Pahalgam terror attack: देश आतंकवादियों पर कार्यवाही की मांग कर रहा है, भाजपा के लोग कार्टून बना रहे हैं: संजय सिंह

खबर सार :-
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस हमले को “भारत में बीते कई वर्षों का सबसे बड़ा आतंकी हमला” करार दिया।

Pahalgam terror attack: देश आतंकवादियों पर कार्यवाही की मांग कर रहा है, भाजपा के लोग कार्टून बना रहे हैं: संजय सिंह
खबर विस्तार : -

लखनऊ: कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस हमले को “भारत में बीते कई वर्षों का सबसे बड़ा आतंकी हमला” करार दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए”। प्रेस वार्ता के दौरान संजय सिंह ने आरोप लगाया कि “आतंकवादियों ने धर्म पूछकर निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया, जो न केवल अमानवीय है, बल्कि देश को सांप्रदायिक आधार पर तोड़ने की साजिश भी है।” उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल किया कि जब इस क्षेत्र में दो हजार से ज्यादा पर्यटक मौजूद थे, तो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या खुफिया एजेंसियों ने समय रहते कोई चेतावनी दी थी? और क्या पुलिस या सेना की पर्याप्त तैनाती वहां थी? संजय सिंह का यह भी कहना था कि यह हमला देश की खुफिया प्रणाली की नाकामी को उजागर करता है। “अगर आतंकी गोलियां चला कर 28 पर्यटकों की हत्या कर सकते हैं, तो क्या हमारी एजेंसियाँ सो रही थीं?” उन्होंने पूछा। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मांग की कि सभी विपक्षी दलों को इस मुद्दे पर बुलाकर जानकारी दी जाए कि सरकार इस दिशा में क्या कदम उठा रही है।

सेना में कटौती और अग्निवीर योजना पर निशाना

संजय सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा सेना में की गई कटौती और अग्निवीर योजना को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “आपने तीन साल कोरोना में भर्ती नहीं की, उसके बाद एक लाख अस्सी हजार सैनिकों की संख्या घटा दी और अग्निवीर नाम की योजना ले आए, जिसे देश के नौजवानों ने हर राज्य में विरोध किया।” उन्होंने इसे देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताया और कहा कि सेना को राजनीतिक लाभ के लिए कमजोर नहीं किया जाना चाहिए।

भाजपा नेताओं पर भावनात्मक हमला

संजय सिंह ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब पूरा देश आक्रोश में है, तब भाजपा के लोग कार्टून बना रहे हैं—उन महिलाओं का मज़ाक उड़ाते हुए जो अपने मरे हुए परिजनों के शव के पास रो रही हैं। उन्होंने इसे भाजपा की असंवेदनशील मानसिकता का प्रतीक बताया। आम आदमी पार्टी ने इस हमले के विरोध और मृतकों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों में शांति सभाएं आयोजित करने की घोषणा की है। पार्टी का कहना है कि यह केवल विरोध नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और आतंकवाद के खिलाफ साझा स्वर का प्रतीक होगा। इस पूरे घटनाक्रम में आम आदमी पार्टी का यह रुख साफ है कि वह न केवल इस आतंकवादी कृत्य की कड़ी आलोचना कर रही है, बल्कि केंद्र सरकार से जवाबदेही और पारदर्शिता की मांग कर रही है। संजय सिंह ने बार-बार यह दोहराया कि “विपक्ष राष्ट्रहित में साथ खड़ा है, लेकिन सरकार को विश्वास में लेना होगा और सेना की मजबूती के साथ ही जवाब देना होगा।”


 

अन्य प्रमुख खबरें