लखनऊ : यूपी रोडवेज की बसों में 8 श्रेणियों के यात्री फ्री यात्रा करते हैं। फ्री यात्रा के भुगतान के लिए परिवहन निगम की ओर से सम्बंधित विभागों को पत्र भेजा जाता है। इसके अलावा परिवहन निगम की बसें चुनाव ड्यूटी में इस्तेमाल की जाती हैं। साथ ही पुलिस विभाग भी जवानों की ड्यूटी के लिए समय-समय पर बसों की मांग करता रहता है। परिवहन निगम का इन सरकारी विभागों पर करीब 200 करोड़ रुपये बकाया है। परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा करने वालों में लोकसभा, राज्यसभा सदस्य के साथ एक यात्री, पूर्व विधान परिषद सदस्य और एक यात्री, पूर्व विधान सभा सदस्य और एक यात्री, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और एक यात्री, मान्यता प्राप्त पत्रकार, दिव्यांगजन और एक यात्री, लोकतंत्र रक्षक सेनानी और एक यात्री, राष्ट्रीय, राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शामिल हैं।
ये विभाग परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा करते हैं, मगर जब भुगतान की बात आती है तो ये विभाग टालमटोल करते रहते हैं। इन सभी विभागों पर परिवहन निगम का करीब 4 करोड़ रुपए बकाया है। अकेले पुलिस विभाग पर ही 194 करोड़ रुपए से अधिक बकाया है। अब परिवहन निगम ने इन विभागों को भुगतान के लिए पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि समय से भुगतान हो तो बसों का रखरखाव और बस स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विकास हो सके। निगम अधिकारियों का कहना है कि अगर यह बकाया मिल जाए तो यात्री सुविधाओं को बढ़ाने पर फोकस किया जाए।
बस स्टेशनों पर यात्रियों के बैठने के लिए अच्छी कुर्सियां, स्वच्छ हवा, स्वच्छ पानी के साथ ही अच्छे शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी। यूपी रोडवेज के प्रधान प्रबंधक और प्रवक्ता अमरनाथ सहाय ने बताया कि रोडवेज की बसों में 8 श्रेणी के यात्री फ्री यात्रा करते हैं। जिसके बदले में सम्बंधित विभाग यूपीएसआरटीसी को भुगतान करते हैं। इन सभी विभागों पर वर्तमान में 4 करोड़ 51 लाख 15,655 रुपये का बकाया है। इस धनराशि के भुगतान के लिए विभागों को पत्र भेजा गया है।
परिवहन निगम का पुलिस विभाग पर ही 194 करोड़ 33 लाख रुपये बकाया हैं। इसमें से 67 करोड़ रुपये 45 लाख अभ्यर्थियों को फ्री यात्रा कराने के हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस बल को बस से भेजने के 99 लाख रुपये बकाया हैं। पुलिस विभाग की ओर से शासन को 131 करोड़ रुपये के भुगतान का प्रस्ताव भेजा गया है। अब परिवहन निगम ने अपर पुलिस महानिदेशक को भुगतान के लिए पत्र भेजा गया है। निगम अफसरों का कहना है कि समय-समय पर पुलिस विभाग की ओर से भुगतान किया जाता है। संभावना है कि जल्द ही बकाए का भुगतान कर दिया जाएगा।
दिव्यांग- 3 करोड़ 15 लाख 90 हजार 456 रुपए.
मान्यता प्राप्त पत्रकार- 90,31,873 रुपए.
लोकतंत्र सेनानी- 10,98,935 रुपए.
पुरस्कार प्राप्त अध्यापक- 22,11,910 रुपए.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी- 27,336 रुपए.
राज्यसभा, लोकसभा सदस्य- 11,55,145 रुपए.
विधान सभा सदस्य (भूतपूर्व)- जीरो
विधान परिषद सदस्य (भूतपूर्व)- जीरो
अन्य प्रमुख खबरें
MP में 11 मासूमों की मौत के बाद बड़ा एक्शन, बच्चों को 'जहरीला' कफ सिरप लिखने वाला डॉक्टर गिरफ्तार
राइस मिलर्स लगा रहे सरकार को करोड़ों का चूना, औने-पौने दामों में खरीद रहे किसानों का धान
श्री राम के राजतिलक के साथ हुआ रामलीला का समापन, सैंकड़ों वर्षों से चली आ रही परंपरा
Bareilly Violence: आरोपियों पर बुलडोजर कार्रवाई, गिराया गया बारात घर, मकान सील
बिहार में बारिश से बिगड़े हालात, कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलर्ट जारी
टीईटी अनिवार्यता पर बोले सपा सांसद अवधेश प्रसाद, लोकसभा में उठाएंगे शिक्षकों का मुद्दा
भाजपा नेता पिंटू महादेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग, कांग्रेसियों में आक्रोश
जौनपुर जिला महिला अस्पताल में धर्म के आधार पर इलाज से इनकारः महिला डॉक्टर पर गंभीर आरोप
खिरनीबाग में धूमधाम से मनाया गया दशहरा, दिखा सांस्कृतिक माहौल
दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
गांधी समाधि पर मंत्री बलदेव सिंह ने फहराया झंडा, जिलाधिकारी ने बच्चों को दिलाई शपथ
धूमधाम से निकली महाकाली की शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत