UP Mango Festival 2025: यूपी की राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिन दिवसीय उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2025 का उद्घाटन किया। इस दौरान जब मुख्यमंत्री ने 'योगी आम' देखा तो वह मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। उन्होंने हंसते हुए कहा, इतने ढाई से तीन किलो के आम देखकर आश्चर्य हो रहा है। ये न सिर्फ स्वाद में बेजोड़ हैं, बल्कि वैश्विक बाजार में उत्तर प्रदेश का गौरव भी बढ़ा रहे हैं।
तीन दिवसीय इस आम महोत्सव में प्रदेश के आमों को दुबई-लंदन समेत अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के लिए भेजा गया। मुख्यमंत्री ने आम के कंटेनरों को हरी झंडी दिखाने के बाद स्मारिका का विमोचन किया। उन्होंने प्रदेश के प्रगतिशील आम उत्पादकों को सम्मानित भी किया।
दरअसल लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में शुरू हो रहे तीन दिवसीय महोत्सव में 800 से अधिक आम की किस्मों को प्रदर्शित किया जा रहा है। लखनऊ का दशहरी, वाराणसी का लंगड़ा, गोरखपुर का ग्वारजीत, बस्ती का आम्रपाली और मेरठ-बागपत का रटोल जैसी किस्मों ने दर्शकों को आकर्षित किया। इसके अलावा मैंगो फेस्टिवल' (Mango Festival-2025) के प्रांगण में काकोरी के योगिराज, अंबालिका, नाजुक बदन, जरदालू, गदाधर और राजा मिठुआ जैसे आमों के रूप और स्वाद में प्रतिस्पर्धा होगी।
बता दें कि आम लोगों के लिए मैंगो फेस्टिवल तीनों दिन सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। प्रवेश निशुल्क है। आम के अलावा इससे बने खाद्य पदार्थ जैसे आमावट, मुरब्बा, अचार, जूस, आम का रसगुल्ला, जलेबी आदि खरीद सकेंगे। उच्च गुणवत्ता वाले ग्राफ्टेड आम के पौधे आदि भी खरीद सकेंगे। 6 तारीख को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
तीन दिवसीय इस महोत्सव साथ ही शाम को सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है। समारोह में आम खाने की प्रतियोगिता, प्रशिक्षण सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। शनिवार को प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास काव्यपाठ करेंगे। इस आम महोत्सव में विभिन्न प्रजातियों के हजारों पौधे भी रखे गए हैं। पौधरोपण प्रेमी और बागवान इन्हें खरीद भी सकते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
रामपुर पुलिस ने 20 लाख रुपये कीमत के 51 खोए मोबाइल किए बरामद, स्वामियों को सौंपे
एसपी ने पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रामपुर में सड़क सुरक्षा माह–2026 का हुआ शुभारंभ, लोगों को किया गया जागरूक
जिलाधिकारी ने वृद्ध आश्रम में मनाया नववर्ष, बुजुर्गों को हाथों से खिलाया खाना
इस वर्ष कुछ नया सीखने का संकल्प लें : जिलाधिकारी
नए साल पर थानेदार का मानवीय चेहरा, जरूरतमंदों को कंबल बांटकर मनाया नववर्ष
CBI का एक्शन, CGST डिप्टी कमिश्नर सहित अन्य गिरफ्तार
ऑपरेशन रिंग रिटर्न के तहत सोनभद्र पुलिस ने 253 खोए मोबाइल लौटाए, नागरिकों में खुशी
सोनभद्रः नववर्ष पर उमड़ा जनसैलाब, बच्चों के लिए खेलकूद का विशेष आयोजन
दिल्ली में ईडी की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की नकदी, सोना और दस्तावेज जब्त
राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान
सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, एडीएम व एआरटीओ ने जागरूकता वाहनों को दिखाई हरी झंडी
गंगा तट पर आस्था का संगम: माघ मेला ढाईघाट 2025–26 को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने में जुटा प्रशासन