का अनुमान लगाया है। पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी दोनों क्षेत्रों में आज कई जगहों पर गरज-चमक के साथ झमाझम बरसात हो सकती है। साथ ही कुछ जगहों पर बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
मौसम विभाग की माने तो आने वाले 18 जून से सूबे में मानसून पूरी तरह आ चुका होगा। बारिश का सिलसिले में तेजी आएगी और 20 जून तक मानसून पूरे प्रदेश को अपनी गिरफ्त में ले चुका होगा। इसके साथ ही तापमान में तेज गिरावट देखने को भी मिलेगी। गरमी से जनता को राहत मिलेगी और मौसम सुहावना हो जाएगा।
यूपी में आज मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, सहारनपुर, शामली, मेरठ, गाजियाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, इटावा, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, हापुड़, नोएडा, औरैया, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट कानपुर, जालौन, झांसी, और कौशांबी में बारिश की संभावना है। यहां बिजली गरजने के साथ 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना जाताई जा रही हैं।
वहीं बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बरेली, फर्रूखाबाद, हरदोई, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, मथुरा, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, कासगंज, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, बहराइच, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, मीरजापुर, बस्ती, महाराजगंज, कुशीनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, सोनभद्र और चंदौली व आसपास के तमाम इलाकों में आज एक या दो जगहों पर बारिश होगी।
उत्तर प्रदेश में बीते एक दिन में आंधी-बारिश के साथ बिजली गिरने से करीब 23 की मौत की खबर आ चुकी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवारों को मदद देने के निर्देश दिए हैं। आने वाले कुछ दिनों में मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल सकता है। भारी बारिश व बिजली गिरने की चेतावनी जारी कर दी गई है। यूपी के लोगों को सावधानी बरतने के अपील जारी की गई है। आंधी और बारिश की वजह से लोगों को होने वाले नुकसान में तत्काल मदद मुहैया कराने के लिए प्रशासन तत्पर दिखाई देने लगा है।
अन्य प्रमुख खबरें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को किया प्रोत्साहित, SIR का किया निरीक्षण
आईआरसीटीसी नए साल पे लेकर आया एक अद्भुत पैकेज, श्रद्धालुओं को होगा लाभ
Azam Khan और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा
खदान हादसाः जिलाधिकारी ने घायलों को शत-प्रतिशत सहायता का दिलाया भरोसा
हार्टफुलनेस के गीतोपदेश के माध्यम से बच्चों के चरित्र निर्माण की अनूठी पहल
श्रीगंगानगर में मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित
जनता दर्शन में पहुंची मां ने लगाई मासूम के जीवन की गुहार, CM योगी ने तुरंत लिया एक्शन
अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था ने पुलिस अधीक्षक को भेंट किया प्रतीक चिन्ह
डिबाई ग्लोबल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन
Bihar New Government: बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू, राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार
Balasaheb Thackeray: बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
एस एन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
सुन लो जयचंदों , परिणाम बेहद खौफनाक होगा.... बहन रोहिणी का दर्द देख भड़के तेज प्रताप