UP Mango Festival 2025: यूपी की राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिन दिवसीय उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2025 का उद्घाटन किया। इस दौरान जब मुख्यमंत्री ने 'योगी आम' देखा तो वह मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। उन्होंने हंसते हुए कहा, इतने ढाई से तीन किलो के आम देखकर आश्चर्य हो रहा है। ये न सिर्फ स्वाद में बेजोड़ हैं, बल्कि वैश्विक बाजार में उत्तर प्रदेश का गौरव भी बढ़ा रहे हैं।
तीन दिवसीय इस आम महोत्सव में प्रदेश के आमों को दुबई-लंदन समेत अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के लिए भेजा गया। मुख्यमंत्री ने आम के कंटेनरों को हरी झंडी दिखाने के बाद स्मारिका का विमोचन किया। उन्होंने प्रदेश के प्रगतिशील आम उत्पादकों को सम्मानित भी किया।
दरअसल लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में शुरू हो रहे तीन दिवसीय महोत्सव में 800 से अधिक आम की किस्मों को प्रदर्शित किया जा रहा है। लखनऊ का दशहरी, वाराणसी का लंगड़ा, गोरखपुर का ग्वारजीत, बस्ती का आम्रपाली और मेरठ-बागपत का रटोल जैसी किस्मों ने दर्शकों को आकर्षित किया। इसके अलावा मैंगो फेस्टिवल' (Mango Festival-2025) के प्रांगण में काकोरी के योगिराज, अंबालिका, नाजुक बदन, जरदालू, गदाधर और राजा मिठुआ जैसे आमों के रूप और स्वाद में प्रतिस्पर्धा होगी।
बता दें कि आम लोगों के लिए मैंगो फेस्टिवल तीनों दिन सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। प्रवेश निशुल्क है। आम के अलावा इससे बने खाद्य पदार्थ जैसे आमावट, मुरब्बा, अचार, जूस, आम का रसगुल्ला, जलेबी आदि खरीद सकेंगे। उच्च गुणवत्ता वाले ग्राफ्टेड आम के पौधे आदि भी खरीद सकेंगे। 6 तारीख को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
तीन दिवसीय इस महोत्सव साथ ही शाम को सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है। समारोह में आम खाने की प्रतियोगिता, प्रशिक्षण सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। शनिवार को प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास काव्यपाठ करेंगे। इस आम महोत्सव में विभिन्न प्रजातियों के हजारों पौधे भी रखे गए हैं। पौधरोपण प्रेमी और बागवान इन्हें खरीद भी सकते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
जिलाधिकारी ने स्वयं की सफाई और आने वाले पर्यटकों से की गंदगी न फैलाने की अपील
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मिले मनोनयन पत्र
डीएम एसपी ने गांव पजावा में स्कूल व तालाब का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
रामपुर: महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़, ब्लैकमेल और जबरन वसूली का प्रयास, दो पर FIR दर्ज
झांसी मेडिकल कॉलेज की लापरवाही ने बारिश में बहा दी लाखों की दवाएं
शवों की कमी से मेडिकल कॉलेजों की पढ़ाई पर संकट, मान्यता भी खतरे में
वृन्दावन योजना में कामर्शियल जोन का होगा विकास
कुकरैल नदी में भी दिखेंगी स्वच्छ जल की धाराएं
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडा शिविर में जिला प्रभारी मंत्री ने की शिरकत
रामपुर में कांग्रेस एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गई है- डॉ. शहनाज़ रहमान
आवासीय सुविधा के लिए छात्र 31 तक करें आवेदन - सूरज कुमारी
करनैलगंज-घाघरा घाट के बीच स्पेशल ट्रेन से स्पीड ट्रायल करेंगे रेल संरक्षा आयुक्त
मुड़िया पूर्णिमा मेला के अवसर पर 1000 अतिरिक्त बसों का होगा संचालन
IPS Transfer: उप्र में तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला, एडीजी गोरखपुर बने मुथा अशोक जैन