अन्नपूर्णा भवन बना शोपीस, राशन डीलर घर से बांट रहा राशन

खबर सार :-
अन्नपूर्णा भवन का निर्माण पूरा होने के बावजूद राशन डीलर के घर से राशन बांटा जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि ऐसी व्यवस्था इसलिए की गई थी ताकि उन्हें गुणवत्तापूर्ण, विवाद रहित, पारदर्शी राशन वितरण का लाभ मिल सके लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

खबर विस्तार : -

सुल्तानपुरः जिले के विकास खंड कुड़वार के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा मिठनेपुर में फरवरी माह में खंड विकास अधिकारी नीलिमा गुप्ता द्वारा अन्नपूर्णा भवन (उचित दर विक्रेता भवन) का उद्घाटन किया गया था। भवन निर्माण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य आपूर्ति व्यवस्था, राशन वितरण प्रक्रिया को व्यवस्थित एवं पारदर्शी बनाना तथा लाभार्थियों को समय से राशन मिलना सुनिश्चित करना था।

लेकिन अन्नपूर्णा भवन का निर्माण पूरा होने के बावजूद राशन डीलर के घर से राशन वितरण की स्थिति इस योजना के उद्देश्य को विफल कर रही है और सरकार की नीतियों की धज्जियां उड़ा रही है। खंड विकास अधिकारी द्वारा अन्नपूर्णा भवन के उद्घाटन के समय अन्नपूर्णा भवन के सुचारू संचालन हेतु राशन डीलर को चाबियां भी सौंपी गईं और यह भी निर्देश दिया गया कि प्रतिमाह राशन वितरण का कार्य अन्नपूर्णा भवन में ही सुनिश्चित किया जाए, जिससे लाभार्थियों को एक ही छत के नीचे गुणवत्तापूर्ण, विवाद रहित, पारदर्शी राशन वितरण का लाभ मिल सके और संबंधित ग्राम सभा के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

.

सुल्तानपुर: सुल्तानपुर जिले के विकास खंड कुड़वार के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा मिठनेपुर में फरवरी माह में खंड विकास अधिकारी नीलिमा गुप्ता द्वारा अन्नपूर्णा भवन (उचित दर विक्रेता भवन) का उद्घाटन किया गया था। भवन निर्माण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य आपूर्ति व्यवस्था, राशन वितरण प्रक्रिया को व्यवस्थित एवं पारदर्शी बनाना तथा लाभार्थियों को समय से राशन मिलना सुनिश्चित करना था।

लेकिन अन्नपूर्णा भवन का निर्माण पूरा होने के बावजूद राशन डीलर के घर से राशन वितरण की स्थिति इस योजना के उद्देश्य को विफल कर रही है और सरकार की नीतियों की धज्जियां उड़ा रही है। खंड विकास अधिकारी द्वारा अन्नपूर्णा भवन के उद्घाटन के समय अन्नपूर्णा भवन के सुचारू संचालन हेतु राशन डीलर को चाबियां भी सौंपी गईं और यह भी निर्देश दिया गया कि प्रतिमाह राशन वितरण का कार्य अन्नपूर्णा भवन में ही सुनिश्चित किया जाए, जिससे लाभार्थियों को एक ही छत के नीचे गुणवत्तापूर्ण, विवाद रहित, पारदर्शी राशन वितरण का लाभ मिल सके और संबंधित ग्राम सभा के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

लेकिन राशन डीलर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक और लाखों की लागत से बने अन्नपूर्णा भवन में राशन रखकर वितरण करने से खुश नहीं है। ग्राम प्रधान से बात करने पर उन्होंने बताया कि मैंने कई बार राशन विक्रेता आशा देवी को अवगत कराया और यह भी कहा कि भवन के अंदर ही राशन का वितरण किया जाए, लेकिन राशन विक्रेता द्वारा कोई ठोस कारण या कोई समस्या नहीं बताई गई और न ही मेरी बातों को समझा, जिसके संबंध में खंड विकास अधिकारी के माध्यम से जिला पूर्ति अधिकारी को शिकायती पत्र दिया गया है। खाद्य पूर्ति अधिकारी नन्हे सिंह से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि मई माह का राशन अन्नपूर्णा भवन में ही वितरित किया जाएगा।

लेकिन आज दिनांक 16 मई 2025 तक न तो राशन भवन में आया और न ही राशन का वितरण किया जा रहा है। सूत्रों से यह भी पता चला है कि विक्रेता के घर पर ही राशन रखा हुआ था और वहीं से वितरण भी किया जा रहा है। अब देखना यह है कि शिकायत के बावजूद जिला पूर्ति अधिकारी इस पर संज्ञान लेते हैं या फिर राशन डीलर अपनी मनमानी के अनुसार अपने घर से ही राशन का वितरण करता रहेगा। और लाखों रुपए की लागत से बना अन्नपूर्णा भवन सिर्फ दिखावा बनकर रह जाएगा।

अन्य प्रमुख खबरें