लखनऊ। गर्मी में यात्रियों को बेहतर परिवहन की सुविधा देने के लिए यूपी रोडवेज ने एसी बसों के किराए में छूट की अवधि बढा दी है। अब 30 सितंबर तक यात्री वातानुकूलित बसों के किराए में छूट का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन निगम की सभी वातानुकूलित बसों के किराए में की गई 10 प्रतिशत की कमी का लाभ अब यात्री 30 सितंबर तक उठा सकेंगे।
परिवहन निगम के लाभ की स्थिति को देखते हुए छूट के लाभ की अवधि बढायी गई है। इस फैसले से यात्रियों को कम किराए में बेहतर परिवहन की सुविधा मिल सकेगी। यात्री कम किराए में एसी बसों में सफर का आनंद उठा सकेंगे। दरअसल, यूपी रोडवेज अपनी बसों के किराए में तभी वृद्धि कर सकता है जब निदेशक मंडल की बैठक में इसे मंजूरी मिले। हालांकि किराया कम करने के लिए निगम को निदेशक मंडल से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं पड़ती है।
यही कारण है कि ठंड के मौसम में यूपीएसआरटीसी एसी बसों के किराए में 10 प्रतिशत की कमी कर देता है। ठंड के मौसम में एसी बसों में कम संख्या में यात्री सफर करते हैं, इससे लोड फैक्टर बहुत कम हो जाता है। इसके चलते रोडवेज की इनकम भी घट जाती है। एसी बसों में यात्री अधिक संख्या में सफर करें, इसके लिए 10 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। एसी बसों के किराए में छूट की अवधि पहले 28 फरवरी तक थी। होली पर्व को लेकर छूट की अवधि को 21 मार्च तक के लिए बढा दिया गया था। इसके बाद फिर से छूट की मियाद 30 अप्रैल तक कर दी गई थी।
अब परिवहन निगम के लाभ की स्थिति को देखते हुए किराए में छूट की अवधि को 30 सितंबर तक के लिए बढा दिया गया है। परिवहन निगम प्रबंधन का मानना है कि एसी बसों के किराए में छूट मिलने से यात्री गर्मी में अधिक से अधिक संख्या में सफर कर सकेंगे। इससे निगम की इनकम भी बढेगी। एसी जनरथ बस का किराया 1.45 पैसे प्रति किमी, 2/2 जनरथ बस का किराया 1.60 रुपए प्रति किमी, एसी स्लीपर बस का किराया 2.10 पैसे प्रति किमी और हाई एंड वॉल्वो बसों का किराया 2.30 पैसे प्रति किमी लिया जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
बड़ा ऐलानः 8 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, 1000 करोड़ का बजट मंजूर
UP: दो लड़कों की हत्या के बाद किसान ने परिवार संग लगाई आग, छह लोगों की मौत
मां दुर्गा देवी का पट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु, ब्लॉक प्रमुख ने किया शुभारंभ
दशहरा मेला में वाहनों का रूट डायवर्जन, अभी जान लीजिए कैसी रहेगी व्यवस्था
पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय ढपालीपुरिवा में सीडीओ ने किया कन्या पूजन
छात्र-छात्राओं ने चित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन, 2 अक्टूबर तक होगा आयोजन
सांसद आनन्द गोंड ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण
लकड़ी लेने जंगल गई महिला से सामूहिक दुष्कर्म, महिला यू-ट्यूबर सहित आरोपी गिरफ्तार
चुनाव आयोग और भाजपा का गठजोड़ लोकतंत्र के लिए खतरा: अभिषेक सिंह राणा
यूपी में दिवाली पर पराग के नए उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी, मंत्री ने जारी किए निर्देश
राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यसमिति की बैठक, सदस्यता अभियान पर जोर
बरेली में बवाल की साजिश पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तौकीर रजा के रिश्तेदार पर चला बुलडोजर
Punjab floods: जमीयत उलेमा फैजाबाद ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की