सुलतानपुरः इसौली विधानसभा क्षेत्र के वलीपुर बाजार स्थित सिद्धपीठ बाबा जंगलीनाथ महादेव धाम परिसर में रविवार को भव्य फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रामचंद्र मिश्र ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के पुजारी जगदेवानंद गिरि ने की, जबकि उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डॉ. अवधेश त्रिपाठी, लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा, डॉ. एमपी सिंह एवं डॉ. सीताशरण त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया। फलाहार कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी एवं विधायक सीताराम वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश ने कहा, "जहाँ संघर्ष है, वहाँ विजय है।" उन्होंने कहा कि चुनौतियों पर विजय प्राप्त करके ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। पूर्व प्रत्याशी रामचंद्र मिश्र ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि एकता में ही शक्ति है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे को दोहराते हुए उन्होंने कहा, "अगर फूट डालोगे तो मिट जाओगे, अगर एक रहोगे तो सुरक्षित रहोगे।" इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. सीताशरण त्रिपाठी, आर.पी. मिश्र, आचार्य सूर्यभान पांडेय आदि अनेक वक्ताओं ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला मंत्री प्रदीप शुक्ला ने किया।
फलाहार कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह, कुड़वार प्रमुख योगेन्द्र प्रताप सिंह, लम्भुआ ब्लॉक प्रमुख कुँवर बहादुर सिंह, पूर्व प्रत्याशी ओमप्रकाश पांडे, डॉ. अनंत प्रसाद पांडे, समाज सेवी श्यामसुंदर सिंह लहुरी, मंडल अध्यक्ष जग प्रसाद वर्मा, विशाल जयसवाल, अवधेश शर्मा, संतोष सिंह, रामजतन यादव, मंडल महासचिव स्वामी नाथ पांडे, अमन वर्मा, रोहित अग्रहरि, लवकुश तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप पांडे आदि उपस्थित रहे।
मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि, राजधर शुक्ल, महावीर श्रीवास्तव, नंद लाल पाल, समाज सेवी धर्मेश मिश्र, राजेश दुबे निर्माण, राम कृपाल यादव, प्रधान जय प्रकाश मिश्र, प्रधान राजेश दुबे, वेद प्रकाश तिवारी, प्रधान हजारी लाल साहू, प्रधान अजय कुमार साहू, दिनेश जायसवाल, गया प्रसाद जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, धर्मवीर मिश्र, श्याम प्रगट तिवारी, राम बरन कोरी, धीरेंद्र शुक्ल, नरेंद्र अग्रहरि, डॉ. राम किशोर मिश्र, दया शंकर दुबे, राज कुमार पांडेय, राम सुरेश तिवारी, मुन्ना पांडेय, शिवम पाण्डेय, ज्ञान प्रकाश वर्मा, पप्पू गौड़ सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में सनातन धर्मावलंबी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला मंत्री प्रदीप शुक्ला ने किया।
अन्य प्रमुख खबरें
चौ. बल्लूराम गोदारा सात दिवसीय विशेष शिविर का समारोहपूर्वक समापन
पंडित आलोक कुमार चतुर्वेदी ने कहा- RSS से जिन्हे परहेज, उन्हें भारत में रहने का अधिकार नहीं
बाजार बंद के दौरान पुलिस के व्यवहार पर उठे सवाल, निष्पक्ष जांच की मांग
महिला सुरक्षा को लेकर सोनभद्र पुलिस का सराहनीय प्रयास, टीमों को मिला विशेष प्रशिक्षण
संपत्ति विवाद में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, घर में दफन किया शव
लखनऊ में ‘पुलिस मंथन–2025’ का आगाज़: आधुनिक पुलिसिंग और महिला सुरक्षा पर केंद्रित हुआ मंथन
मिशन शक्ति फेज–5.0: सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए चला जागरूकता अभियान
शॉर्ट फिल्म ‘लास्ट कॉल’ का हुआ विमोचन, पुलिस अधीक्षक ने दी इसके बारे में जानकारी
Lucknow: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन, यूनुस का फूंका पुतला
Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड.. 8वीं तक के स्कूल बंद, जानें अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम
Chhapra News: परिवार के लिए काल बनी अंगीठी...चार की मौत, तीन की हालत गंभीर
साहिबजादों की शहादत की याद में राजकीय चिकित्सालय में सेवा कार्यक्रम आयोजित
SIR खत्म होने के बाद 2.21 लाख मतदाताओं का नाम कटना तय
बढ़ती ठंड को देखत हुए जिलाधिकारी के निर्देश, 24 घंटे जलते रहे अलाव