लखनऊ : उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने शुक्रवार से मथुरा में शुरू हो रहे मुड़िया पूर्णिमा मेला की प्रदेशवासियों को बधाई दी है। परिवहन मंत्री ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए इस क्षेत्र में 1000 अतिरिक्त बसों का संचालन उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुड़िया पूर्णिमा मेले के लिए आगरा क्षेत्र से 250 बसें, अलीगढ़ क्षेत्र से 150 बसें, गाजियाबाद क्षेत्र से 150 बसें, मेरठ क्षेत्र से 100 बसें, इटावा क्षेत्र से 150 बसें, मुरादाबाद क्षेत्र से 100 बसें और बरेली क्षेत्र से 100 बसों समेत कुल 1000 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा।
परिवहन मंत्री ने बताया कि 04 जुलाई से 11 जुलाई तक राजकीय मुड़िया पूर्णिमा गोवर्धन मेला मनाया जाएगा। मेले का मुख्य पर्व 10 जुलाई को मनाया जाना है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण मेला 07 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर के प्रभारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक लेबल के अफसर होंगे। परिवहन मंत्री ने बसों व बस अड्डों में साफ-सफाई बेहतर रखने के निर्देश दिए हैं। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बसों के आवागमन से सम्बंधित सूचनाएं एलइडी स्क्रीन के माध्यम से प्रदर्शित की जाए। साथ ही कंट्रोल रूम की भी स्थापना की जाए और 24 घंटे कार्य करने वाला टोल-फ्री नंबर जारी किया जाए।
परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए कि कि फिट बसों का ही संचालन किया जाए। तकनीकी टीम को अलर्ट किया जाए, जो किसी भी ब्रेकडाउन या बस की खराबी को तत्काल अटेंड करे। साथ ही संवेदनशील प्वाइंट पर क्रेन की भी व्यवस्था रखी जाए। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि परिवहन मंत्री के दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित यात्रा कराई जाएगी। बसें भूतेश्वर बस स्टेशन व मालगोदाम स्थित रेलवे गेट नंबर से संचालित की जाएंगी। गोवर्धन जाने का मार्ग गोवर्धन चौराहा अड़ींग होकर होगा और वापसी का मार्ग गोवर्धन सोंख मंडी, नरहौली चौराहा धौलीप्याऊ होकर होगा। मथुरा गोवर्धन जाने और गोवर्धन मथुरा वापस आने का समान किराया 50 रुपए रहेगा। कोई क्रू अपनी बस छोड़ कर नहीं जाएगा और सड़क पर खड़ी करके जाम की स्थिति पैदा नहीं करेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
जिलाधिकारी ने दिलाई यातायात नियमों के पालन की शपथ, की ये घोषणा
20 किलो गांजा सहित शातिर मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, एफआईआर दर्ज
भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को दी चेतावनी
नए साल पर बड़ी राहत, नगर निगम ने कम किया कूड़ा कलेक्शन चार्ज
Bareilly Encounter: बरेली में हुए पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी फैजान गिरफ्तार, सिपाही घायल
रामपुर पुलिस ने 20 लाख रुपये कीमत के 51 खोए मोबाइल किए बरामद, स्वामियों को सौंपे
एसपी ने पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रामपुर में सड़क सुरक्षा माह–2026 का हुआ शुभारंभ, लोगों को किया गया जागरूक
जिलाधिकारी ने वृद्ध आश्रम में मनाया नववर्ष, बुजुर्गों को हाथों से खिलाया खाना
इस वर्ष कुछ नया सीखने का संकल्प लें : जिलाधिकारी
नए साल पर थानेदार का मानवीय चेहरा, जरूरतमंदों को कंबल बांटकर मनाया नववर्ष
CBI का एक्शन, CGST डिप्टी कमिश्नर सहित अन्य गिरफ्तार