अयोध्या के वल्लभ कुंज के संत केशवदास जी महाराज को भावभीनी श्रद्धांजलि

खबर सार : -
संत केशवदास जी महाराज के निधन के बाद अयोध्या भर के संतों ने एकत्रित होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजलि अर्पित की। इस अवसर पर कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी मौजूद रहे। मंदिर अधिकारी राजकुमार दास जी महाराज ने सांसद के आगमन पर उनका आभार व्यक्त किया।

खबर विस्तार : -

अयोध्याः संत केशवदास जी महाराज के निधन के बाद राम नगरी अयोध्या के पावन जानकी घाट स्थित श्री राम बल्लभकुंज में भव्य महाधरा भंडारा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनेक संत एवं श्रद्धालु एकत्रित हुए तथा अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में भक्ति, समर्पण एवं संत परंपरा के प्रति सम्मान का माहौल देखने को मिला। 

संत केशवदास जी महाराज के आध्यात्मिक योगदान को याद करते हुए सभी ने उनके मार्गदर्शन को प्रेरणास्रोत बताया। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी कार्यक्रम में भाग लिया तथा संत केशवदास जी महाराज के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

मंदिर अधिकारी राजकुमार दास जी महाराज ने सांसद के आगमन पर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गोण्डा जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, वरिष्ठ पुजारी हेमन्त दास, महंत बलराम दास जी महाराज, महंत मनीष दास जी महाराज, महंत शशिकान्त दास जी महाराज, महंत राम जी शरण महाराज, रघुनाथ शास्त्री (ज्योतिषाचार्य), अमरजीत सिंह काका, मनोज श्रीवास्तव, महेंद्र त्रिपाठी, गुनगुन श्रीवास्तव, महेश प्रताप सिंह, उमेश प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह सहित अनेक संत एवं स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे।

अन्य प्रमुख खबरें