लखनऊः प्रदेश में महिलाओं और बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस विभाग ने अब तक 8.50 लाख से अधिक वाहनों की जांच की है। इस दौरान काली फिल्म लगी 9,488 गाड़ियों से फिल्में हटाई गईं, जबकि हूटर और गैर-कानूनी लाइटें भी बड़ी संख्या में जब्त की गईं। यह अभियान (UP Mission Shakti) 22 सितंबर से शुरू हुआ था और अभी भी जारी है।
इस दौरान प्रदेश के जिलों में 71,473 स्थानों पर 24,457 पुलिसकर्मियों ने लगातार निगरानी और जांच की। अभियान की अगुवाई नोडल अधिकारी एडीजी पद्मजा चौहान कर रही हैं। उन्होंने जानकारी दी कि जांच के दौरान 2,817 हूटर और 1,087 बत्तियां अवैध रूप से गाड़ियों में लगे पाए गए, जिन्हें हटाया गया। साथ ही, सार्वजनिक सड़कों पर अनधिकृत रूप से पार्क किए गए 18,215 वाहनों का चालान भी किया गया।
सिर्फ चेकिंग ही नहीं, यूपी पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए के लिए व्यापक स्तर पर फुट पेट्रोलिंग भी की। 57,265 स्थानों पर पेट्रोलिंग की गई, जिसमें प्रदेश के आला अधिकारी तक शामिल रहे। इनमें पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक, उप महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, समेत थाना स्तर के अधिकारी भी थे। पेट्रोलिंग के दौरान 7.44 लाख से अधिक लोगों की जांच की गई, जबकि पीआरवी द्वारा 52,039 स्थानों पर गश्त की गई।
वाहनों पर सरकारी पदनाम या जातिसूचक शब्द लिखने वालों पर भी अभियान के तहत सख्ती की गई। अब तक 14,504 मामलों में कार्रवाई हुई है। ये शब्द न केवल गैर-कानूनी हैं, बल्कि समाज में भेदभाव को भी बढ़ावा देते हैं, ऐसे में पुलिस विभाग ने इन्हें हटवाने के निर्देश दिए है।
सड़कों पर खतरनाक स्टंट करने वालों पर भी अभियान के दौरान शिकंजा कसा गया। अब तक 263 स्टंटबाज पुलिस के शिकंजे में आ चुके हैं, जबकि 770 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसी क्रम में 1,388 वाहनों को सीज किया गया है। 31,609 वाहनों का चालान भी काटा गया। कुल मिलाकर पुलिस की सख्त कार्रवाई सफल होती दिखाई दे रही है। राज्य सरकार का यह अभियान (UP Mission Shakti) कानून व्यवस्था मजबूत करने के साथ महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है। आने वाले समय में यह अभियान और अधिक व्यापक रूप ले सकता है।
अन्य प्रमुख खबरें
रेस्क्यू टीम ने पकड़ा मगरमच्छ, लोगों ने ली चैन की साँस
जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, शिकायतों के त्वरित निस्तारण के दिए आदेश
चुनाव आयोग के अभियान के तहत होगी घुसपैठियों पर कार्रवाई, पुलिस करेगी सत्यापन
भरतपुर में पंचायतों का हुआ पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन, फाइनल लिस्ट जारी
जमानत के लिए लगा दिए फर्जी दस्तावेज, पुलिस ने जांच कर खोली पोल
प्रधानमंत्री व महापुरुषों के अपमान के खिलाफ खड़े हुए समाजसेवी
दिल्ली-एनसीआर में हवा फिर हुई जहरीली, एक्यूआई 450 के पार, सेहत पर बढ़ा खतरा
युवक पर दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने का लगा था आरोप, कोर्ट से बरी
थाना चोपन पुलिस ने युवक की बचाई जान, सराहनीय कार्य की हो रही तारीफ
कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत हुआ कवि सम्मेलन, गोष्ठी का आयोजन
SIR कार्य में बीएलए करें बीएलओ का सहयोग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ का सम्मान