सुल्तानपुर: सुल्तानपुर जनपद के लंभुआ में शनिवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के नेतृत्व में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसने क्षेत्र में पार्टी की संगठनात्मक शक्ति को एक बार फिर प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कौशल दुबे ‘केपी बाबा’ की भूमिका सबसे प्रमुख रही। वे न केवल एक प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं, बल्कि वार्ड नंबर 17 से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रबल दावेदार भी हैं।
कौशल दुबे ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपनी पूरी टीम और संसाधनों को झोंक दिया। उन्होंने दर्जनों वाहनों के माध्यम से अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल तक पहुँचाया, जिससे सभा स्थल पर भारी भीड़ देखने को मिली। उनकी इस सक्रियता ने यह संदेश दिया कि क्षेत्र में निषाद पार्टी का संगठन निरंतर मजबूत हो रहा है और समाज में पार्टी की पकड़ तेजी से बढ़ रही है।
सभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कौशल दुबे ने कहा कि निषाद पार्टी के नेतृत्व में आज पिछड़ा वर्ग और निषाद समाज पहले से कहीं अधिक संगठित, जागरूक और सशक्त हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि डॉ. संजय निषाद के अथक प्रयासों से समाज को न केवल राजनीतिक पहचान मिली है, बल्कि सामाजिक और आर्थिक उत्थान की दिशा में भी ठोस कदम उठाए गए हैं।
कौशल दुबे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सदैव समाज के अधिकारों और सम्मान की लड़ाई में अग्रणी रहे हैं। उनके नेतृत्व में निषाद समाज को जो एकता और आत्मविश्वास प्राप्त हुआ है, वह अभूतपूर्व है।
जयसिंहपुर क्षेत्र के सोनौरा बिझुरी निवासी कौशल दुबे ने इस अवसर पर आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी अपनी मंशा स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि वे पूरी ताकत और संगठनात्मक शक्ति के साथ मैदान में उतरेंगे और निषाद पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे।
कार्यक्रम में शामिल भारी जनसमूह ने पार्टी के प्रति अपने विश्वास और समर्थन को व्यक्त किया। समग्र रूप से यह आयोजन निषाद पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और क्षेत्र में उसके संगठनात्मक विस्तार का प्रतीक साबित हुआ। कौशल दुबे की सक्रियता और जनसंपर्क ने पार्टी को जमीनी स्तर पर नई ऊर्जा प्रदान की है।
अन्य प्रमुख खबरें
महिला कांग्रेस की बैठक: वोटर लिस्ट पर नजर रखने का आह्वान
Kupwara Encounter: कुपवाड़ा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
महिला ने दर्ज कराया शहर कोतवाल ओमकार सिंह के खिलाफ मुकदमा
धान खरीद के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बैठक कर की समीक्षा, दिए निर्देश
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन, श्रेष्ठ कार्यों को मिली सराहना
Jhansi News : नई झांसी विकसित होगी एक छोटे शहर की तरह,होंगी चौड़ी सड़क, स्कूल एवं पार्क
पारा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक, लाखों की चोरी, डीवीआर भी उड़ाया
Bihar Elections 2025: पूर्णिया में अमित शाह का शक्ति प्रदर्शन, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
वंदे मातरम् की गूंज से गूंजा पुलिस लाइन परिसर, एक स्वर में गाया राष्ट्रगीत
राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामूहिक गायन आयोजित
सूचना के अधिकार के नियमों का हो रहा उल्लंघनः एडवोकेट शैलेन्द्र कुमार
Azam Khan Meets Akhilesh Yadav : बेटे अब्दुल्लाह की फिक्र आजम को ले आई अखिलेश के पास?