UP Mango Festival 2025: यूपी की राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिन दिवसीय उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2025 का उद्घाटन किया। इस दौरान जब मुख्यमंत्री ने 'योगी आम' देखा तो वह मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। उन्होंने हंसते हुए कहा, इतने ढाई से तीन किलो के आम देखकर आश्चर्य हो रहा है। ये न सिर्फ स्वाद में बेजोड़ हैं, बल्कि वैश्विक बाजार में उत्तर प्रदेश का गौरव भी बढ़ा रहे हैं।
तीन दिवसीय इस आम महोत्सव में प्रदेश के आमों को दुबई-लंदन समेत अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के लिए भेजा गया। मुख्यमंत्री ने आम के कंटेनरों को हरी झंडी दिखाने के बाद स्मारिका का विमोचन किया। उन्होंने प्रदेश के प्रगतिशील आम उत्पादकों को सम्मानित भी किया।
दरअसल लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में शुरू हो रहे तीन दिवसीय महोत्सव में 800 से अधिक आम की किस्मों को प्रदर्शित किया जा रहा है। लखनऊ का दशहरी, वाराणसी का लंगड़ा, गोरखपुर का ग्वारजीत, बस्ती का आम्रपाली और मेरठ-बागपत का रटोल जैसी किस्मों ने दर्शकों को आकर्षित किया। इसके अलावा मैंगो फेस्टिवल' (Mango Festival-2025) के प्रांगण में काकोरी के योगिराज, अंबालिका, नाजुक बदन, जरदालू, गदाधर और राजा मिठुआ जैसे आमों के रूप और स्वाद में प्रतिस्पर्धा होगी।
बता दें कि आम लोगों के लिए मैंगो फेस्टिवल तीनों दिन सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। प्रवेश निशुल्क है। आम के अलावा इससे बने खाद्य पदार्थ जैसे आमावट, मुरब्बा, अचार, जूस, आम का रसगुल्ला, जलेबी आदि खरीद सकेंगे। उच्च गुणवत्ता वाले ग्राफ्टेड आम के पौधे आदि भी खरीद सकेंगे। 6 तारीख को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
तीन दिवसीय इस महोत्सव साथ ही शाम को सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है। समारोह में आम खाने की प्रतियोगिता, प्रशिक्षण सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। शनिवार को प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास काव्यपाठ करेंगे। इस आम महोत्सव में विभिन्न प्रजातियों के हजारों पौधे भी रखे गए हैं। पौधरोपण प्रेमी और बागवान इन्हें खरीद भी सकते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को किया प्रोत्साहित, SIR का किया निरीक्षण
आईआरसीटीसी नए साल पे लेकर आया एक अद्भुत पैकेज, श्रद्धालुओं को होगा लाभ
Azam Khan और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा
खदान हादसाः जिलाधिकारी ने घायलों को शत-प्रतिशत सहायता का दिलाया भरोसा
हार्टफुलनेस के गीतोपदेश के माध्यम से बच्चों के चरित्र निर्माण की अनूठी पहल
श्रीगंगानगर में मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित
जनता दर्शन में पहुंची मां ने लगाई मासूम के जीवन की गुहार, CM योगी ने तुरंत लिया एक्शन
अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था ने पुलिस अधीक्षक को भेंट किया प्रतीक चिन्ह
डिबाई ग्लोबल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन
Bihar New Government: बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू, राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार
Balasaheb Thackeray: बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
एस एन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
सुन लो जयचंदों , परिणाम बेहद खौफनाक होगा.... बहन रोहिणी का दर्द देख भड़के तेज प्रताप