UP Police Operation Langda: उत्तर प्रदेश में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। इसी के तहत मंगलवार को तहत लखनऊ से लेकर बलिया-गाजियाबाद तक अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में बदमाशों को गोलियां लगी हैं। लखनऊ, बलिया, आगरा, बागपत, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, उन्नाव और जालौन में हुई मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर समेत कई वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इन घटनाओं में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अपराधियों को घायल अवस्था में पकड़ा, साथ ही अवैध हथियार और चोरी का माल भी बरामद किया।
लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और शातिर अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई। आरोपी ने हाल ही में चार साल की मासूम बच्ची का रेप किया था। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही था। तलाशी अभियान के दौरान खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। वहीं पुलिस जवाबी कार्रवाई में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान दुष्कर्म के मामले में वांछित कमल किशोर उर्फ भद्दर के रूप में हुई।
ऑपरेशन लंगड़ा के तहत बलिया पुलिस ने मंगलवार आधी रात के बाद दो अलग-अलग मुठभेड़ों में हत्या के प्रयास के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लग गई। हालांकि पुलिस से मुठभेड़ के दौरान अपराधियों के कई साथी भागने में सफल रहे।
पहली मुठभेड़ रात करीब एक बजे शहर कोतवाली के जगन्नाथ तिराहा पर चेकिंग के दौरान हुई, जब एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को रुकने का इशारा किया गया। मोटरसाइकिल सवार बिना रुके ददरी मेला क्षेत्र की ओर भागने लगा। पुलिस टीम ने जब उसका पीछा किया तो उसने घातक गोलियां चलाईं। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी के दाहिने पैर में गोली लग गई। जबकि दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
दूसरी मुठभेड़ रात करीब 2 बजे शहर कोतवाली के माल्देपुर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान हुई। जहां मोटरसाइकिल पर बैठे एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन मोटरसाइकिल सवार माल्देपुर मोड़ से ग्रीन फील्ड की तरफ भागने लगा। पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब कार्रवाई में एक बदमाश के बांये पैर में गोली लगी। जबकि एक बदमाश फरार हो गया।
इस तरह आगरा के डौकी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बाद पुलिस ने शातिर अपराधी सूरज को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे सूरज के पैर में गोली लगी। पूछताछ में सूरज ने चोरी और लूट की कई वारदातें कबूल की हैं। उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और चोरी का सामान बरामद हुआ।
ऑपरेशन लंगड़ा के तहत गाजियाबाद पुलिस ने सिपाही सौरभ हत्याकांड के मामले में वांछित हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रहमान को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। थाना मसूरी क्षेत्र में मसूरी झील तिराहा पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। इस दौरान उसकी बाइक फिसल गई और पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि अब्दुल रहमान थाना मसूरी का हिस्ट्रीशीटर है और सिपाही सौरभ हत्याकांड में शामिल था।
इसी तरह उन्नाव में देर रात पुलिस और फायरिंग के फरार आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। बिहार थाना क्षेत्र के केदारखेड़ा-देवारा मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन एक आरोपी ने फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी संजय उर्फ टेनी के पैर में गोली लग गई। बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया।
बागपत के बिनौली इलाके के जंगल में पुलिस और चेन स्नेचरों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक लुटेरे के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में पकड़ लिया गया। पुलिस ने दूसरे लुटेरे को भी घेरकर गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों बदमाश जिले में चेन स्नेचिंग की कई वारदातों में शामिल थे। काफी समय से इलाके में सक्रिय थे। जिन पर धारा 302, 307 गैंगस्टर सहित दर्जनों मुकदमें दर्ज है।
जालौन में दो अपराधियों को मारी गोली
जालौन में भी देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो अपराधी गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में एक अपराधी अजय उर्फ गोलू कुशवाह के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे अपराधी रामू ने सरेंडर कर दिया। दोनों अपराधी कुछ दिन पहले कोंच इलाके में एक ज्वैलरी शॉप में हुई डकैती में शामिल थे।
फिरोजाबाद में नगला सिंघी थाना पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के दो वांछित आरोपियों मनीष यादव और विपिन यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उनके कब्जे से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए। ये दोनों बदमाश दो दिन पहले पिता-पुत्र की हत्या के मामले में वांछित थे।
उल्लेखनीय है कि यूपी पुलिस का 'ऑपरेशन लंगड़ा' अपराधियों पर नकेल कसने में कारगर साबित हो रहा है। लखनऊ, बलिया, गाजियाबाद, आगरा और उन्नाव में हुई इन मुठभेड़ों से साफ है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हट रही है। इन घटनाओं में बरामद हथियारों और आपराधिक रिकॉर्ड से पता चलता है कि गिरफ्तार बदमाश संगठित अपराध में शामिल थे। पुलिस ने अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है, साथ ही जनता से भी सहयोग की अपील की है।
अन्य प्रमुख खबरें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को किया प्रोत्साहित, SIR का किया निरीक्षण
आईआरसीटीसी नए साल पे लेकर आया एक अद्भुत पैकेज, श्रद्धालुओं को होगा लाभ
Azam Khan और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा
खदान हादसाः जिलाधिकारी ने घायलों को शत-प्रतिशत सहायता का दिलाया भरोसा
हार्टफुलनेस के गीतोपदेश के माध्यम से बच्चों के चरित्र निर्माण की अनूठी पहल
श्रीगंगानगर में मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित
जनता दर्शन में पहुंची मां ने लगाई मासूम के जीवन की गुहार, CM योगी ने तुरंत लिया एक्शन
अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था ने पुलिस अधीक्षक को भेंट किया प्रतीक चिन्ह
डिबाई ग्लोबल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन
Bihar New Government: बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू, राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार
Balasaheb Thackeray: बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
एस एन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
सुन लो जयचंदों , परिणाम बेहद खौफनाक होगा.... बहन रोहिणी का दर्द देख भड़के तेज प्रताप