लखनऊ : देश में सौर ऊर्जा पर आत्मनिर्भरता बढ़ाने की दिशा में तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। यूपी में सरकारी कार्यालयों में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। बिजली की लगातार बढ़ती मांग और महंगे बिजली बिल को लेकर लोगों में सोलर पैनल लगवाने के प्रति जागरूकता बढ़ी है। केंद्र और राज्य सरकार की सब्सिडी मिलने से लोग सोलर पैनल लगवाने में बड़ी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। सूबे की योगी सरकार यूपी के कई शहरों को सोलर सिटी के तौर पर विकसित कर रही है।
सौर ऊर्जा नीति 2022 के अंतर्गत 22 गीगावाट सोलर एनर्जी उत्पादन करने का लक्ष्य तय किया गया है। बीते दो सालों में ही सोलर एनर्जी का उत्पादन 2000 से बढ़कर 5000 मेगावाट हो गया है। इसके अलावा 8000 से 9000 मेगावाट तक की सोलर परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। प्रदेश सरकार अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित कर रही है। शहर की कुल ऊर्जा जरूरतों में से 10 प्रतिशत उत्पादन सोलर एनर्जी से हो रहा है। अयोध्या में 40 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किया गया है।
अयोध्या की तर्ज पर ही यूपी के 17 अन्य बड़े शहरों को सोलर सिटी के रूप में डेवलप किया जा रहा है। इस दिशा में यूपीनेडा ने काम शुरू किए हैं। इन शहरों में ऊर्जा जरूरतों का काफी हिस्सा सोलर एनर्जी से पूरा होगा। इससे बिजली की मांग भी कम हो जाएगी और सरकार को महंगी बिजली नहीं खरीदना पड़ेगा। जिससे राजस्व की भी बचत होगी। प्रदेश के ऊर्जा व नगर विकास मंत्री एके शर्मा का कहना है कि यूपी सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनेगा। सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ने से बिजली की खपत कम होगी। सरकार को अधिक बिजली नहीं खरीदनी पड़ेगी। इससे राजस्व की भी बचत होगी।
यूपीनेडा से मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी दफ्तरों और निजी संस्थानों में डेढ़ लाख रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं। चार लाख के करीब किसानों के निजी नलकूपों को सोलराइज किया गया है। किसान खेतों में अनाज पैदा करने के साथ ही ऊर्जा पैदा कर समृद्ध हो रहे हैं। यूपी में सोलर पार्क, पंप स्टोरेज और पीएम सूर्य घर योजना में तेजी से काम किया जा रहा है। पंप स्टोरेज के 7000 से 8000 मेगावाट के अनुबंध हो चुके हैं।
सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए यूपी में अयोध्या जैसे शहरों में सोलर ट्री लगाए जा रहे हैं। सोलर ट्री से पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थलों को रोशन किया जाएगा। सोलर सिटी परियोजना का यह हिस्सा है। अयोध्या, वाराणसी के साथ अन्य कई महानगरों को भी सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। यूपी सरकार का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों को भी सोलर ग्राम के रूप में विकसित करना है।
अन्य प्रमुख खबरें
रामपुर पुलिस ने 20 लाख रुपये कीमत के 51 खोए मोबाइल किए बरामद, स्वामियों को सौंपे
एसपी ने पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रामपुर में सड़क सुरक्षा माह–2026 का हुआ शुभारंभ, लोगों को किया गया जागरूक
जिलाधिकारी ने वृद्ध आश्रम में मनाया नववर्ष, बुजुर्गों को हाथों से खिलाया खाना
इस वर्ष कुछ नया सीखने का संकल्प लें : जिलाधिकारी
नए साल पर थानेदार का मानवीय चेहरा, जरूरतमंदों को कंबल बांटकर मनाया नववर्ष
CBI का एक्शन, CGST डिप्टी कमिश्नर सहित अन्य गिरफ्तार
ऑपरेशन रिंग रिटर्न के तहत सोनभद्र पुलिस ने 253 खोए मोबाइल लौटाए, नागरिकों में खुशी
सोनभद्रः नववर्ष पर उमड़ा जनसैलाब, बच्चों के लिए खेलकूद का विशेष आयोजन
दिल्ली में ईडी की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की नकदी, सोना और दस्तावेज जब्त
राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान
सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, एडीएम व एआरटीओ ने जागरूकता वाहनों को दिखाई हरी झंडी
गंगा तट पर आस्था का संगम: माघ मेला ढाईघाट 2025–26 को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने में जुटा प्रशासन