Sardar@150 : महामना मालवीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, विवेकखंड-1, गोमती नगर में गुरुवार को ’सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित एकता यात्रा’ का भव्य समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर शहर के अनेक प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि और भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, ’’लखनऊ पूर्वी क्षेत्र के विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव, पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा, मणीन्द्र पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष अभिषेक राय, रीना चौरसिया, उपाध्यक्ष भाजपा महानगर राकेश सिंह व भाजपा नेता नीरज सिंह के साथ कई पार्षद, पूर्व पार्षद और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत ’सरदार वल्लभभाई पटेल’ की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। उपस्थित अतिथियों ने भारत के लौहपुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन, विचारों और कार्यों पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने सरदार के जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी वहां मौजूद छात्र-छात्राओं से साझा की। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल देश के सबसे लोकप्रिय और दृढ़ निश्चयी नेता थे। आज़ादी के बाद बंटी हुई रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर उन्होंने भारत को अखंडता का स्वरूप दिया। उनके योगदान को देश सदा याद रखेगा। भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी’ ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “सरदार पटेल को ‘लौहपुरुष’ उनके अडिग संकल्प और अदम्य साहस के कारण कहा गया। उन्होंने जिस निष्ठा और दृढ़ता से भारत की एकता को मजबूत किया, वह आज भी हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह’ ने बच्चों को देशभक्ति और एकता का संदेश देते हुए कहा कि “युवा पीढ़ी को सरदार पटेल जैसे महापुरुषों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि पहले की कांग्रेस सरकारों ने सरदार पटेल के योगदान को नजरअंदाज किया और उन्हें वह सम्मान नहीं दिया जिसके वह हकदार दें।

इसके अलावा विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव, राकेश सिंह, अभिषेक राय के साथ अन्य अन्य वक्ताओं ने भी सरदार पटेल से जुड़ी रोचक जानकारी छात्र-छात्राओं से साक्षा की।

इससे पहले दयानंद इंटर कॉलेज, सेक्टर-9, मुंशी पुलिया’ से सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता यात्रा का शुभारंभ हुआ। बैंड-बाजे और देशभक्ति नारों के साथ यह यात्रा भूतनाथ होते हुए गोमती नगर विवेकखंड-1 स्थित ’महामना मालवीय विद्या मंदिर’ पहुंची। मार्ग में यात्रा का स्वागत ’एस.बी. इंटर कॉलेज, फारमोटिव डे स्कूल, और सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया, जहां छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति गीतों और नारों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। तत्पश्चात चारों विद्यालय के छात्र छा़त्राओं ने एकता यात्रा निकाली। चारों विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एक साथ राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए जब महामना मालवीय विद्या मंदिर पहुंचे, तो दृश्य अत्यंत उत्साहवर्धक था। विद्यालय प्रांगण “भारत माता की जय” और 'वंदे मातरम्' के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया गया।
अन्य प्रमुख खबरें
29 व 30 दिसंबर को विद्यालयों में अवकाश घोषित, जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश
Noida: कूड़े के ढेर में मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस
राज्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक, जिले में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था पर हुई चर्चा
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बांटे कंबल, जरूरतमंदों के खिले चेहरे
रोटरेक्टर क्लब द्वारा शहीद दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ सेवा कार्यक्रम
यात्रियों के लिए नाइट शेल्टर का उद्घाटन, नगरपालिका अध्यक्ष ने बांटे लंच पैकेट
जमीनी विवाद में की थी भाई की हत्या, आरोपी और उसकी पत्नी गिरफ्तार
चौ. बल्लूराम गोदारा सात दिवसीय विशेष शिविर का समारोहपूर्वक समापन
पंडित आलोक कुमार चतुर्वेदी ने कहा- RSS से जिन्हे परहेज, उन्हें भारत में रहने का अधिकार नहीं
बाजार बंद के दौरान पुलिस के व्यवहार पर उठे सवाल, निष्पक्ष जांच की मांग
महिला सुरक्षा को लेकर सोनभद्र पुलिस का सराहनीय प्रयास, टीमों को मिला विशेष प्रशिक्षण
संपत्ति विवाद में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, घर में दफन किया शव
लखनऊ में ‘पुलिस मंथन–2025’ का आगाज़: आधुनिक पुलिसिंग और महिला सुरक्षा पर केंद्रित हुआ मंथन
मिशन शक्ति फेज–5.0: सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए चला जागरूकता अभियान
शॉर्ट फिल्म ‘लास्ट कॉल’ का हुआ विमोचन, पुलिस अधीक्षक ने दी इसके बारे में जानकारी