वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व हुआ दंगा नियंत्रण अभ्यास

खबर सार : -
मुजफ्फरनगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण अभ्यास (दंगा विरोधी ड्रिल) का आयोजन किया गया। पुलिस ने दंगा विरोधी उपकरणों के साथ ड्रिल किया।

खबर विस्तार : -

मुजफ्फरनगर : जनपद मुजफ्फरनगर में कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा पुलिस लाइन स्थित मैदान में दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया गया। इस दौरान उपस्थित बल को दंगा विरोधी अभ्यास के बारे में जानकारी दी गई तथा प्रयोग किये जाने वाले दंगा नियंत्रण उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई। 

अभ्यास से पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए बताया कि दंगा विरोधी अभ्यास का प्रयोग पुलिस बल द्वारा अचानक भीड़ एकत्र होने या अवैध रूप से लोगों के एकत्र होने तथा किसी विशेष घटना से उत्पन्न आक्रोश के कारण दंगा करने से उत्पन्न स्थिति को नियंत्रित करने तथा दंगाइयों को तितर-बितर करने के लिए किया जाता है, ताकि कानून एवं शांति की स्थिति बनी रहे। 

ऐसी स्थिति कभी भी उत्पन्न हो सकती है, जहां छोटी सी घटना भी बड़ा रूप ले सकती है, जिसके लिए तैयारी बहुत जरूरी है। ऐसी स्थिति के दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी एवं कर्मचारी दंगा विरोधी उपकरणों से लैस रहेंगे, ताकि यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द एवं शांति को प्रभावित करने का प्रयास करता है, तो पुलिस की सतर्कता के दृष्टिगत उसके प्रयास विफल हो सकें तथा स्थिति सामान्य बनी रहे। 

इस दौरान पुलिस बल को विभिन्न दंगा रोधी उपकरणों की जानकारी दी गई तथा ड्रिल का अभ्यास करने से पूर्व पुलिस द्वारा स्वयं उपकरणों का डेमो दिया गया तथा ड्रिल में उपस्थित पुलिस बल को आपातकालीन स्थिति में आग पर नियंत्रण करने तथा स्वयं की सुरक्षा करने के तरीके भी बताए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ सभी राजपत्रित अधिकारीगण, थाना प्रभारीगण व उनके हमराहीगण तथा अन्य पुलिस कर्मियों ने दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ अभ्यास किया।

अन्य प्रमुख खबरें