लखनऊ : परिवहन निगम के विभिन्न क्षेत्रों और डिपो में कई सालों से जमे अफसरों का स्थानांतरण कर दिया गया है। क्षेत्रों में तैनात कई अधिकारियों को निगम मुख्यालय से अटैच किया गया है। वहीं, कई अफसरों को भंडारपालक से सीधे प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) का कार्यभार सौंपा गया है। केंद्र प्रभारियों का भी तबादला किया गया है। इसके अलावा निगम मुख्यालय पर तैनात प्रधान प्रबंधक संचालन अनिल कुमार से कानपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक का पदभार वापस ले लिया गया है।
आजाद नगर डिपो के एआरएम महेश कुमार को कानपुर का नया आरएम बनाया गया है। यूपीएसआरटीसी मुख्यालय पर तैनात यातायात अधीक्षक अरूण कुमार को शाहजहांपुर डिपो का एआरएम नियुक्त किया गया है। नोएडा क्षेत्र के भंडार अधीक्षक कृष्ण चंद को अमरोहा डिपो का एआरएम बनाया गया है। गाजियाबाद क्षेत्र के सहायक संख्याधिकारी अंशु भटनागर को कौशांबी डिपो का एआरएम नियुक्त किया गया है। गाजियाबाद क्षेत्र के भंडार अधीक्षक अशोक कुमार को छुटमलपुर डिपो का एआरएम, गोरखपुर क्षेत्र के भंडार अधीक्षक संजय कुमार प्रेमी को सोनौली डिपो का एआरएम, इटावा क्षेत्र के भंडार अधीक्षक मन्नीलाल वर्मा को कन्नौज डिपो का एआरएम बनाया गया है।
सीनियर फोरमैन ग्रेड 1 सुरेश चंद्र को सुल्तानपुर डिपो का एआरएम, सीनियर फोरमैन ग्रेड 1 देवेंद्र कुमार तिवारी को प्रयागराज के लीडर रोड डिपो का एआरएम, मुख्यालय पर तैनात यातायात अधीक्षक लक्ष्मण सिंह को प्रयागराज क्षेत्र के मंझनपुर डिपो का एआरएम, सीनियर फोरमैन ग्रेड 2 देवीपाटन क्षेत्र के बुद्ध प्रकाश को अलीगढ़ क्षेत्र के बुद्ध विहार डिपो का प्रभारी एआरएम बनाया गया है। सीनियर फोरमैन ग्रेड 1 रामप्यारे प्रसाद को नजीबाबाद डिपो का एआरएम, हरदोई क्षेत्र के भंडार अधीक्षक रोहितास कुमार को नोएडा क्षेत्र का प्रभारी एआरएम, भंडार अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव को हाथरस डिपो का एआरएम, कानपुर क्षेत्र के सहायक संख्याधिकारी मोहम्मद अशफाक को माती डिपो का एआरएम, बलिया डिपो के एआरएम अजय कुमार को निगम मुख्यालय पर अटैच किया गया है।
आजमगढ़ क्षेत्र के भंडार अधीक्षक प्रेमचंद राम को बलिया डिपो का एआरएम, बरेली क्षेत्र के सहायक संख्याधिकारी राजेश पाठक को बदायूं डिपो का एआरएम, देवीपाटन क्षेत्र के प्रभारी सेवा प्रबंधक मोहम्मद अजीम को बरेली क्षेत्र का प्रभारी सेवा प्रबंधक बनाया गया है। अयोध्या क्षेत्र के सेवा प्रबंधक नीरज सोनकर को देवीपाटन क्षेत्र के सेवा प्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गाजियाबाद क्षेत्र के एआरएम वित्त एसडी शर्मा को नोएडा क्षेत्र के एआरएम का कार्यभार दिया गया है। सीनियर फोरमैन ग्रेड 2 प्रेमपाल सिंह को शिकोहाबाद डिपो का प्रभारी एआरएम नियुक्त किया है।
कानपुर क्षेत्र के यातायात अधीक्षक केसन लाल को आजाद नगर डिपो का एआरएम, माती डिपो के केंद्र प्रभारी सुरेंद्र सिंह को इटावा का केंद्र प्रभारी, झकरकट्टी बस स्टेशन के केंद्र प्रभारी मनोज कुमार को लखनऊ क्षेत्र में तैनाती दी गई है। केंद्र प्रभारी संजीव शर्मा को मुरादाबाद क्षेत्र का केंद्र प्रभारी, कानपुर क्षेत्र के केंद्र प्रभारी मोहम्मद वसीम को हरदोई क्षेत्र का केंद्र प्रभारी, लालगंज डिपो के केंद्र प्रभारी बसंत कुमार सिंह को वाराणसी क्षेत्र का केंद्र प्रभारी, मथुरा डिपो के केंद्र प्रभारी ऋषिपाल सिंह को गाजियाबाद क्षेत्र का केंद्र प्रभारी बनाया गया है।
सोहराब गेट डिपो के केंद्र प्रभारी अशोक कुमार को सहारनपुर क्षेत्र, बरेली डिपो के केंद्र प्रभारी शेर सिंह को हरदोई क्षेत्र, गोला डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी शोएब अहमद को देवीपाटन क्षेत्र में तैनाती दी गई है। हरदोई क्षेत्र की केंद्र प्रभारी ममता सक्सेना को बरेली क्षेत्र, हरदोई क्षेत्र की सरिता श्रीवास्तव को लखनऊ क्षेत्र, किदवई नगर डिपो के केंद्र प्रभारी अशोक कुमार को लखनऊ क्षेत्र, हरदोई डिपो के केंद्र प्रभारी सुरेश चंद्र राठौर को इटावा क्षेत्र में तैनात किया गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
सोनभद्रः नववर्ष पर उमड़ा जनसैलाब, बच्चों के लिए खेलकूद का विशेष आयोजन
दिल्ली में ईडी की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की नकदी, सोना और दस्तावेज जब्त
राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान
सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, एडीएम व एआरटीओ ने जागरूकता वाहनों को दिखाई हरी झंडी
गंगा तट पर आस्था का संगम: माघ मेला ढाईघाट 2025–26 को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने में जुटा प्रशासन
बांग्लादेश के खिलाफ हिंदू संगठनों में आक्रोश, प्रधानमंत्री यूनुस का किया पुतला दहन
शीतलहर से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
नए साल में अवैध घुसपैठियों पर कार्रवाई और तेज करेगी असम सरकार: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
सोनभद्र में जितेन्द्र निषाद द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों को कंबल वितरण
अरोडवंश मंदिर में राम मंदिर स्थापना की दूसरी वर्षगांठ पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम
राम गिरी बिल लिपिक को सेवा निवृत्त होने पर दी गयी भावभीनी विदाई
समाज की समरसता और राष्ट्रीय एकता का संकल्प : हिन्दू सम्मेलन संपन्न
एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी बिहार सरकार : सम्राट चौधरी
कम्युनिटी पोलिसिंग के तहत पुलिस और आमजन के बीच संवाद