लखनऊः विकास प्राधिकरण की ओर से हेरिटेज जोन में कराये जा रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों को और तेज कर दिया गया है। साथ ही शहर में व्यवस्थागत कुछ बदलाव भी किए जा रहे हैं। इनमें हैनीमेन चौराहे पर फ्री-लेफ्ट टर्न पर ज्यादा फोकस किया गया है। इसके लिए पुलिस बूथ बनाकर बिजली के खंभे तथा टॉयलेट को शिफ्ट करने का निर्णय लिया जाएगा। हुसैनाबाद में रूमी गेट के बगल में नवनिर्मित फूड कोर्ट के पास ईवी चार्जिंग स्टेशन भी व्यवस्थागत निर्णयों का हिस्सा है।
शहर में प्रदूषण रहित यातायात को बढ़ावा दिया जा रहा है। यहां बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहन इस्तेमाल करने वालों को इससे सुविधा भी मिल रही है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने हेरिटेज जोन का निरीक्षण करके फूड कोर्ट के पास ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने घंटाघर के पास विकसित की जा रही लजीज गली को करीब से देखा। बीते दिनों हुए इस निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता ने बताया था कि लजीज गली का टेंडर हो गया है।
ठेकेदार भी इसके संचालन की प्रक्रिया पर कार्य कर रहे हैं। उपाध्यक्ष ने बताया कि लजीज गली में 15 से 20 कियोस्क विकसित किये जा रहे हैं, जोकि हेरिटेज लुक में डिजाइन किये गये हैं। शहर वासियों के साथ-साथ यहां घूमने के लिए आने वाले पर्यटक लजीज गली में लखनऊ के प्रसिद्ध व्यंजनों का लुत्फ एक ही जगह उठा सकेंगे। उपाध्यक्ष ने हुसैनाबाद में निर्मित किये जा रहे म्यूजियम ब्लॉक पर भी सवाल उठाए। जहां उन्होंने अवशेष कार्यों को 02 माह के अंदर पूरा करने के निर्देश दिये। ग्रीन कॉरिडोर स्थित नजूल भूमि पर निर्मित की जा रही लाइब्रेरी की प्रगति चल रही है।
यहां की लाइब्रेरी में प्रवेश व निकासी के लिए ग्रीन कॉरिडोर व पीछे पार्किंग की तरफ से 02 गेट बनाये जा रहे हैं। म्यूजियम ब्लॉक से लाइब्रेरी के मध्य ग्रीन कॉरिडोर से सटी हुई कुछ भूमि पर अवैध अतिक्रमण है। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि वहां से अवैध अतिक्रमण हटाकर म्यूजियम से लाइब्रेरी के मध्य सीधे आवागमन के लिए एक और वैकल्पिक मार्ग तैयार कराया जाए। फ्रैगरेंस पार्क, गुलाब पार्क व नींबू पार्क को भी संवारने का काम हो रहा है। इन स्थानों पर बोरिंग व हॉर्टीकल्चर आदि जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये गए हैं।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने गोमती नगर स्थित हैनीमेन चौराहे की री-मॉडलिंग एवं प्लेस मेकिंग के कार्य का निरीक्षण किया। जहां कार्य की प्रगति धीमी मिलने पर उपाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था मेसर्स एसएस कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि को फटकार लगाते हुए 50,000 रूपये का जुर्माना लगाने के आदेश दिये। उपाध्यक्ष ने कहा कि हैनीमेन चौराहे पर ट्रैफिक की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के दृष्टिगत यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि चौराहे पर लेफ्ट टर्न फ्री यातायात की व्यवस्था की जाए। इसके लिए बिजली के खम्भों, पुलिस बूथ, होर्डिंग व टॉयलेट्स आदि को शिफ्ट करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराया जाए।
अन्य प्रमुख खबरें
बड़ा ऐलानः 8 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, 1000 करोड़ का बजट मंजूर
UP: दो लड़कों की हत्या के बाद किसान ने परिवार संग लगाई आग, छह लोगों की मौत
मां दुर्गा देवी का पट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु, ब्लॉक प्रमुख ने किया शुभारंभ
दशहरा मेला में वाहनों का रूट डायवर्जन, अभी जान लीजिए कैसी रहेगी व्यवस्था
पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय ढपालीपुरिवा में सीडीओ ने किया कन्या पूजन
छात्र-छात्राओं ने चित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन, 2 अक्टूबर तक होगा आयोजन
सांसद आनन्द गोंड ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण
लकड़ी लेने जंगल गई महिला से सामूहिक दुष्कर्म, महिला यू-ट्यूबर सहित आरोपी गिरफ्तार
चुनाव आयोग और भाजपा का गठजोड़ लोकतंत्र के लिए खतरा: अभिषेक सिंह राणा
यूपी में दिवाली पर पराग के नए उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी, मंत्री ने जारी किए निर्देश
राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यसमिति की बैठक, सदस्यता अभियान पर जोर
बरेली में बवाल की साजिश पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तौकीर रजा के रिश्तेदार पर चला बुलडोजर
Punjab floods: जमीयत उलेमा फैजाबाद ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की