आतंकी हमले के विरोध में श्रद्धांजलि सभा व कैंडल मार्च का आयोजन

खबर सार : -
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दुखद आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में सुल्तानपुर के तिकोनिया पार्क, उत्तर प्रदेश में शोकसभा और कैंडल मार्च आयोजित किया गया। नागरिकों, शिक्षक संघों और सामाजिक संगठनों ने हमले की निंदा की और शहीदों को श

खबर विस्तार : -

सुल्तानपुरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में नगर के तिकोनिया पार्क में शाम सात बजे शोकसभा व कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ व उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शोकसभा में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

मनवता को शर्मसार करने वाली घटनाः मेराज अहमद खान

कैंडल मार्च निकाला गया, जो तिकोनिया पार्क से शुरू होकर बस स्टेशन स्थित आजाद पार्क पहुंचा। इस दौरान आतंकवाद मुर्दाबाद व शांति व मानवता की जय के नारों से वातावरण गूंज उठा। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान ने कहा कि यह घटना मानवता के लिए न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि हमारी सभ्यता व शिक्षा पर भी सवाल खड़ा करती है। निर्दोष लोगों की हत्या किसी भी सभ्य समाज का हिस्सा नहीं हो सकती।

दिलीप पांडे ने कहा- कायरतापूर्ण कृत्य

शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिलीप पांडे ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "यह कायरतापूर्ण और बेहद निंदनीय कृत्य है। आतंकवादियों के इस कृत्य से पूरे देश में शोक की लहर है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।" अधिवक्ता एम.एच. गौरी ने कहा, "हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। यह घटना हर नागरिक के लिए हृदय विदारक है।" सामाजिक कार्यकर्ता निजाम खान ने कहा, "आज पूरा देश शोक में है। हम सभी को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना होगा।"

कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

पर्जन्य ग्रुप के संस्थापक विनोद पांडे, माइनॉरिटी एडवोकेट वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक एडवोकेट एम एच अलगौरी, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप यादव, प्रदीप श्रीवास्तव, अमान उल्लाह खान, अब्दुल हकीम, मोईन खान एडवोकेट, मोहर्रम, प्रशांत पांडे, विनोद यादव, राज कुमार यादव सरदार गुरप्रीत सिंह, विनय पांडे, रमन तिवारी, मोहम्मद मुजतबा अंसारी, लईक अहमद, इश्तियाक अहमद, राजमणि यादव, अरुण शुक्ला, अंजनी शर्मा, अब्दुल मोमिन, राशिद खान, शेख नजर एडवोकेट, आफताब अहमद, हेमंत यादव, संतोष चौरसिया, राशिद वर्दी टेलर, राम बहादुर मिश्रा, शिव नारायण वर्मा, हाजी फैज उल्लाह अंसारी, अजीम किदवई, डॉ. हृषिकेश भानु सिंह, नफीसा बानो, सर्व देव शुक्ला, हृदयराम, देशराज, अखिलेश यादव, अनिल कुमार, डॉ. कमालुद्दीन, आदिल आसिफ, डॉ. रितेश सिंह, ब्रिजेश सिंह, अजीत सिंह यादव, अमानत खान, अरशद खान, सुनील यादव, मुईद अशरफ, इरफान खान, असरार अहमद, शादाब खान, कारी सरताज, संदीप शर्मा, पंकज यादव, प्रदीप यादव, राजेश मिश्रा, मनोज मौर्य, महमूद खान कैफी, अब्दुल हमीद संगठन के मकबूल इदरीशी, राशिद खान, संजय यादव, शैलेश मिश्रा, सुरेंद्र मौर्य, हरिश्चंद्र यादव, शैलेन्द्र यादव, अमजद खान, सुभाष तिवारी, शिव बदन मौर्य, राम जतन यादव, योगेन्द्र कुमार सहित सैकड़ों सामाजिक संगठन, शिक्षक, अधिवक्ता और नागरिक ने भाग लिया और एक सुर में आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई।

अन्य प्रमुख खबरें