दबंगों ने फाड़ा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का पोस्टर, कार्रवाई की मांग

Summary : हर वर्ष की भांति इस बार भी गांव के मुख्य मार्गों पर अंबेडकर जयंती समारोह के पोस्टर बैनर लगाए गए थे। पश्चिमी होली चौराहे पर रमेश चंद्र पुत्र जंगलिया सिंह के मकान पर भी पोस्टर बैनर लगाया गया था। इस बैनर के बगल में हनुमान जयंती का बैनर भी लगाया गया था।

बुलंदशहरः औरंगाबाद के गांव परवाना में अराजक तत्वों ने अंबेडकर जयंती समारोह के पोस्टर फाड़ दिए। समिति अध्यक्ष ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। खानपुर थाना क्षेत्र के गांव परवाना महमूदपुर निवासी महेंद्र सिंह अंबेडकर समिति अध्यक्ष ने इसके बारे में जानकारी दी।

अंबेडकर जयंती समारोह पर चिपकाए थे पोस्टर

खानपुर थाने में तहरीर देकर बताया है कि हर वर्ष की भांति इस बार भी गांव के मुख्य मार्गों पर अंबेडकर जयंती समारोह के पोस्टर बैनर लगाए गए थे। पश्चिमी होली चौराहे पर रमेश चंद्र पुत्र जंगलिया सिंह के मकान पर भी पोस्टर बैनर लगाया गया था। इस बैनर के बगल में हनुमान जयंती का बैनर भी लगाया गया था।

पोस्टर और बैनर फाड़कर जमीन पर फेंके

अज्ञात लोगों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो वाले बैनर को फाड़कर जमीन पर फेंक दिया। जबकि इस स्थान के पास सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। समिति ने जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र पर श्री पाल बने सिंह त्रिलोक भूपेंद्र सिंह आदि के भी हस्ताक्षर हैं।

अन्य प्रमुख खबरें