UP New DGP Rajeev Krishna: उत्तर प्रदेश को नया पुलिस महानिदेशक (DGP) मिल गया है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने 1991 बैच के IPS अधिकारी राजीव कृष्ण को यूपी का नया कार्यवाहक DGP नियुक्त किया है। निवर्तमान DGP प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार नहीं दिया गया है। राजीव कृष्ण वर्तमान में सतर्कता महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं।
राज्य सरकार ने पिछले साल उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (पुलिस बल के प्रमुख) के चयन और नियुक्ति के लिए नियमावली 2024 को मंजूरी दी थी। हालांकि अभी तक चयन समिति का गठन नहीं किया गया है। ऐसे में प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार नहीं मिला। इसीलिए राजीव कृष्ण को डीजीपी पद का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था। वह 1991 बैच के IPS अधिकारी हैं।
बता दें कि 20 जून 1969 को जन्मे लखनऊ निवासी राजीव कृष्ण यूपी कैडर के 1991 बैच के IPS अफसर हैं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और फिर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की। 1991 में सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद उनका चयन भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए हुआ। 1993 में आईपीएस के तौर पर उनकी नियुक्ति 10 अक्टूबर 1995 को उन्हें सीनियर स्केल में पदोन्नत कर दिया गया।
इसके बाद 9 अगस्त 2005 को उन्हें सेलेक्शन ग्रेड में पदोन्नत किया गया। 7 अगस्त 2007 को उन्हें उप महानिरीक्षक (DIG) और 9 नवंबर 2010 को महानिरीक्षक (IG) के पद पर पदोन्नत मिली। फिर एक जनवरी 2016 को उन्हें अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) बनाया गया। 1 फरवरी 2025 को राजीव कृष्ण महानिदेशक (DG) के पद पर पदोन्नत मिली थी।
आगरा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के पद पर कार्यरत रहते हुए राजीव कृष्ण ने बीहड़ों में सक्रिय अपहरण गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के पद पर रहते हुए उन्होंने 'ऑपरेशन पहचान' ऐप के माध्यम से अपराधियों की पहचान और निगरानी में आधुनिक तकनीक का समावेश किया। महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने एंटी रोमियो स्क्वॉड और महिला बीट की ऑनलाइन निगरानी व्यवस्था लागू की।
राजीव कृष्ण यूपी पुलिस की कैडर सूची में 12वें स्थान पर हैं। इसके चलते उन्हें अभी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा स्थायी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में मान्यता नहीं दी जाएगी। इसके लिए उन्हें मार्च 2025 तक इंतजार करना होगा, क्योंकि तब तक डीजी रैंक के कई वरिष्ठ अधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके होंगे।
उत्तर प्रदेश को नया पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण की पत्नी मीनाक्षी सिंह भारतीय राजस्व सेवा (IRS) की वरिष्ठ अधिकारी हैं और वर्तमान में लखनऊ में आयकर आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। उनका परिवार विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पदों पर है। उनके बहनोई राजेश्वर सिंह पूर्व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारी हैं। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद, वे राजनीति में आए और अब लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं। इसके अलावा, उनकी भाभी लक्ष्मी सिंह भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की वरिष्ठ अधिकारी हैं और वर्तमान में गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में पुलिस आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Bareilly Encounter: बरेली में हुए पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी फैजान गिरफ्तार, सिपाही घायल
रामपुर पुलिस ने 20 लाख रुपये कीमत के 51 खोए मोबाइल किए बरामद, स्वामियों को सौंपे
एसपी ने पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रामपुर में सड़क सुरक्षा माह–2026 का हुआ शुभारंभ, लोगों को किया गया जागरूक
जिलाधिकारी ने वृद्ध आश्रम में मनाया नववर्ष, बुजुर्गों को हाथों से खिलाया खाना
इस वर्ष कुछ नया सीखने का संकल्प लें : जिलाधिकारी
नए साल पर थानेदार का मानवीय चेहरा, जरूरतमंदों को कंबल बांटकर मनाया नववर्ष
CBI का एक्शन, CGST डिप्टी कमिश्नर सहित अन्य गिरफ्तार
ऑपरेशन रिंग रिटर्न के तहत सोनभद्र पुलिस ने 253 खोए मोबाइल लौटाए, नागरिकों में खुशी
सोनभद्रः नववर्ष पर उमड़ा जनसैलाब, बच्चों के लिए खेलकूद का विशेष आयोजन
दिल्ली में ईडी की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की नकदी, सोना और दस्तावेज जब्त
राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान
सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, एडीएम व एआरटीओ ने जागरूकता वाहनों को दिखाई हरी झंडी