उदयपुरवाटी: क्षेत्र के एसएमएस स्कूल उदयपुरवाटी ने सामाजिक सरोकार और मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश करते हुए एक अनूठी पहल की, जिसकी चारों ओर सराहना हो रही है। विद्यालय की अध्यापिका अमृता दर्जी, जो माता-पिता के साये से वंचित हैं, के विवाह अवसर पर एसएमएस परिवार ने न केवल उनका कन्यादान किया, बल्कि पूरे गांव के सामने उन्हें सम्मान और अपनत्व भी दिया।
इस अवसर पर अमृता दर्जी के गांव चिराना में डीजे और सुसज्जित रथ के साथ भव्य बन्दोली निकाली गई। बन्दोली मुख्य बाजार से होकर गुजरी, जहां ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर और स्वागत द्वार बनाकर सम्मान किया। डीजे की मधुर धुनों पर विद्यालय स्टाफ, परिवारजन और ग्रामवासी उत्साहपूर्वक नाचते-गाते नजर आए। पूरे आयोजन में ऐसा प्रतीत हुआ मानो पूरा गांव एक परिवार बनकर इस बिटिया के विवाह की खुशियां मना रहा हो।
एसएमएस स्कूल परिवार ने मातृ-पितृ विहीन अपनी इस लाडली सदस्य अमृता दर्जी को 3 लाख 11 हजार रुपये का कन्यादान प्रदान किया। यह राशि विद्यालय प्रबंधन और स्टाफ के सामूहिक सहयोग से जुटाई गई, जो शिक्षा जगत में एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गई है। विद्यालय की इस पहल ने यह साबित कर दिया कि शिक्षक केवल ज्ञान देने वाले ही नहीं, बल्कि समाज में रिश्तों और मूल्यों को भी संजोने वाले होते हैं।
इस मौके पर संस्थान सचिव बंशीधर चौधरी, प्रधानाचार्य प्रभुदयाल सैनी और अध्यक्ष रामावतार सैनी ने उपस्थित सभी ग्रामवासियों, स्टाफ सदस्यों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एसएमएस स्कूल परिवार हमेशा अपने सदस्यों के सुख-दुख में साथ खड़ा रहेगा और आगे भी इस तरह की सामाजिक व मानवीय पहल करता रहेगा।
ग्रामवासियों और परिजनों ने एसएमएस विद्यालय के स्टाफ और प्रबंधन की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए अनुकरणीय बताया। यह आयोजन न केवल एक विवाह समारोह रहा, बल्कि मानवीय रिश्तों, संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी का सशक्त संदेश भी दे गया।
अन्य प्रमुख खबरें
पीलीभीत में जल संकट पर सख्त हुईं पालिका अध्यक्ष, जल अभियंता को दो दिन का अल्टीमेटम
अमेठी की जनता के दिल में गांधी, विकास के लिए हर दरवाजा खटखटाऊंगा: सांसद किशोरी लाल शर्मा
अवैध नर्सिंग होम में मौतों पर बवाल, कार्रवाई न होने पर किसान संगठन के द्वारा आमरण अनशन की चेतावनी
छात्र जोड़ो अभियान के तहत एनएसयूआई की बैठक संपन्न, संगठन विस्तार पर हुई विस्तृत चर्चा
समाजवादी पार्टी ने की समीक्षा बैठक, नए वोटर्स बढ़ाने पर जोर
प्रतिभा सम्मान समारोह 2026: मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान करेगी विद्यार्थी परिषद
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का अयोध्या में हुआ भव्य स्वागत
अयोध्या में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह, नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर जश्न
शाहजहांपुरः 729 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ जारी
पचलंगी द्वारकेश्वर महादेव मंदिर में मनाया जाएगा द्वितीय वार्षिक उत्सव, तैयारियां तेज
माघ मेले में शंकराचार्य से विवाद, अमेठी तक पहुंचा विरोध
MNREGA में अब GST में पंजीकृत फर्म से ही ली जाएगी सप्लाई, नियमों में किया जा रहा बदलाव
Mirzapur: दोस्ती, ब्रेनवॉश और ब्लैकमेलिंग... GYM की आड़ में 'लव जिहाद' का गंदा खेल, चार गिरफ्तार