लखनऊः विकास प्राधिकरण की ओर से हेरिटेज जोन में कराये जा रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों को और तेज कर दिया गया है। साथ ही शहर में व्यवस्थागत कुछ बदलाव भी किए जा रहे हैं। इनमें हैनीमेन चौराहे पर फ्री-लेफ्ट टर्न पर ज्यादा फोकस किया गया है। इसके लिए पुलिस बूथ बनाकर बिजली के खंभे तथा टॉयलेट को शिफ्ट करने का निर्णय लिया जाएगा। हुसैनाबाद में रूमी गेट के बगल में नवनिर्मित फूड कोर्ट के पास ईवी चार्जिंग स्टेशन भी व्यवस्थागत निर्णयों का हिस्सा है।
शहर में प्रदूषण रहित यातायात को बढ़ावा दिया जा रहा है। यहां बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहन इस्तेमाल करने वालों को इससे सुविधा भी मिल रही है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने हेरिटेज जोन का निरीक्षण करके फूड कोर्ट के पास ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने घंटाघर के पास विकसित की जा रही लजीज गली को करीब से देखा। बीते दिनों हुए इस निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता ने बताया था कि लजीज गली का टेंडर हो गया है।
ठेकेदार भी इसके संचालन की प्रक्रिया पर कार्य कर रहे हैं। उपाध्यक्ष ने बताया कि लजीज गली में 15 से 20 कियोस्क विकसित किये जा रहे हैं, जोकि हेरिटेज लुक में डिजाइन किये गये हैं। शहर वासियों के साथ-साथ यहां घूमने के लिए आने वाले पर्यटक लजीज गली में लखनऊ के प्रसिद्ध व्यंजनों का लुत्फ एक ही जगह उठा सकेंगे। उपाध्यक्ष ने हुसैनाबाद में निर्मित किये जा रहे म्यूजियम ब्लॉक पर भी सवाल उठाए। जहां उन्होंने अवशेष कार्यों को 02 माह के अंदर पूरा करने के निर्देश दिये। ग्रीन कॉरिडोर स्थित नजूल भूमि पर निर्मित की जा रही लाइब्रेरी की प्रगति चल रही है।
यहां की लाइब्रेरी में प्रवेश व निकासी के लिए ग्रीन कॉरिडोर व पीछे पार्किंग की तरफ से 02 गेट बनाये जा रहे हैं। म्यूजियम ब्लॉक से लाइब्रेरी के मध्य ग्रीन कॉरिडोर से सटी हुई कुछ भूमि पर अवैध अतिक्रमण है। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि वहां से अवैध अतिक्रमण हटाकर म्यूजियम से लाइब्रेरी के मध्य सीधे आवागमन के लिए एक और वैकल्पिक मार्ग तैयार कराया जाए। फ्रैगरेंस पार्क, गुलाब पार्क व नींबू पार्क को भी संवारने का काम हो रहा है। इन स्थानों पर बोरिंग व हॉर्टीकल्चर आदि जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये गए हैं।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने गोमती नगर स्थित हैनीमेन चौराहे की री-मॉडलिंग एवं प्लेस मेकिंग के कार्य का निरीक्षण किया। जहां कार्य की प्रगति धीमी मिलने पर उपाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था मेसर्स एसएस कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि को फटकार लगाते हुए 50,000 रूपये का जुर्माना लगाने के आदेश दिये। उपाध्यक्ष ने कहा कि हैनीमेन चौराहे पर ट्रैफिक की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के दृष्टिगत यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि चौराहे पर लेफ्ट टर्न फ्री यातायात की व्यवस्था की जाए। इसके लिए बिजली के खम्भों, पुलिस बूथ, होर्डिंग व टॉयलेट्स आदि को शिफ्ट करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराया जाए।
अन्य प्रमुख खबरें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को किया प्रोत्साहित, SIR का किया निरीक्षण
आईआरसीटीसी नए साल पे लेकर आया एक अद्भुत पैकेज, श्रद्धालुओं को होगा लाभ
Azam Khan और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा
खदान हादसाः जिलाधिकारी ने घायलों को शत-प्रतिशत सहायता का दिलाया भरोसा
हार्टफुलनेस के गीतोपदेश के माध्यम से बच्चों के चरित्र निर्माण की अनूठी पहल
श्रीगंगानगर में मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित
जनता दर्शन में पहुंची मां ने लगाई मासूम के जीवन की गुहार, CM योगी ने तुरंत लिया एक्शन
अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था ने पुलिस अधीक्षक को भेंट किया प्रतीक चिन्ह
डिबाई ग्लोबल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन
Bihar New Government: बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू, राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार
Balasaheb Thackeray: बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
एस एन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
सुन लो जयचंदों , परिणाम बेहद खौफनाक होगा.... बहन रोहिणी का दर्द देख भड़के तेज प्रताप