बूथ हटाने के प्रस्ताव पर भड़के ग्रामीण, समाधान दिवस में सौंपा शिकायती पत्र

खबर सार :-
प्रस्तावित बूथ परिवर्तन को लेकर ग्रामीणों ने रोष जताते हुए समाधान दिवस के मौके पर एक शिकायती पत्र सौंपा है । उनका कहना है कि  पूर्व निर्धारित मतदान बूथ यथावत रखा जाए, बूथ बदलने से ग्रामीणों को परेशानी होगी।

बूथ हटाने के प्रस्ताव पर भड़के ग्रामीण, समाधान दिवस में सौंपा शिकायती पत्र
खबर विस्तार : -

सुल्तानपुरः बल्दीराय तहसील क्षेत्र के ग्राम सोनवरसा (श्याम नगर) और अतौला (सोनवरसा) में प्रस्तावित बूथ परिवर्तन को लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। सोमवार को विकासखंड धनपतगंज अंतर्गत तहसील बल्दीराय में आयोजित समाधान दिवस के दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से शिकायती पत्र सौंपकर पूर्व निर्धारित मतदान बूथ यथावत रखने की मांग की।

नाम काटने से बढ़ेगी परेशानी

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत सोनवरसा में वर्षों से दो बूथ सोनवरसा (श्याम नगर) और अतौला (सोनवरसा) पर मतदाता बिना किसी परेशानी के मतदान करते आ रहे हैं। दोनों बूथों पर मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर है और श्याम नगर में स्थित 209 नंबर बूथ मतदाताओं के लिए सुविधाजनक दूरी पर है। यदि 209 बूथ से मतदाताओं का नाम काटा गया या बूथ बदला गया, तो लोगों को मतदान के लिए दूर जाना पड़ेगा, जिससे असुविधा बढ़ेगी।

ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ राजनीतिक लोग और सत्ताधारी नेताओं से जुड़े व्यक्ति जबरन बूथ हटवाने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि मौजूदा व्यवस्था में किसी प्रकार की समस्या नहीं है। मतदाताओं के घरों से मतदान केंद्र की दूरी नजदीक होने के कारण अब तक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से होता रहा है।

शिकायती पत्र में आशीष, दुर्गेश, अमित, हरिश्चंद्र, राम नरेश, शैलेन्द्र, अनिल, घनश्याम, प्रदीप, सरोज कुमारी, संजय सिंह, अजय विक्रम सिंह, रवि कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर प्रशासन से मांग की है कि ग्राम पंचायत में बूथ पूर्व की भांति ही बनाए रखा जाए, ताकि मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी न हो। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे आगे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

अन्य प्रमुख खबरें