UP IPS Transfer: यूपी पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, ADG से DIG तक कई IPS अफसरों का तबादला

खबर सार :-
UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़े प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं। ADG से लेकर DIG रैंक तक के 20 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। लंबे समय से साइडलाइन चल रहे कई अधिकारियों को फील्ड पोस्टिंग दी गई है।

UP IPS Transfer: यूपी पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, ADG से DIG तक कई IPS अफसरों का तबादला
खबर विस्तार : -

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। योगी सरकार ने बुधवार को 20 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया। जिसमें  ADG, IG और DIG लेवल के कई सीनियर अधिकारियों के नाम शामिल है। उन्हें नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। इस ट्रांसफर की सबसे खास बात यह है कि इनमें से ज़्यादातर अधिकारियों को फील्ड पोस्टिंग दी गई है। ये वे अधिकारी हैं जिन्हें लंबे समय से साइडलाइन किया जा रहा था, लेकिन उन्हें अच्छा और काबिल अधिकारी माना जाता था। सरकार के इस फैसले को पुलिस सिस्टम को मजबूत करने और अनुभव का बेहतर इस्तेमाल करने की दिशा में एक अहम कदम के तौर पर देखा जा रहा है।

UP IPS Transfer: डॉ. संजीव गुप्ता बने लखनऊ के ADG लखनऊ 

डॉ. संजीव गुप्ता को ADG लखनऊ बनाया गया है। किरण एस. को IG लखनऊ रेंज बनाया गया है। कई दूसरे अधिकारियों को पुलिस कमिश्नरेट, रेलवे, CID, ट्रेनिंग, टेक्निकल सर्विसेज, UP-112 और स्पेशल ब्रांच जैसी अहम यूनिट्स में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस हेडक्वार्टर ने ट्रांसफर लिस्ट में 1995 बैच से लेकर 2012 बैच तक के अधिकारियों के नाम भी शामिल किए हैं।

UP IPS Transfer: प्रयागराज जोन के ADG को हटाए गए  

प्रयागराज जोन के ADG को हटा दिया गया है, साथ ही लखनऊ कमिश्नरेट के JCP अमित वर्मा को भी हटा दिया गया है। PTS जालौन में लंबे समय से तैनात ज्योति नारायण को प्रयागराज का ADG ज़ोन बनाया गया है, जबकि विजय ढुल को प्रयागराज में एडिशनल CP बनाया गया है। राम कुमार, एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (एडीजीपी), ह्यूमन राइट्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को एडीजीपी, लॉजिस्टिक्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ बनाया गया है। 

राजकुमार, एडीजीपी, लॉजिस्टिक्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को एडीजीपी, ह्यूमन राइट्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से ट्रांसफर किया गया है। डॉ. संजीव गुप्ता, एडीजीपी, प्रयागराज ज़ोन को एडीजीपी, पुलिस हेडक्वार्टर, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से ट्रांसफर किया गया है। सुधीर कुमार, एडीजीपी (प्रशासन) और एडीजीपी (मुख्यालय), उत्तर प्रदेश, लखनऊ को एडीजीपी (प्रशासन), उत्तर प्रदेश, लखनऊ से ट्रांसफर किया गया है।

UP IPS Transfer: इन अधिकायों का भी हुआ ट्रांसफर

इसी क्रम में, रत्ना गुप्ता को एडीजीपी/डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस, सिक्योरिटी से एडीजीपी, सिक्योरिटी, लखनऊ ट्रांसफर किया गया है, जबकि अनुराग कुमार को एडीजीपी/एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस, कानपुर म्युनिसिपल कमिश्नर ऑफ़िस से एडीजीपी, उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड, लखनऊ ट्रांसफर किया गया है। रेलवे और स्पेशल यूनिट्स में भी बड़े बदलाव हुए हैं। आर.के. भारद्वाज को IG, रेलवे, लखनऊ बनाया गया है। एन. कोलांची को IG, रेलवे, प्रयागराज की कमान दी गई है। इस बीच, आशुतोष कुमार को ADG, पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड बनाया गया है, यह पद आने वाली भर्तियों के लिए बहुत ज़रूरी माना जाता है, और तरुण गाबा को ADG, सिक्योरिटी, उत्तर प्रदेश बनाया गया है।

अन्य प्रमुख खबरें