UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों पर नकेल कसने और अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति को आगे बढ़ते हुए पुलिस महकमे में ताबड़तोड़ तबादले कर रही है। इसी सिलसिले में योगी सरकार ने दो दिन में 24 आईपीएस अफसरों के तबादला कर डाला। सोमवार रात जहां 14 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए तो वहीं मंगलवार सुबह 10 IPS अफसरों के तबादले कर दिए गए। इसमें 2 एडीजी, 3 आईजी, 9 डीआईजी और 10 एसपी रैंक के अफसर शामिल हैं। साथ सात जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं।
शासन द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन, रोहन पी कनय को पुलिस उप महानिरीक्षक पीटीएस गोरखपुर के पद पर नई तैनाती मिली है। वहीं, श्री प्रशांत कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ, केएस इमैनुअल को पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध संगठन लखनऊ बनाया गया है। जबकि नीरा रावत को अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 112 लखनऊ बनाया गया है।
शिवहरि मीना को पुलिस उप महानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं मुख्यालय लखनऊ, राजीव नारायण मिश्रा को अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के पद पर तैनात किया गया है। राजेश कुमार सक्सेना को पुलिस उप महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ, विकास कुमार वैद्य को पुलिस उप महानिरीक्षक/उप निदेशक पुलिस अकादमी मुरादाबाद बनाया गया है। इसके अलावा सत्येंद्र कुमार पुलिस उप महानिरीक्षक को पीटीएस मेरठ की जिम्मेदारी मिली है।
इससे पहले योगी सरकार ने सोमवार देर रात सात जिलों के पुलिस कप्तान समेत 14 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। तबादले किए गए जिलों में कौशांबी, इटावा, फतेहपुर, संत कबीर नगर, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। वहीं, डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण को वाराणसी रेंज का डीआईजी बनाया गया है। जबकि वाराणसी जोन के आईजी मोहित गुप्ता का तबादला कर उन्हें प्रदेश का गृह सचिव बनाया गया है।
कौशांबी के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव को एसएसपी इटावा, गाजियाबाद में तैनात पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार द्वितीय को पुलिस अधीक्षक कौशांबी, फतेहपुर के एसपी धवल जायसवाल को गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। पीएसी 35वीं बटालियन लखनऊ में तैनात सेनानायक अनूप कुमार सिंह को एसपी फतेहपुर बनाया गया है। वहीं संत कबीर नगर के पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। एसपी रेलवे गोरखपुर संदीप कुमार मीना को एसपी संत कबीर नगर और लखनऊ में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्र को भ्रष्टाचार निवारण संगठन से एसपी रेलवे गोरखपुर बनाया गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
सोनभद्रः नववर्ष पर उमड़ा जनसैलाब, बच्चों के लिए खेलकूद का विशेष आयोजन
दिल्ली में ईडी की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की नकदी, सोना और दस्तावेज जब्त
राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान
सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, एडीएम व एआरटीओ ने जागरूकता वाहनों को दिखाई हरी झंडी
गंगा तट पर आस्था का संगम: माघ मेला ढाईघाट 2025–26 को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने में जुटा प्रशासन
बांग्लादेश के खिलाफ हिंदू संगठनों में आक्रोश, प्रधानमंत्री यूनुस का किया पुतला दहन
शीतलहर से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
नए साल में अवैध घुसपैठियों पर कार्रवाई और तेज करेगी असम सरकार: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
सोनभद्र में जितेन्द्र निषाद द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों को कंबल वितरण
अरोडवंश मंदिर में राम मंदिर स्थापना की दूसरी वर्षगांठ पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम
राम गिरी बिल लिपिक को सेवा निवृत्त होने पर दी गयी भावभीनी विदाई
समाज की समरसता और राष्ट्रीय एकता का संकल्प : हिन्दू सम्मेलन संपन्न
एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी बिहार सरकार : सम्राट चौधरी
कम्युनिटी पोलिसिंग के तहत पुलिस और आमजन के बीच संवाद