UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों पर नकेल कसने और अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति को आगे बढ़ते हुए पुलिस महकमे में ताबड़तोड़ तबादले कर रही है। इसी सिलसिले में योगी सरकार ने दो दिन में 24 आईपीएस अफसरों के तबादला कर डाला। सोमवार रात जहां 14 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए तो वहीं मंगलवार सुबह 10 IPS अफसरों के तबादले कर दिए गए। इसमें 2 एडीजी, 3 आईजी, 9 डीआईजी और 10 एसपी रैंक के अफसर शामिल हैं। साथ सात जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं।
शासन द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन, रोहन पी कनय को पुलिस उप महानिरीक्षक पीटीएस गोरखपुर के पद पर नई तैनाती मिली है। वहीं, श्री प्रशांत कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ, केएस इमैनुअल को पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध संगठन लखनऊ बनाया गया है। जबकि नीरा रावत को अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 112 लखनऊ बनाया गया है।
शिवहरि मीना को पुलिस उप महानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं मुख्यालय लखनऊ, राजीव नारायण मिश्रा को अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के पद पर तैनात किया गया है। राजेश कुमार सक्सेना को पुलिस उप महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ, विकास कुमार वैद्य को पुलिस उप महानिरीक्षक/उप निदेशक पुलिस अकादमी मुरादाबाद बनाया गया है। इसके अलावा सत्येंद्र कुमार पुलिस उप महानिरीक्षक को पीटीएस मेरठ की जिम्मेदारी मिली है।
इससे पहले योगी सरकार ने सोमवार देर रात सात जिलों के पुलिस कप्तान समेत 14 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। तबादले किए गए जिलों में कौशांबी, इटावा, फतेहपुर, संत कबीर नगर, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। वहीं, डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण को वाराणसी रेंज का डीआईजी बनाया गया है। जबकि वाराणसी जोन के आईजी मोहित गुप्ता का तबादला कर उन्हें प्रदेश का गृह सचिव बनाया गया है।
कौशांबी के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव को एसएसपी इटावा, गाजियाबाद में तैनात पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार द्वितीय को पुलिस अधीक्षक कौशांबी, फतेहपुर के एसपी धवल जायसवाल को गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। पीएसी 35वीं बटालियन लखनऊ में तैनात सेनानायक अनूप कुमार सिंह को एसपी फतेहपुर बनाया गया है। वहीं संत कबीर नगर के पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। एसपी रेलवे गोरखपुर संदीप कुमार मीना को एसपी संत कबीर नगर और लखनऊ में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्र को भ्रष्टाचार निवारण संगठन से एसपी रेलवे गोरखपुर बनाया गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
27 अगस्त को होगा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, किसी को नहीं दी जाएगी मानद उपाधि
Delhi Flood: दिल्ली में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा, खतरे के निशान के पार पहुंची यमुना, लोगों में दहशत
Mumbai Rain Alert: मूसलाधार बारिश से थमी मुंबई की रफ्तार, सड़कें और रेलवे ट्रैक सब डूबे
Delhi Weather : दिल्ली-NCR में भारी बारिश से डूबीं सड़कें, IMD ने जारी की चेतावनी
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर घंटाघर में त्रिदिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ
स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी सुरक्षा : एक साथ दो बड़े पर्वों की चुनौतियां और सुरक्षा की तैयारी
Jaunpur Bus Accident: जौनपुर में रोडवेज बस और ट्रक जोरदार टक्कर, 5 की मौत
Har Ghar Tiranga: 'हर घर तिरंगा' में उमड़ा जनसैलाब, लखनऊ से CM योगी ने अभियान का किया आगाज
Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा में भयानक सड़क हादसा, पिकअप-कंटेनर की टक्कर में 11 की मौत
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में शिक्षकों द्वारा छात्रों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया
Sepreme Court Big Decision: दिल्ली-एनसीआर में पुराने वाहनों पर नहीं लगेगी रोकः सुप्रीम कोर्ट