लखनऊ : गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में मनमानी करने वाले वाहन डीलरों के खिलाफ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने सख्त रवैया अपनाया है। यूपी ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने लापरवाही बरतने वाले 25 वाहन डीलरों का ट्रेड सर्टिफिकेट एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है। ये वाहन डीलर एक महीने तक वाहनों की बिक्री नहीं कर पाएंगे। इसके पूर्व परिवहन विभाग ने लापरवाह 5 डीलरों के एक माह तक वाहन बिक्री पर रोक लगा दी थी। अब ये 25 वाहन डीलर 3 जुलाई तक वाहनों की बिक्री नहीं कर पाएंगे।
इसके अलावा परिवहन विभाग ने 50 अन्य वाहन डीलरों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। इन वाहन डीलरों ने जनवरी से मई तक पंजीकरण आवेदनों की जांच में लापरवाही बरती है। इन वाहन डीलरों को इसके पूर्व भी नोटिस जारी किया गया था। बावजूद इसके सुधार नहीं हुआ। परिवहन आयुक्त की ओर से जिन वाहनों के ट्रेड सर्टिफिकेट को एक माह के लिए सस्पेंड किया गया है उनमें लखनऊ का अरना मेगाकॉर्प प्रा. लि. भी शामिल है।
इसके अलावा अन्य वाहन डीलरों में बाराबंकी जनपद का बाराबंकी ऑटो सेल्स एंड सर्विस, ब्राइट टू व्हील सेल्स और कल्याण मोटर्स, सीतापुर जनपद का नरेंद्र ऑटोमोबाइल्स, अग्रवाल ऑटो सेल्स व बुद्धराम ऑटो, कुशीनगर जनपद का गुप्ता ऑटोमोबाइल्स और गुप्ता ऑटो सेल्स, संभल जनपद का बदर मोटर्स, प्रतापगढ़ जनपद का मेसर्स जनता ट्रेडिंग कम्पनी, महराजगंज जनपद का शुभम ऑटोमोबाइल्स और चंद्रा सेल्स, रायबरेली जनपद का शक्ति ऑटो, जौनपुर जनपद का मेसर्स ऑटो व्हील्स, संतकबीरनगर जनपद का भारत ऑटो सेल्स, फतेहपुर जनपद का श्याम मोटर्स, गाजीपुर जनपद का शिवा ऑटो सेल्स, रामपुर जनपद का आरएन मोटर्स, औरैया जनपद का श्याम मोटर्स, अंबेडकरनगर जनपद का जय ऑटो मोबाइल्स, मुरादाबाद जनपद का क्रॉस व्हील ऑटो, बस्ती जनपद का अपलाइफ सॉल्यूशन, प्रयागराज जनपद का सरस्वती मोटर्स और उन्नाव जनपद का विशाल मोटर्स शामिल हैं।
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बीएन सिंह ने बताया कि जनवरी से मई माह तक वाहन डीलरों के यहां पंजीकरण आवेदनों के पेंडेंसी की जांच कराई गई थी। जांच में पाया गया कि प्रदेश के 25 वाहन डीलरों ने लगातार वाहन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में लापरवाही बरती है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने सुधार के लिए इन वाहन डीलरों को बीते 21 अप्रैल को और 15 मई को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस के बाद भी इन वाहन डीलरों ने पंजीकरण प्रक्रिया में सुधार नहीं किया। साथ ही नोटिस का संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
अन्य प्रमुख खबरें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को किया प्रोत्साहित, SIR का किया निरीक्षण
आईआरसीटीसी नए साल पे लेकर आया एक अद्भुत पैकेज, श्रद्धालुओं को होगा लाभ
Azam Khan और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा
खदान हादसाः जिलाधिकारी ने घायलों को शत-प्रतिशत सहायता का दिलाया भरोसा
हार्टफुलनेस के गीतोपदेश के माध्यम से बच्चों के चरित्र निर्माण की अनूठी पहल
श्रीगंगानगर में मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित
जनता दर्शन में पहुंची मां ने लगाई मासूम के जीवन की गुहार, CM योगी ने तुरंत लिया एक्शन
अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था ने पुलिस अधीक्षक को भेंट किया प्रतीक चिन्ह
डिबाई ग्लोबल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन
Bihar New Government: बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू, राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार
Balasaheb Thackeray: बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
एस एन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
सुन लो जयचंदों , परिणाम बेहद खौफनाक होगा.... बहन रोहिणी का दर्द देख भड़के तेज प्रताप