खेत में लगी झटका मशीन से करंट लगने से वृद्ध की मौत

खबर सार :-
सुल्तानपुर में बकरी चराने गए एक वृद्ध की झटका मशीन से मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

खेत में लगी झटका मशीन से करंट लगने से वृद्ध की मौत
खबर विस्तार : -

सुल्तानपुर: बल्दीराय थाना क्षेत्र के सिंघनी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव निवासी (58) वर्षीय हरीराम उर्फ ​​सैलहा की खेत में लगी झटका मशीन के संपर्क में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हरीराम सुबह बकरी चराने निकले थे।

इस दौरान वह पास के खेत में पहुंचे, जहां अवधेश प्रताप सिंह ने अपने खेत की सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रिक झटका मशीन लगा रखी थी। मशीन में तेज करंट दौड़ रहा था, जिससे हरीराम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 व स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है, वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

अन्य प्रमुख खबरें