माफिया से मुक्त भूमि पर गरीबों को मिला नया आशियाना, सीएम योगी ने सौंपी चाबी

खबर सार :-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश साफ है कि अब उत्तर प्रदेश में माफिया राज नहीं, कानून का राज चलेगा। माफियाओं से मुक्त भूमि पर गरीबों के सपनों का घर बनाना सुशासन की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति ने अपराधियों की कमर तोड़ दी है। यूपी आज विकास, सुरक्षा और सम्मान की नई कहानी लिख रहा है।

माफिया से मुक्त भूमि पर गरीबों को मिला नया आशियाना, सीएम योगी ने सौंपी चाबी
खबर विस्तार : -

SVPAY Dalibag: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर माफियाओं से मुक्त कराई गई भूमि पर सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना का लोकार्पण किया। जियामऊ, डालीबाग स्थित एकता वन में आयोजित इस समारोह में उन्होंने दुर्बल आय वर्ग के 72 परिवारों को आवंटन पत्र सौंपे। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह केवल आवास वितरण नहीं, बल्कि एक संदेश है कि अब गरीबों का घर माफिया से छीनी गई जमीन पर बनेगा। यह उन लोगों के लिए चेतावनी है जो माफिया को संरक्षण देते हैं और गरीबों का शोषण करते हैं — अब उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं चलेगा।”

अवैध कब्जा करने वालों को देनी होगी कीमत

मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि अगर कोई गरीबों की जमीन या सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करेगा, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी दृढ़ता से खड़ी है। यही नए भारत और नए उत्तर प्रदेश की पहचान है — जहां विकास के साथ धर्म, संस्कृति और परंपरा का संगम है।

लाभार्थियों से मुलाकात और वृक्षारोपण

सीएम योगी ने कार्यक्रम के दौरान आवास पाने वाले परिवारों से मुलाकात की, उन्हें गृह प्रवेश का सामान भेंट किया और नन्हीं बच्चियों को गोद में लेकर दुलार किया। मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण भी किया और उपस्थित जनसमूह को कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज लाखों श्रद्धालु गढ़मुक्तेश्वर, प्रयागराज, काशी और अयोध्या में स्नान कर पुण्य लाभ कमा रहे हैं। इस पावन दिन पर गरीबों को घर देना सौभाग्य की बात है।

10.70 लाख में मिला करोड़ का घर

सीएम योगी ने बताया कि इस प्राइम लोकेशन पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मात्र 10.70 लाख रुपये में फ्लैट दिए हैं, जबकि बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये तक है। 8,000 आवेदनों में से 5,700 योग्य पाए गए और पहले चरण में 72 परिवारों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से इन फ्लैटों को और अधिक सस्ता व लाभकारी बनाया जाएगा।

सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर

योगी ने कहा कि यह अभियान गरीबों को सम्मानपूर्वक जीवन देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि इन परिवारों को अब सिर उठाकर जीने का अवसर मिला है। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर गरीब और जरूरतमंद को आवास उपलब्ध कराया जाए।

जीरो टॉलरेंस नीति से टूटी माफियाओं की कमर

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 से सरकार ने तय किया था कि अपराध और अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू की जाएगी। पिछले 8.5 वर्षों में बिना रुके और बिना झुके कार्रवाई की गई है। पहले अधिकारी माफियाओं के आगे झुक जाते थे, सरकारें उनके सामने घुटने टेकती थीं। आज उत्तर प्रदेश में माफियाओं की कमर टूट चुकी है। योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग माफियाओं को अपना शागिर्द बनाते थे, वे आज उनकी कब्रों पर फातिहा पढ़ रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि जो लोग माफियाओं को संरक्षण देंगे, वे प्रदेश की क्षति करेंगे और ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई जारी रहेगी।

माफिया की संपत्ति से बने गरीबों के घर

सीएम योगी ने कहा कि आज माफियाओं की जब्त संपत्ति पर गरीबों के लिए मकान बनाए जा रहे हैं। यह सामाजिक न्याय और सुशासन का सशक्त उदाहरण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 60 लाख गरीबों को आवास उपलब्ध कराए जा चुके हैं। योगी ने बताया कि प्रदेश में अब 15 लाख करोड़ रुपये का निवेश जमीन पर उतर चुका है, जबकि 5 लाख करोड़ की परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं। कुल मिलाकर 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है। उन्होंने कहा, “अब यूपी दंगों वाला नहीं, बल्कि निवेश और विकास वाला प्रदेश बन चुका है।”

शांतिपूर्ण प्रदेश की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में हर पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने एकता वन परियोजना को सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि बताया। साथ ही कहा कि गोमती तट से अवैध मॉल हटाकर सौमित्र वन बनाया गया और घुसपैठियों-रोहिंग्या को हटाकर प्रदेश को सुरक्षित किया गया।

अन्य प्रमुख खबरें