अयोध्या बन रही सोलर सिटी, सौर ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बन रहा यूपी

खबर सार :-
यूपी सौर ऊर्जा उत्पादन की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। यूपी के कई बड़े शहरों में सोलर पार्क, सोलर ट्री स्थापित किए जा रहे हैं। सोलर रूफटॉप पैनल से लोगों को बिजली बिल जमा करने से राहत मिल रही है।

अयोध्या बन रही सोलर सिटी, सौर ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बन रहा यूपी
खबर विस्तार : -

लखनऊ : देश में सौर ऊर्जा पर आत्मनिर्भरता बढ़ाने की दिशा में तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। यूपी में सरकारी कार्यालयों में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। बिजली की लगातार बढ़ती मांग और महंगे बिजली बिल को लेकर लोगों में सोलर पैनल लगवाने के प्रति जागरूकता बढ़ी है। केंद्र और राज्य सरकार की सब्सिडी मिलने से लोग सोलर पैनल लगवाने में बड़ी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। सूबे की योगी सरकार यूपी के कई शहरों को सोलर सिटी के तौर पर विकसित कर रही है।

सौर ऊर्जा नीति 2022 के अंतर्गत 22 गीगावाट सोलर एनर्जी उत्पादन करने का लक्ष्य तय किया गया है। बीते दो सालों में ही सोलर एनर्जी का उत्पादन 2000 से बढ़कर 5000 मेगावाट हो गया है। इसके अलावा 8000 से 9000 मेगावाट तक की सोलर परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। प्रदेश सरकार अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित कर रही है। शहर की कुल ऊर्जा जरूरतों में से 10 प्रतिशत उत्पादन सोलर एनर्जी से हो रहा है। अयोध्या में 40 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किया गया है।

अयोध्या की तर्ज पर ही यूपी के 17 अन्य बड़े शहरों को सोलर सिटी के रूप में डेवलप किया जा रहा है। इस दिशा में यूपीनेडा ने काम शुरू किए हैं। इन शहरों में ऊर्जा जरूरतों का काफी हिस्सा सोलर एनर्जी से पूरा होगा। इससे बिजली की मांग भी कम हो जाएगी और सरकार को महंगी बिजली नहीं खरीदना पड़ेगा। जिससे राजस्व की भी बचत होगी। प्रदेश के ऊर्जा व नगर विकास मंत्री एके शर्मा का कहना है कि यूपी सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनेगा। सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ने से बिजली की खपत कम होगी। सरकार को अधिक बिजली नहीं खरीदनी पड़ेगी। इससे राजस्व की भी बचत होगी। 

यूपी में लगाए जा चुके हैं डेढ़ लाख रूफटॉप सोलर

यूपीनेडा से मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी दफ्तरों और निजी संस्थानों में डेढ़ लाख रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं। चार लाख के करीब किसानों के निजी नलकूपों को सोलराइज किया गया है। किसान खेतों में अनाज पैदा करने के साथ ही ऊर्जा पैदा कर समृद्ध हो रहे हैं। यूपी में सोलर पार्क, पंप स्टोरेज और पीएम सूर्य घर योजना में तेजी से काम किया जा रहा है। पंप स्टोरेज के 7000 से 8000 मेगावाट के अनुबंध हो चुके हैं। 

शहरों में लगाए जा रहे सोलर ट्री 

सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए यूपी में अयोध्या जैसे शहरों में सोलर ट्री लगाए जा रहे हैं। सोलर ट्री से पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थलों को रोशन किया जाएगा। सोलर सिटी परियोजना का यह हिस्सा है। अयोध्या, वाराणसी के साथ अन्य कई महानगरों को भी सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। यूपी सरकार का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों को भी सोलर ग्राम के रूप में विकसित करना है। 
 

अन्य प्रमुख खबरें