रुदावल थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा गांव में छत की तख्ती हटाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

Summary : पीड़ित ऋषिराम गुर्जर ने बताया कि उसका परिवार घर के बरामदे में सो रहा था। देर रात चोर कमरे की छत से तख्त हटाकर घर में घुसे और गोदरेज की अलमारी व ट्रंक का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात व कुछ नकदी चोरी कर ले गए।

भारतपुरः भरतपुर जिले के रुदावल क्षेत्र के सिंघाड़ा गांव में बीती रात अज्ञात चोर छत से पत्थर हटाकर ऋषिराम गुर्जर के घर में घुसे और करीब 6 लाख रुपए के जेवरात व नकदी चोरी कर फरार हो गए।

बरामदे में सो रहा था परिवार

पीड़ित ऋषिराम गुर्जर ने बताया कि उसका परिवार घर के बरामदे में सो रहा था। देर रात चोर कमरे की छत से तख्त हटाकर घर में घुसे और गोदरेज की अलमारी व ट्रंक का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात व कुछ नकदी चोरी कर ले गए।

6 लाख रुपए के जेवर और नकदी चोरी

ट्रंक व गोदरेज की अलमारी से करीब 6 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व 5 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि चोरी की वारदात के समय घर के बरामदे में सो रहे परिवार के सदस्य सोमवार सुबह उठे तो कमरे का सामान बिखरा देखकर उनके होश उड़ गए। रुदावल एसएचओ बाल कृष्ण ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

अन्य प्रमुख खबरें