बयाना के मावली गांव में चोरों ने एक घर को बनाया निशाना, चुराई नकदी

खबर सार :-
घटना के समय गर्मी के कारण अतर सिंह गुर्जर अपने परिवार के साथ आंगन में सो रहे थे। चोरों ने इस मौके का फायदा उठाकर बांस की सीढ़ी लगाकर छत की पट्टियां हटाकर घर में प्रवेश किया।

बयाना के मावली गांव में चोरों ने एक घर को बनाया निशाना, चुराई नकदी
खबर विस्तार : -

भरतपुर जिले में बयाना क्षेत्र के मुआवाली गांव में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाकर सोने-चांदी के जेवरात व 85 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली।

छत की पट्टियां हटाकर की चोरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय गर्मी के कारण अतर सिंह गुर्जर अपने परिवार के साथ आंगन में सो रहे थे। चोरों ने इस मौके का फायदा उठाकर बांस की सीढ़ी लगाकर छत की पट्टियां हटाकर घर में प्रवेश किया।

जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि चोरों ने सूटकेस के ताले तोड़कर जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए। सुबह जब अतर सिंह उठे तो उन्होंने घर का सामान बिखरा पाया जिसमें सूटकेस गायब था। घर के पीछे खेतों में खाली सूटकेस व कुछ सामान बिखरा मिला। अतर सिंह ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।

अन्य प्रमुख खबरें