UP PCS Transfer : उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को एक बार फिर योगी सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 18 प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) अफसरों के तबादला कर डाला। इसमें अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी और कई जिलों के विशेष पदों पर कार्यरत अफसरों के नाम शामिल हैं। रोशनी यादव को उप जिला मजिस्ट्रेट ललितपुर से अपर जिलाधिकारी न्यायिक (ADM) लखनऊ बनाया गया है।
तबादले की सूची के मुताबिक, राजीव कुमार राय को अपर नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी से उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ, शुभी काकन को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) लखनऊ से उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ साथ ही अपर जिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद में तैनात गंभीर सिंह को अपर जिलाधिकारी आजमगढ़ में नवीन तैनाती मिली है। अम्बरीश कुमार बिंद को अपर नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज से नगर मजिस्ट्रेट बरेली जबि हनुमान प्रसाद को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) लखनऊ से ADM रामपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं राजीव कुमार शुक्ला को नगर मजिस्ट्रेट बरेली से अपर नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज, सुभाष सिंह को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) बागपत से अपर नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी, हेम सिंह को अपर जिलाधिकारी रामपुर से सचिव विकास प्राधिकरण अयोध्या, राजेश कुमार गुप्ता को अपर जिलाधिकारी बलिया से अपर जिलाधिकारी लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी तरह सत्येंद्र सिंह को सचिव विकास प्राधिकरण अयोध्या से अपर जिलाधिकारी शामली, वंदिता श्रीवास्तव द्वितीय को सचिव विकास प्राधिकरण बरेली, विनय कुमार सिंह द्वितीय को अपर जिलाधिकारी प्रयागराज से अपर जिलाधिकारी गाजियाबाद, योगेंद्र कुमार को सचिव विकास प्राधिकरण बरेली से उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ बनाया गया है।
इसके अलावा पंकज कुमार श्रीवास्तव को अपर नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ से अपर जिलाधिकारी बागपत, राजित राम गुप्ता को उपजिलाधिकारी रायबरेली से अपर जिलाधिकारी बलिया, स्वप्निल कुमार यादव को उपजिलाधिकारी शामली से अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति और रोशनी यादव को उपजिलाधिकारी ललितपुर से अपर जिलाधिकारी न्यायिक लखनऊ और नम्रता सिंह को उपजिलाधिकारी उन्नाव से अपर नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ बनाया गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर सुरक्षा बलों ने फेरा पानी, पांच किलो के दो IED को किया नष्ट
वाहन चालकों को दिया गया आग से बचाव का प्रशिक्षण
भरतपुर में 21 मई को निकाली जाएगी भव्य तिरंगा यात्रा, तैयारियों को लेकर भाजपा ने की बैठक
जिला विज्ञान क्लब की कार्यकारिणी समिति का किया गया गठन
सैनिकों के सम्मान में कुड़वार बाजार में निकाली गई शौर्य तिरंगा यात्रा
सभी तहसीलों में आयोजित हुआ समाधान दिवस, सुनीं गईं समस्याएं
रामपुर में निकाली जाएगी एक देश एक धड़कन यात्रा, लोगों से शामिल होने की अपील
LUCKNOW WEATHER : 15 मई को पारा छू गया था 42.4 डिग्री, अब मिली राहत, 22 मई को बारिश का अनुमान
MP News:: ट्रेन में बम...खंडवा स्टेशन पर अफरा-तफरी, रोकी गई कामायनी एक्सप्रेस
शादी के लिए नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाला गिरफ्तार
स्वास्थ्य विभाग निजी अस्पतालों पर की कार्रवाई, दो हॉस्पिटल सील
अयोध्या को कूड़ा मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगी एसबीआई फाउंडेशन
5 डीलरों का ट्रेड सर्टिफिकेट एक महीने तक सस्पेंड, 50 डिफॉल्टर डीलरों से जवाब-तलब
खाद्य एवं औषधि विभाग की संभागीय प्रयोगशाला अभी तक तैयार नहीं