लखनऊ : यूपी रोडवेज की बसों में 8 श्रेणियों के यात्री फ्री यात्रा करते हैं। फ्री यात्रा के भुगतान के लिए परिवहन निगम की ओर से सम्बंधित विभागों को पत्र भेजा जाता है। इसके अलावा परिवहन निगम की बसें चुनाव ड्यूटी में इस्तेमाल की जाती हैं। साथ ही पुलिस विभाग भी जवानों की ड्यूटी के लिए समय-समय पर बसों की मांग करता रहता है। परिवहन निगम का इन सरकारी विभागों पर करीब 200 करोड़ रुपये बकाया है। परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा करने वालों में लोकसभा, राज्यसभा सदस्य के साथ एक यात्री, पूर्व विधान परिषद सदस्य और एक यात्री, पूर्व विधान सभा सदस्य और एक यात्री, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और एक यात्री, मान्यता प्राप्त पत्रकार, दिव्यांगजन और एक यात्री, लोकतंत्र रक्षक सेनानी और एक यात्री, राष्ट्रीय, राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शामिल हैं।
ये विभाग परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा करते हैं, मगर जब भुगतान की बात आती है तो ये विभाग टालमटोल करते रहते हैं। इन सभी विभागों पर परिवहन निगम का करीब 4 करोड़ रुपए बकाया है। अकेले पुलिस विभाग पर ही 194 करोड़ रुपए से अधिक बकाया है। अब परिवहन निगम ने इन विभागों को भुगतान के लिए पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि समय से भुगतान हो तो बसों का रखरखाव और बस स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विकास हो सके। निगम अधिकारियों का कहना है कि अगर यह बकाया मिल जाए तो यात्री सुविधाओं को बढ़ाने पर फोकस किया जाए।
बस स्टेशनों पर यात्रियों के बैठने के लिए अच्छी कुर्सियां, स्वच्छ हवा, स्वच्छ पानी के साथ ही अच्छे शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी। यूपी रोडवेज के प्रधान प्रबंधक और प्रवक्ता अमरनाथ सहाय ने बताया कि रोडवेज की बसों में 8 श्रेणी के यात्री फ्री यात्रा करते हैं। जिसके बदले में सम्बंधित विभाग यूपीएसआरटीसी को भुगतान करते हैं। इन सभी विभागों पर वर्तमान में 4 करोड़ 51 लाख 15,655 रुपये का बकाया है। इस धनराशि के भुगतान के लिए विभागों को पत्र भेजा गया है।
परिवहन निगम का पुलिस विभाग पर ही 194 करोड़ 33 लाख रुपये बकाया हैं। इसमें से 67 करोड़ रुपये 45 लाख अभ्यर्थियों को फ्री यात्रा कराने के हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस बल को बस से भेजने के 99 लाख रुपये बकाया हैं। पुलिस विभाग की ओर से शासन को 131 करोड़ रुपये के भुगतान का प्रस्ताव भेजा गया है। अब परिवहन निगम ने अपर पुलिस महानिदेशक को भुगतान के लिए पत्र भेजा गया है। निगम अफसरों का कहना है कि समय-समय पर पुलिस विभाग की ओर से भुगतान किया जाता है। संभावना है कि जल्द ही बकाए का भुगतान कर दिया जाएगा।
दिव्यांग- 3 करोड़ 15 लाख 90 हजार 456 रुपए.
मान्यता प्राप्त पत्रकार- 90,31,873 रुपए.
लोकतंत्र सेनानी- 10,98,935 रुपए.
पुरस्कार प्राप्त अध्यापक- 22,11,910 रुपए.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी- 27,336 रुपए.
राज्यसभा, लोकसभा सदस्य- 11,55,145 रुपए.
विधान सभा सदस्य (भूतपूर्व)- जीरो
विधान परिषद सदस्य (भूतपूर्व)- जीरो
अन्य प्रमुख खबरें
Ayodhya: पीएम मोदी के आगमन से पहले तैयारियां तेज, राम मंदिर के 191 फीट ऊंचे शिखर पर करेंगे ध्वजारोहण
Shahjahanpur News: राजपाल यादव ने पैतृक गांव में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से की बातचीत
Rampur News: वोटर लिस्ट सत्यापन के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने की अपील
रामपुर: हम एकता मंच ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
ककरौआ न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चमकी प्रतिभा, हरियाल की पीटी टीम ने जीती ट्रॉफी
फिल्म अभिनेता राजपाल यादव का हुआ स्वागत, पैतृक गांव में लगी जनचौपाल
राष्ट्रवाद और एकता के सिद्धांत को आत्मसात कर देश को मजबूत बनाने में जुटे प्रधानमंत्री: हरीश
सशक्त लोकतंत्र के लिए एसआईआर की प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण: हरीश गंगवार
खब्बू तिवारी की अगुवाई में निकली पदयात्रा, उमड़ा जनसैलाब
नेहरु की अदूरदर्शिता के कारण लम्बे समय तक विवाद का विषय बना रहा कश्मीर: भूपेन्द्र चौधरी
जांगिड़ परिवार की एक और सराहनीय पहल, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा
निषादराज चौराहे पर स्थापित निषाद राज की मूर्ति का हुआ अनावरण
Ayodhya News : मेजर बजाज शोरूम का पूर्व सांसद ने फीता काटकर किया शुभारंभ
GD Goenka Public School में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन, बच्चों में खुशी की लहर
साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम में एडीजी ने दिए ठगी से बचने के टिप्स